[Form Apply] Vahali Dikri Yojana in Gujarat 2022 | व्हाली दीकरी योजना

76
Picture used for representational purpose only
Picture used for representational purpose only
Advertisement

Gujarat Government New Scheme Launch “Vahali Dikri Yojana 2022 :गुजरात सरकार के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने 2 जुलाई 2019 को राज्य विधानसभा में राज्य सरकार का वर्ष 2019-20 का वार्षिक पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राज्य की बेटियों के लिए “Vahli Dikri Yojana” की घोषणा की है । आइये जाने की क्या है ये नई Vahali Dikri योजना ?

Vahali Dikri Yojana

इस “व्हाली दीकरी योजना” के तहत गुजरात प्रदेश की गरीब परिवारों की बेटियाँ शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में वार्षिक 4000 रूपये लेकर 6000 रूपये तथा बेटी की उम्र 18 होने पर 1लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी ।

आइये जाने वैशाली डिक्री योजना (Vahali Dikri Yojna) का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria), नियम और शर्तें ( Terms & Conditions) रखी गई है । साथ ही जानेगे की किस प्रकार आप इस योजना में अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म पंजीकरण करवा सकते है ? फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ? व्हाली दीकरी स्कीम का लाभ लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट इत्यादि समस्त जानकारी आप सरकारी योजना इन्फो डॉट इन पर देख सकते है ।

Table of Contents

Advertisement

Gujarat Government New Vahli Dikri Scheme Launch Details:

Name of the scheme Vahali Dikri Yojana | व्हाली दीकरी योजना
Launched in गुजरात राज्य
Launched by उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल
Date of announcement 2 July, 2019
Date of implementation Launched On 2nd August 2019
Target beneficiaries गरीब परिवारों की बेटियाँ
Supervised by गुजरात सरकार
Total financial assistace 133 करोड़
Official Website

Scheme Fact Check For Gujarat :

Vahali Dikri Scheme Fact Check For Gujarat
Picture used for representational purpose only

Payable amount in the Vahali Dikri Yojna:

इस योजना के तहत गुजरात राज्य सरकार 2 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को प्राथमिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे की सारणी में दिया गया है.

परिवार की पहली और दूसरी बेटियों को निम्नलिखित तरीके से राशि दी जाएगी: –

When Will Assistance be Transferred Amount under Vahali Dikri Yojana
कक्षा 1 में नामांकन 4000 रूपये
कक्षा 9 वीं में नामांकन 6000 रूपये
18 वर्ष की होने पर 1,00,000

Gujarat Vahali Dikri Yojana Eligibility

 आवेदक Vahali Dikri Yojna के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए: –

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है ।
  • योजना का लाभ प्रथम 2 लडकियों को ही मिलेगा ।

Documents Required List for Vahali Dikri Scheme Gujarat

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • मुलनिवास प्रमाणपत्र / Domicile Certificate
  • जन्म प्रमाणपत्र / Birth Certificate
  • आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 2 लाख वार्षिक) / Income Certificate (Upto 2 Lakh Rs Annual)
  • माता-पिता का पहचान प्रमाणपत्र / Parents Identity Proof
  • बैंक खाता पासबुक / Bank Account Passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Photo

How to do a Apply for Gujarat Vahali Dikri Yojana

 जैसे ही Vahali Dikri Yojana के आवेदन / पंजीकरण फॉर्म जारी किये जायेंगे , हम इसे यहां अपडेट कर देंगे । Apply Here Online Registration Form for Vahali Dikri Yojana 2020

Benifits of Scheme:

गुजरात सरकार की इस व्हाली दीकरी योजना से समाज में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बाल-विवाह पर अंकुश लगाने , लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेगी साथ ही उच्च शिक्षा और लड़कियों की शादी के लिए पर्याप्त राशि भी प्रदान करेगी।

NEW Updates

Gujarat Govt to launch ‘Vahali Dikari Yojana’ 2nd August 2019 – a big stride towards ensuring bright and promising future for the daughters of the state.

व्हाली दिकरी योजना का 2 अगस्त 2019 को राजकोट से शुभारंभ कर दिया गया है । अब आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है ।

Gujarat Govt to launch 'Vahali Dikari Yojana' 2nd August 2019
Image Source @CMOGuj

प्रिय पाठको गुजरात सरकार की यह Vahali Dikri Yojana आपको कैसी लगी तथा इस योजना से सम्बन्धित आपके कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे हम आपके सवाल का जवाब आपको अवश्य प्रदान करेंगे । धन्यवाद

Advertisement

76 COMMENTS

    • जब आप अपनी बच्चियों को स्कूल में एड्मिसन करवा दोगे उसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकतेहै .

    • हाँ व्हाली दिकरी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 2 अगस्त 2019 से हो गई है .

  1. Meri ege 21 he me abhi unmered hu to kya ape muje ku6 help ki tor se koi pement me sathe de sakte hoo novembar me mere mrej hee is liye koi govarment sahay milpaye gii muje pliiiiz mere papa kii ham 3 ladki ya hee or bhai abhii 6ota he papa riksh calate hee pliiz help

    • नही अभी आप आवेदन नही कर सकते .जब आपकी दिकरी का स्कूल में एड्मिसन हो जायेगा उसके बाद आप आवेदन कर सकते है ..

    • अगर आप इस योजना के लिए दी गई पात्रता और शर्तों को पूरा करते हो तो आपको इसका लाभ जरुर मिलेगा ..धन्यवाद

  2. I have only 2 (girl)child.
    (1)Sneha-Birthdate-11-04-2010.
    (2)Meera-Birthdate-30-07-2014.
    ક્યા મૈં દોનો કે ફોર્મ ભર શક્તા હુ.
    bija badha document ready sir.

    • हाँ यदि आप इस योजना की सभी पत्रताओ को पूरा करते है तो इसमें आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है .

  3. Dear Sir,
    my brother’s dauhter her Age is 17 years old now.and Runnning in 18 years. She studies is 12 th standard.
    Plz. Get me feed back for Applied for this plan .

  4. ઓનલાઇન ફોમ ક્યારે મુકવાના છે વ્હાલિ દિકરી યોજનાણા

  5. Sir, I have two TWIN Daughters her Age 12 years.her studies is 7 th Standed
    Plz. Get me feed feedback I am Applied the online form.my Annual amount 144000 Rs.

    • श्रीमान अभी गुजरात सरकार द्वारा इसके सम्बन्ध में आधिकारिक घोषणा की गई है ,योजना से सम्बन्धित अन्य दिशानिर्देश और फॉर्म भरने के सम्बन्ध में जैसे ही कोई जानकारी आएगी उसे इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जाएगा .धन्यवाद

  6. Ritesh Panwar here.
    Aabhar Nayab Mukhyamantri Shri Nitinbhai Patel sir ne aa “Vahali Dikri Yojana” badal.
    Sir mare “Ek Dikri(Single Girl Child) chhe. Me NSV(Purush Nashbandi) karavel chhe. Dikri ni umar 16 years chhe. To ene badha aa laabh(Benefits) malshe?

  7. Aa yojna Kyarthi chalu thase ane Aa yojna nu form offline Kya Bharvu. Aa yojna nu form barvani last date Kayi che

    • पहली कक्षा में एडमिशन के से बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here