PM Kisan 11th installment: पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त इस तारीख को होगी जारी, 31 मई तक करवा लें अपना ई-केवाईसी

0
PM Kisan 11th Installment is releasing on 31st May 2022
Advertisement

पीएम किसान 11 किस्त कब आएगी 2022?

PM Kisan 11th installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 12 करोड़ किसान लम्बे समय से 2 हजार रुपए की 11वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे है । किसानों का इंतजार आने वाली 31 तारीख को खत्म हो जाएगा। जी हाँ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में मध्यप्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में पीएम किसान 11वीं किस्त को लेकर मिडिया में चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राशि जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।

कृषि मंत्री द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2022 को किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान 11वीं किश्त की राशि ट्रांसफर करने जा रहे है। पीएम किसान की 11 वीं किश्त से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए सरकारी योजना फॉर्म की यह पोस्ट जरुर पढ़े ।

पीएम किसान 11वीं किस्त : 31 मई को 2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर होगी

Pm Kisan 11 Kist Kab Aayegi 2022 :- पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 2-2 हजार रुपए की 3 समान किस्तों में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है । इस योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में की गई थी। योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक योजना की 10 किस्तें जारी की जा चुकी है । जल्द ही अब योजना की 11वीं किश्त की रकम जारी होने वाली है ।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर पिछले दिनों मध्यप्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से जुड़े थे, जिसमें ग्याहरवीं क़िस्त को लेकर जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त मंगलवार 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री जारी करेंगे।

Advertisement

इसे भी जाने : FTO is Generated का मतलब क्या है ? PM Kisan Yojana

अब बिना ई-केवाईसी के नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर तकरीबन सभी राज्यों से बीते सालों में फर्जीवाड़े की अनेकों ख़बरें सामने आई थी। सरकार द्वारा योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अनेक बदलाव किये जा चुके है । इसी के बदलावों के तहत सरकार ने अब पीएम किसान स्कीम का लाभ किसानों के लिए eKYC करवाना अनिवार्य कर दिया है। अब योजना का लाभ उन्ही किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है।

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें

किसान दो तरीकों से अपना पीएम किसान ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवा सकते हैं।

पहला तरीका:- किसान पीएम किसान निधि के ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर स्वयं अपने मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। यदि किसान अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर से ई-केवाईसी कराते हैं तो यह सुविधा उनके लिए फ्री है। यानी इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई चार्ज नही देना।

ऐसे करें पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा:-

  • सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर फार्मर कार्नर में eKYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सर्च पर क्लिक करे।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जो की आधार नंबर से लिंक्ड है।
  • आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • उसे सम्बंधित स्थान पर दर्ज करे।
  • अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

दूसरा तरीका :- किसान नागरिक सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी करा सकते हैं। अगर किसान ई-केवाईसी CSC से कराते हैं तो उन्हें इसके लिए निर्धारित फीस देनी होगी।

पीएम किसान योजना की e-KYC कराने की अंतिम तारीख है 31 मई

केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए e-KYC कराने की डेडलाइन को बढ़ाया गया है। पहले e-KYC की डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर पहले 22 मई किया गया और फिर 31 मई 2022 कर दिया गया है । अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ अभी तक तकरीबन 80 फीसदी किसानों ने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है। यदि आप भी एक किसान है और आपने अभी तक अपना पीएम किसान ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो जल्द इसे पूरा करवा लें, वरना आप पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त पाने से वंचित रह सकते है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here