[आवेदन करें] उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 फॉर्म

1
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand
Advertisement

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand Eligibility Application Form and Last Date in Hindi | उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना (स्कीम) 2020

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में बताएँगे जिसका नाम ” उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना “ है, की शुरुआत वर्ष 2016 -17 में की गई थी।  इस योजना के अंतर्गत BPL परिवारों की लड़कियों को लाभ प्रदान किया जाता है ।

UK (Uttarakhand) Gaura Devi Kanya Dhan Yojana क्या है ?

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है । इस योजना के अंतर्गत राज्य में स्थित केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूलों में कक्षा 12 में पढ़ने वाली गरीब (BPL ) परिवारों की लड़कियों को सरकार द्वारा 50,000 रु. सहयोग राशि के रूप में दिए जाते है । Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का लाभ परिवार कि अधिकतम 2 लड़कियां उठा सकती है .

गौरा देवी कन्या योजना के उद्देश्य (Objectives) :

उत्तराखंड राज्य में आज भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिनकी लड़कियाँ अपनी इच्छानुसार शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है और छोटी उम्र में शादी कर दी जाती है।   इसलिए सरकार ने लड़कियों की इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ही Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand कि शुरुआत की गई ।

Advertisement

इस स्कीम के अन्य उद्देश्य निम्नलिखित है…

  1. समाज में लड़कियों के शिक्षा स्तर को बढ़ावा देना ।
  2. दिनों – दिन बढ़ रही Sex Ratio की समस्या को खत्म करना ।
  3. शिक्षा के प्रति लगाव रखने वाली बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना ताकि आगे चलकर वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके ।
  4. कन्या भ्रूण हत्या (Female Foeticide) जैसी घिनोनी हरकतों को जड़ से खत्म करना ।
  5. लड़कियों की साक्षरता दर को बढ़ावा देना तथा अभिवावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ।

उत्तराखंड योजना के क्या – क्या मुख्य लाभ है ?

  1. योजना के कारण लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा ।
  2. Female Foeticide में कमी आएगी ।
  3. लड़कियाँ अपने भविष्य के प्रति जागरूक होगी ।
  4. तथा बालिकाओं में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा ( Competition) की भावना उत्पन्न होगी ।
  5. योजना के अंतर्गत लड़कियों को 50000 हज़ार रु. की वित्तीय सहायता दी जाती है ।

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता :

  1. छात्रा सिर्फ ओर सिर्फ UK (उत्तराखंड ) की स्थाई निवासी होनी चाहिए ।
  2. बालिका का नाम BPL Card ( Below Poverty Line ) में अवश्य ही होना चाहिए ।
  3. छात्रा की 12th Class में पढाई के दौरान इसके लिए आवेदन कर सकती है ।
  4. बालिका अविवाहित की स्थिति में होनी चाहिए ।
  5. योजना में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए आय की न्यूनतम सीमा (Limit) निर्धारित की गई है जो निम्न है ।

(1) ग्रामीण क्षेत्रों के BPL परिवार के लिए :  15,976 ( न्यूनतम )

(2) शहरी क्षेत्रों के BPL परिवार के लिए :    21,206    (न्यूनतम )

  आवेदन करने के लिए Required documents :

  • छात्रा का Aadhar Card अवश्य है ।
  • जन्म प्रमाण पत्र । (Birth Certificate)
  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र ।
  • Certified आय (Income) प्रमाण पत्र । ( 6 माह से अधिक पुराना ना हो )
  •  जाति प्रमाण पत्र । (Caste Certificate)
  • लड़की का बोनाफाइड प्रमाण पत्र ।
  • BPL Card ।

गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन (Apply) कैसे करना है ?

योजना के तहत आप मुख्य 2 तरीकों से एप्लीकेशन form भर सकते है . पहला तरीका : विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से और दुसरा तरीका में इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand Eligibility Application Form and Last Date
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand Eligibility Application Form and Last Date

ऑनलाइन form आवेदन करने का तरीका..

इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की  (Official Website) अधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/ पर  जाना होगा । इस Website पर जाने के बाद आपको गौरा देवी कन्या धन योजना  का नाम दिखाई देगा जिस पर Click ना का Form खुल जायेगा । तथा इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही ढंग से भरना है और Submit बटन पर क्लीक कर देना है  ।

और यह भी ध्यान रखें की हर वर्ष इस योजना का फॉर्म खुलता है और जिसकी अंतिम तिथि (Date) 30 Sep. होती है ।

Download Form of Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand

Download Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Form

योजना form यहाँ से प्राप्त करें

सहायता के लिए संपर्क विवरण और विभाग हेल्पलाइन

यदि आप इस सरकारी स्कीम से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी या सहायता प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे दिए  विभाग के कार्यालय में फोन कॉल या ईमेल के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं। यहां हम आपको कार्यालय का पता, विभाग फोन नंबर और आधिकारिक ईमेल id प्रदान कर रहे हैं।

नोडल अधिकारी आईटी सेल-सोशल कल्याण और जनजातीय कल्याण विभाग-
  • कार्यालय का पता: भगत सिंह कॉलोनी, एमडीडीए, ढ़ालनवाला देहरादून -248001, उत्तराखंड
  • कार्यालय फोन / फैक्स: 2669764 (एसटीडी कोड: 0135)
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: [email protected] या [email protected]

योजना से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Q. गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है ?
Ans . उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016 -17 में शुरू की गई एक गवर्मेंट स्कीम है जिसमे राज्य की बारवीं क्लास पास लड़कियों को 50,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है ।

Q.गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans . आप योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है .

Q. योजना में form भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
Ans . इस योजना में आप प्रति वर्ष 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते है .

Q. इस योजना की विस्तृत जानकारी कैसे मिलेगी?
Ans . गौरा देवी कन्या धन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज पर जा सकते हैं:
http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Q. योजना में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?
Ans . यदि आप गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते है .

Click to access Application_form_GDKDY_Swd.pdf

ये भी जाने :

धन्यवाद दोस्तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए और Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand के बारे में ओर अधिक जानने के लिए हमे Comment Box में कमेंट करें ।

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here