किसान डायल 112 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों की खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रदेश में डायल 112 सेवा को जोड़ने के निर्देश दिए गये है। इस किसान हेल्पलाइन सेवा के शुरू होने से छत्तीसगढ़ में किसान अपनी समस्याओं के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल करके धान बेचने सहित अन्य कृषि कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इस सेवा के लागु होने के पश्च्यात किसानों द्वारा की गई शिकायतों के समाधान की मुख्य सचिव द्वारा हर सप्ताह समीक्षा करेंगे ।
इसे भी देखें : गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ पंजीयन फार्म 2020-21
डायल 112 नंबर से होगा किसानों की इन समस्याओं का समाधान
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए शुरू की गई डायल 112 सेवा से किसानों की समस्यों के त्वरित समाधान में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा डायल 112 में किसानों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण तुरंत करने के निर्देश कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिए है। इस सेवा के जरिये किसान जिन-जिन समस्याओं के समाधान के लिए अपनी शिकायत दर्ज कर मदद प्राप्त कर सकेंगे वो निम्नलखित रूप से है।
- किसान धान बेचने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
- प्रदेश में किसानों के पंजीयन रकबे की एंट्री, रकबे की कमी या गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटी के लिए और
- किसान कृषि कार्य के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए कॉल कर सकेंगे ।
Web Title: dial 112 in chhattisgarh will now quick solve the problems of farmers