नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जल्द ही सातवीं किस्त करोड़ों किसानों के बैंक खातों में इसी महीने आने वाली है। यदि आप भी पीएम किसान स्कीम से जुड़े हुए हो और 2000 रुपये की सातवीं किस्त का इंतज़ार कर रहे है, तो हो सकता है की इस खबर से आपको झटका लगे पर यह बिलकुल सही है की इस बार तकरीबन 2 करोड़ 38 लाख किसानों को इस योजना की अगली किस्त केंद्र सरकार द्वारा नही दी जायेगी।
पीएम किसान की अगली किस्त नही मिलेगी, ये है कारण
जी हाँ पीएम किसान पोर्टल से इस बार 2 करोड़ से अधिक किसानों को लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया गया है। सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम का मुख्य कारण है की बहुत से लोगों ने अपनी गलत जानकारी देकर योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और इस स्कीम का लाभ उठा रहे थे। जो की योजना के लिए जारी की गई पात्रता को पूरा नही करते है। जिसके चलते सरकार ने फर्जी किसानों पर लगाम लगाने और पात्र किसानों को ही योजना का लाभ देने के लिए यह कदम उठाया है।
PM-Kisan Yojana से जुड़े फर्जी किसानों से होगी किस्तों की रिकवरी
जानकारी के लिए आपको बता दे की जिन लोगों ने अपनी गलत जानकारी देकर पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया था और इस योजना का लाभ उठा रहे थे, अब सरकार द्वारा ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है। ऐसे लोगों की जानकारी लेने के बाद सरकार इन लोगों से योजना के तहत मिले दो-दो हजार रूपये की राशि वापिस ले रही है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक फर्जी किसानों के सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एमपी से सामने आ रहे है। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा जारी फर्जी किसानों से रिकवरी के आदेश के बाद बहुत से अपात्र किसानों ने अपना नाम योजना से हटा लिया है, तो वही विभाग द्वारा भी गलत इनफार्मेशन के चलते लाखों किसानों को पोर्टल से हटा दिया है।
लाभार्थी किसानों की संख्या किस्त-दर-किस्त घटती जा रही है
पीएम किसान पोर्टल पर जारी आकड़ों के मुताबिक़ PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । आज 12 दिसंबर 2020 को प्रदर्शित डाटा के मुताबिक़ योजना के तहत अब तक जारी सभी 6 किस्तों में 2000 हजार रूपये की राशि पाने वाले किसानों की संख्या निम्नलिखित रूप से है:-
- पहली किस्त 10.57 करोड़ किसानों को मिली
- दूसरी किस्त 9.99 करोड़,
- तीसरी किस्त 9.07 करोड़,
- चौथी किस्त 7.86 करोड़
- पांचवीं किस्त 6.58 करोड़ किसानों तक पहुंची, जबकि
- छठी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या अभी तक केवल 3.85 करोड़ ही है।
ऐसे में अब देखना यह है की सातवीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या कितनी होगी।
इसे भी देखें: जाने ! पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त कब तक आएगी ?
Web Title : The next installment of 2 crore 38 lakh farmers of PM Kisan Yojana will not come in the bank account, this is the big reason