pmjdy: देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने 2014 में जनधन खाता योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मकसद उन सभी लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था । लेकिन आज हम बात करने वाले है इस जनधन खातों में सरकार द्वारा फ्री में 3 महीने तक भेजी जाने वाली 500 रूपये की किस्तों के बारे में..
जी हां देश में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Prime Minister Garib Kalyan Yojna) का ऐलान किया था । जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की गई थी ।
Table of Contents
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों इत्यादि की आर्थिक मदद की जा रही है। ताकि लोग 21 दिन के इस लॉकडाउन का सही से पालन करें और अपने लिए राशन-पानी की व्यवस्था कर सके, सरकार चाहती है की कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में भूखा न रहे ।
सरकार गरीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने डालेगी 500 रुपये
मोदी सरकार द्वारा देश की 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को अगले तीन महीनों तक 500-500 रुपये प्रति महीने देने की घोषणा की गई थी । सरकार द्वारा इस योजना के तहत अगले तीन महीनों में कुल 1500 रूपये का आर्थिक नगद लाभ जिया जाएगा।
भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA) ने 2 अप्रैल को प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत महिलाओं के बैंक खातों में प्रति माह 500 रुपये जमा करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद योजना की पहली किश्त सरकार द्वारा आज 03 अप्रैल 2020, वार शुक्रवार को जारी कर दी गई है । सभी जन धनखातों में यह राशि 5 चरणों में भेजी जायेगी , जो 03 तारीख से लेकर 09 तारीख तक चलेगा ।
Indian Banks’ Association (IBA) on April 2 directed banks to start depositing Rs 500 per month in the accounts held by women under the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY).
क्यों भेजे जा रहे है 500 रूपये
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा जन–धन महिला खाताधारको को अगले तीन महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जायेंगे, जिससे उन्हें आवश्यक आपूर्ति या खाद्य सामग्री को खरीदने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
आइये जानते है की सरकार द्वारा आपके जनधन बैंक खाते में 500 रूपये की राशि किस तारीख को भेजी जायेगी?
नियमों के मुताबिक जनधन खाते में पैसा पहुंचने की तारीख
नीचे वर्णित तारीखों के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना की सभी पात्र महिलायें अपने जनधन बैंक खाता पासबुक में अपनी खाता संख्या के अंतिम (लास्ट) अंक (अक्षर ) का मिलान कर लें । उसके बाद सारणी में दी गई तारीख के अनुसार अपनी बैंक शाखा / नजदीकी ATM / बैंक मित्र / ग्राहक सेवा केंद्र से इस धनराशि को निकाल सकते है ।
Pradhan Mantri Jan Dhan Khate Me Bheji 500 Rupye ki Pahali Kist
कब आयेंगे जनधन के 500 रूपये ? आपको कब मिलेगी किस्त जाने .. इन तारीखों को आयेंगे आपके पैसे .
क्रम संख्या | प्रधानमंत्री जनधन योजना की लाभार्थी महिला जिनके बैंक खाता संख्या के अंतिम अंक निम्न है | ग्राहक द्वारा 500 रूपये की धनराशि प्राप्त करने की निर्धारित तिथि |
1. | 0 अथवा 1 | 03/04/2020 |
2. | 2 अथवा 3 | 04/04/2020 |
3. | 4 अथवा 5 | 07/04/2020 |
4. | 6 अथवा 7 | 08/04/2020 |
5. | 8 अथवा 9 | 09/04/2020 |
जरुरी सूचना : बैंक से पैसे निकालने के लिए जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है , जिससे की सभी ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान की जा सके और महामारी के संक्रमण के खतरे से भी बचा जा सके। आप सभी से अनुरोध है की किसी भी बैंक शाखा में अनावश्यक भीड़ करने से बचे और बहुत ज्यादा जरूरत हो तो ही जाए।
इसे भी पढ़े: किसानों के बैंक खातों में भेजे गए 2-2 हजार रुपये – PM Kisan Scheme 2020
जानिए लॉकडाउन में बैंक से कैसे प्राप्त करें भुगतान
यदि आप बैंक से पैसे निकालने की सोच रहे है तो जरा ठहरिये.. आपको पता है ना की इस समय देश में 21 दिन का lockdown चल रहा है जो 25 मार्च को शुरू हुआ था और 14 अप्रैल तक चलेगा . ऐसे में बैंक से पैसे निकालने या जमा करवाने की सोच रहे है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. आइये जाने की क्या है वो जरुरी दिशा-निर्देश जिनका आपको पालन करना चाहिए…
- बैंकों में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
- बैंककर्मियों से निर्धारित दूरी बनाएं रखें।
- मास्क अनिवार्य रूप से पहन के जाएं।
- बैंकों में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, हाथों को अच्छी तरह से सेनेटाइज्ड करने के बाद ही बैंकों में प्रवेश करें।
- अनावश्यक रूप से बैंक में किसी वस्तु को ना छुए.
