Haryana e-Kharid Portal Farmer How To Registration / Login Online @ekharid.in

4
ekharid farmer registration
Advertisement

ई-खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण | ekharid farmer registration 2021 | Haryana e-Kharid Portal Farmer How To Registration / Login Online Process starts at ekharid.in, apply online & fill r20 ekhrid application form to avail benefits.

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा किसान e-kharid ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत की गई,इस पोर्टल पर राज्य के किसान “meri fasal mera byora e kharid” के तहत अपनी फसल के विवरण का ऑनलाइन पंजीयन (ekharid farmer registration) करवा सकते है

इस आर्टिकल में हम हम जानेगे की राज्य के किसान ईखरीद पोर्टल पर अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते है ?  ई-खरीद पोर्टल क्या है ? इसकी शुरुआत कब की गई थी ? तथा इस सरकारी पोर्टल के क्या फायदे है ?

ई-खरीद पोर्टल क्या है ? जाने 

What is e kharid? जानकारी के लिए आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने खाद्यान्न खरीद प्रक्रिया में सभी स्तरों पर पारदर्शिता (Transparency) लाने के लिए “ekharid.in” पोर्टल की शुरआत 2018 में की थी । इससे व्यापारियों को व्यापार करने में आसानी होगी और साथ ही किसानों को वास्तविक समय की जानकारी और समय पर भुगतान प्राप्त करने में मदद मिलेगी । Haryana State Agricultural Marketing Board and Food and Supply Department द्वारा “ ई खरिद ” पोर्टल सरकार की एक संयुक्त पहल है।

Advertisement

भावान्तर भरपाई योजना 2021

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana for Farmers | Online Registration 2020-2021 Process: आगामी सीजन 2020-21 में आलू व फूलगोभी के पंजीकरण सम्बंधी आवश्यक सूचना

Bhavantar Bharpai Yojana Hariyana

नोट: किसान अपनी फसल के तहत छेत्र ,खसरा नंबर ,किला नंबर,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि की जानकारी के साथ निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज पंजीकरण के लिए अपने साथ लेकर जाए,

  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड ,ड्राईविंग लाइंसेस,पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र -इनमे से कोई एक)
  • बैंक खाते की पासबुक की प्रथम पेज की फोटो कॉपी जिस पर किसान का नाम ,खाता सख्या और बैंक का विवरण छपा हो

हरियाणा आलू व फूलगोभी पंजीकरण की अवधि 10 अक्टूबर से 15 दिसम्बर 2020 तक

क्रं सख्या फसल का नाम बीजाई अवधि कटाई एवं बिक्री अवधि
1. आलू 10 अक्तूबर – 10 नवम्बर फरवरी – मार्च
2. प्याज 20 दिसम्बर – 31 जनवरी अप्रैल – मई
3. टमाटर 15 दिसम्बर – 31 जनवरी अप्रैल – 15 जून
4. फूलगोभी 15 नवम्बर – 15 दिसम्बर फरवरी – मार्च

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा पोर्टल

https://ekharid.in/Account/BBYLogin

ekharid Farmer Registration Documents List

 किसान पंजीकरण फार्म की जॉच सूची

ekharid Farmer Registration Documents List
ekharid Farmer Registration Documents List

eKharid मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

How to register in Haryana Ekharid ? : मेरी फसल मेरा ब्यौरा ई दिशा पोर्टल पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी उदहारण सहित यहाँ प्रदान की गई है ,आप नीचे दिये गये आसान स्टेप को फॉलो करके अपनी फसल का सम्पूर्ण ब्यौरा ekharid.in वेबसाइट पर जमा करवा दे और अपनी ekharid registration slip भी प्राप्त कर सकते है । 

Easy Guide on how to fill Online Haryana ekharid registration form for beginners has step-by-step in hindi.

  1. सबसे पहले आपको ekharid Haryana के ऑफिसियल पोर्टल पर जा कर इसमें login 2020 करना होगा , लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करे .
  2. यहाँ आपको चित्र में दिखाए अनुसार पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  3. आप इस पोर्टल पर रबी (Rabi – Kharif 2020) और खरीफ फसलों के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है.ekharid farmer registration
  4. आप Dairect ekharid open Farmer Registration लिंक के द्वारा भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इसके लिए यहाँ क्लिक करे.
  5. आपके सामने नई विंडो ओपन हो जाएगी जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है परन्तु उससे पहले यहाँ दी गई Farmer Registration Guidelines को अच्छे से जान ले .

    Farmer Registration Guidelines
    ekharid Farmer Registration Guidelines
  6. यहाँ दिये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म में दिये गये किसान विवरण और बैंक विवरण कॉलम को सही से भरे .
  7. इस प्रकार आप ई-खरीद ऑनलाइन पोर्टल पर अपना सफलतापूर्वक पंजीकरण करवा सकते है .तथा उसका print भी निकाल सकते है .

आप अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर निम्नलिखित आधार पर करवा सकते है

  • बीजाई, कटाई एवं बिक्री अवधि का विवरण/ समय तालिका:Details of seeding, harvesting and sale period time table
  • ऑन-लाईन पंजीकरण, सत्यापन एवं अपील का विवरण/ समय तालिका:Online registration verification and appeal details time table
  •  ekharid Fasal Payment Status:ekharid Fasal Payment Status

IMPORTANT LINKS:

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताये और Haryana ekharid Farmer Registration Portal से सम्बन्धित आप कोई सवाल पूछना चाहते तो हमसे पूछ सकते है सरकारी योजना इनफार्मेशन की टीम आपके हर प्रश्न का उत्तर डे कर आपकी मदद करेगी .धन्यवाद

Advertisement

4 COMMENTS

  1. please write site link , from we can check our registered bajara / kharif 2019 , passed quantle for sale in mandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here