Gujarat Government New Scheme Launch “Vahali Dikri Yojana“ 2022 :गुजरात सरकार के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने 2 जुलाई 2019 को राज्य विधानसभा में राज्य सरकार का वर्ष 2019-20 का वार्षिक पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राज्य की बेटियों के लिए “Vahli Dikri Yojana” की घोषणा की है । आइये जाने की क्या है ये नई Vahali Dikri योजना ?
इस “व्हाली दीकरी योजना” के तहत गुजरात प्रदेश की गरीब परिवारों की बेटियाँ शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में वार्षिक 4000 रूपये लेकर 6000 रूपये तथा बेटी की उम्र 18 होने पर 1लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी ।
आइये जाने वैशाली डिक्री योजना (Vahali Dikri Yojna) का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria), नियम और शर्तें ( Terms & Conditions) रखी गई है । साथ ही जानेगे की किस प्रकार आप इस योजना में अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म पंजीकरण करवा सकते है ? फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ? व्हाली दीकरी स्कीम का लाभ लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट इत्यादि समस्त जानकारी आप सरकारी योजना इन्फो डॉट इन पर देख सकते है ।
Table of Contents
Gujarat Government New Vahli Dikri Scheme Launch Details:
Name of the scheme | Vahali Dikri Yojana | व्हाली दीकरी योजना |
Launched in | गुजरात राज्य |
Launched by | उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल |
Date of announcement | 2 July, 2019 |
Date of implementation | Launched On 2nd August 2019 |
Target beneficiaries | गरीब परिवारों की बेटियाँ |
Supervised by | गुजरात सरकार |
Total financial assistace | 133 करोड़ |
Official Website | — |
Scheme Fact Check For Gujarat :
Payable amount in the Vahali Dikri Yojna:
इस योजना के तहत गुजरात राज्य सरकार 2 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को प्राथमिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे की सारणी में दिया गया है.
परिवार की पहली और दूसरी बेटियों को निम्नलिखित तरीके से राशि दी जाएगी: –
When Will Assistance be Transferred | Amount under Vahali Dikri Yojana |
कक्षा 1 में नामांकन | 4000 रूपये |
कक्षा 9 वीं में नामांकन | 6000 रूपये |
18 वर्ष की होने पर | 1,00,000 |
Gujarat Vahali Dikri Yojana Eligibility
आवेदक Vahali Dikri Yojna के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए: –
- आवेदक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है ।
- योजना का लाभ प्रथम 2 लडकियों को ही मिलेगा ।
Documents Required List for Vahali Dikri Scheme Gujarat
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- मुलनिवास प्रमाणपत्र / Domicile Certificate
- जन्म प्रमाणपत्र / Birth Certificate
- आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 2 लाख वार्षिक) / Income Certificate (Upto 2 Lakh Rs Annual)
- माता-पिता का पहचान प्रमाणपत्र / Parents Identity Proof
- बैंक खाता पासबुक / Bank Account Passbook
- पासपोर्ट साइज फोटो / Photo
How to do a Apply for Gujarat Vahali Dikri Yojana
जैसे ही Vahali Dikri Yojana के आवेदन / पंजीकरण फॉर्म जारी किये जायेंगे , हम इसे यहां अपडेट कर देंगे । Apply Here Online Registration Form for Vahali Dikri Yojana 2020
Provision of Rs.133-crore for a new scheme named ‘Vahali Dikri Yojana’ announced with an objective of improving girl child birth rate, strengthening socio-economic status of girls in the society, arrest their drop-out rate and prevent child marriages#GujaratBudget pic.twitter.com/Ndsu5Y5ee6
— CMO Gujarat (@CMOGuj) July 2, 2019
Benifits of Scheme:
गुजरात सरकार की इस व्हाली दीकरी योजना से समाज में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बाल-विवाह पर अंकुश लगाने , लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेगी साथ ही उच्च शिक्षा और लड़कियों की शादी के लिए पर्याप्त राशि भी प्रदान करेगी।
NEW Updates
Gujarat Govt to launch ‘Vahali Dikari Yojana’ 2nd August 2019 – a big stride towards ensuring bright and promising future for the daughters of the state.
व्हाली दिकरी योजना का 2 अगस्त 2019 को राजकोट से शुभारंभ कर दिया गया है । अब आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है ।
प्रिय पाठको गुजरात सरकार की यह Vahali Dikri Yojana आपको कैसी लगी तथा इस योजना से सम्बन्धित आपके कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे हम आपके सवाल का जवाब आपको अवश्य प्रदान करेंगे । धन्यवाद