IAF Rally Bharti 2020: राजस्थान, हरियाणा व बिहार राज्यों में वायु सेना रैली भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

0
vayu sena bharti 2020
Advertisement

Bhartiya Vayu Sena Bharti (IAF Rally) 2020: राजस्थान, हरियाणा व बिहार राज्यों में भारतीय वायु सेना (एअरफोर्स) रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया (Air force bharti 2020 Apply Online application Form) आज 27 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है जो कल 28 सितंबर 2020 शाम के 5 बजे तक रहेगी। इन तीनों राज्यों के सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल 28 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर सकते हैं।

ये भी देखें :यूपी पुलिस में दरोगा के 9534 पदों पर निकली बम्पर भर्तियाँ

Highlights of Vayu Sena bharti Rally (IAF Recruitment 2020)

विभागभारतीय वायु सेना IAF
पदनामएयरमैन ग्रुप एक्स Group ‘X’ trades [except Education Instructor]
आवेदन दिनाकं27/09/2020 से 28/09/2020 शाम 5 बजे तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रतियोगी परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटairmenselection.cdac.in
आधिकारिक नोटिफिकेशननोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय वायु सेना रैली भर्ती 2020 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय वायु सेना द्वारा इस रैली भर्ती के जरिए विभिन्न कैंटोंमेंट एरिया में Group ‘X’ trades के रिक्त पदों को भरा जाएगा। यदि आप भी वायु सेना में इस सरकारी नौकरी के लिए अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना चाह्तेहाई तो उसकी विस्तृत जानकारी आपको यहाँ इस आर्टिकल में प्रदान की जा रही है . आइये जाने IAF Rally Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारें में

  • सेना भर्ती रैली में भाग लेने के इन्छुक अभियार्थीयों को सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा .
  • उसके बाद आप अपने राज्य राजस्थान , हरियाणा और बिहार से सम्बन्धित इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखें, Download Advertisement Here
  • अब आपको इस विज्ञप्ति को धयान पूर्वक पढ़ कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर ले , यदि आप इस भर्ती रेली के लिए अपनी योग्यता रखते है तो आप इसके लिए आपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है .
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 28 सितंबर की शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे।
  • भारतीय वायुसेना 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच भर्ती रैली आयोजित करेगी।
  • आप अपना आवेदन फॉर्म airmenselection.cdac.in/CASB पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है .

रैली का आयोजन का पता और तारीख

आयोजन की तारीख भारतीय वायु सेना रैली भर्ती का योजन 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा
राजस्थानKendriya Vidyalaya 2,Air Force Jodhpur, (Rajasthan)
हरियाणा 1 Airmen Selection Centre, Ambala Cantonment (Haryana)
बिहार 10 Airmen Selection Centre, Air Force Station Bihta, Patna (Bihar)

आयु सीमा:Vayu Sena Bharti Group ‘X’

इस भर्ती रैली में भाग लेने के इन्छुक उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ होना चाहिए ।

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता वायु सेना रैली भर्ती Group ‘X’ 2020

आवेदक का मैथ्स, फिजिक्स व इंग्लिश के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। उम्मीदवार कक्षा 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास हुआ हो ।

चयन प्रक्रिया क्या रहेगी

Rojgar samachar : भर्ती रैली के दौरान शॉर्टलिस्ट किये उम्मीदवारों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षार्थी के 12वीं या डिप्लोमा कोर्स के मार्क्स के आधार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।

Vayu Sena Bharti IAF Rally Group X 2020 Online Registration Dates

Date of Online Registration (Start)27 Sep 2020 11:00 AM
Last Date for Submission of Application Form28 Sep 2020 05:00 PM
NotificationIAF Jodhpur Group X Rally Notification
Apply OnlineIAF Group X Apply Here Online Registration Form

Web Title : Form Apply Bhartiya Vayu Sena Bharti Rally for Group ‘X’ in Rajasthan Haryana or Bihar

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here