- बहुत ही जरुरी हो तो ही बैंक जाएं वरना घर पर ही रहें .
योजना से सम्बन्धित आपके द्वारा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल-जवाब
महिलाओं के प्रधानमंत्री जन-धन खातों में शुक्रवार 03 अप्रैल को जमा होगी 500 रुपये की पहली किस्त.
प्रधानमंत्री जन-धन खातों में मई और जून के प्रथम हफ्ते में जमा होगी 500 रुपये की दूसरी और तीसरी किस्त .
किस्त की राशि 3 से 9 अप्रैल तक भेजी जायेगी , इसलिए जिनके खाते में अभी तक 500 रूपये नही आये है वो 9 तारीख तक इंतजार करें .
जानकारी के मुताबिक़ कुल 20 करोड़ जनधन खाता धारकों के अकाउंट में कल से जमा होगा पैसा, अकाउंट नंबर के आधार पर आएगी बारी
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक महिलाओं के जनधन खाते में 3 महीने तक हर महीने 500 रुपये की राशि (कुल 1500 रुपये )प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डाली जाएगी.
Web title: Govt to Transfer 1st Installment of RS 500 Under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana to 20 Crore Women Story Read in Hindi.
[…] 500 रूपये की पहली किश्त आज हुई जारी- जनधन … […]
Sar mujhe paise nahin mila hai
Sir mujhe paisa nahi mila hai
[…] […]
[…] इसे भी पढ़े: सरकार दे रही है जन धन खातों में 1500 रूपये… […]
Money has not yet come to our account. My account number..34260682186.State Bank of India
Money has not yet arrived in our account
मोदी जी हमें पैसा नहीं मिला है कृपया हमें पैसा दो
सर मुझे पैसा नहीं मिला है
Sir my mother’s A/C of jan jhan youjna in union bank (MP) we have not received 500 till now.last two digits of A/N- 29
Please proceed.
[…] अनेक सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान, जनधन या उज्ज्वला एलपीजी योजना का इस्तेमाल […]
Sir my mother have an account in jandhan yojna in bank of baroda but don’t got 500 rupees what I do?
KSir kya ladies ke khate me hi bhaja ja rah h aam admi ke nahi jin ka Jan dhan account h sir kirpya bata ye
क्या इस पैसे को निकालना जरूरी है जैसा कि उज्जवला योजना में है निकाल कर गैस भरवाना है?
अगर आपको जरूरत है तो ही निकाले , वरना कोई जरुरी नही .
Sir kya ladies ke khate me hi bhaja ja rah h aam admi ke nahi jin ka Jan dhan account h sir kirpya bata ye
सर मेरा और मेरी माँ ओर मेरी पत्नी खाता जन धन योजना का जो की पंजाब बैक मे ह अभी इन के खाते मे पैसे नही आऐ ह मुझे पैसे कुछ जरुरत सर
Free money
Sir mera account jandhan m ni khula tha badoda bank m mera account h but usm payment kuch ni h or m kisan fmly s belong krti hu or muje peso ki jrurt h to usk lie muje kya krna pdega
यह राशि जनधन योजना के खातों में ही भेजी जा रही है ,और Bank of Baroda में भी जनधन खाते खोले गये थे .
Garib family ke liye package mil Raha thanks government