मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना – राजस्थान | Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana

2
Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan
Advertisement

राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 10 जुलाई 2019 को राजस्थान परिवर्तित बजट वर्ष् 2019—20 में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए” हुनर का हर हाथ,रहे रोजगार के साथ” इस सोच के साथ मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना  (Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana) शुरू करने की घोषणा की।

CM Youth Employment Scheme के द्वारा राजस्थान राज्य सरकार आने वाले 5 सालों में हर विभाग में लगभग 1 लाख नई नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएगी ।आइये जाने की क्या है मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना ?Yuva Rojgar Yojana Details & Features.

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan

इस सरकारी योजना (Employment scheme) के तहत राज्य के ऐसे युवाओं को 1 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा, जो हुनरमंद तो है परन्तुं पूंजी के आभाव के कारण स्वयं का काम शुरू नहीं कर पाते । जाने क्या है युवा रोजगार योजना ? और किस प्रकार मिलेगा इसका लाभ ? Sarkari Yojana की पूरी जानकारी हिन्दी में पाऐ..

Table of Contents

Advertisement

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan Details

 

योजना नाम मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना |CM Youth Employment Scheme Rajasthan
घोषणा CM अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान परिवर्तित बजट वर्ष् 2019—20
घोषणा की तारीख 10 जुलाई 2019
लाभार्थी प्रदेश के बेरोजगार युवा (employment scheme for jobless youths)
योजना की थीम  “हुनर का हर हाथ,रहे रोजगार के साथ”
ऋण की राशि एक लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा 
बजट राशि 1000 करोड़ रूपये 

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में RIICO, RFC, SCST/OBC/Minorities Finance Corporation के माध्यम से कुल 1000 करोड़ रूपये के रोजगार ऋण वितरित किये जायेंगे। योजना के अनर्गत इस वर्ष यानि 2019-20 के लिए राजस्थान के 25 हजार बेरोजगार युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किये जाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

> Mukhyamantri Sushen Sanjivani Yojana

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की हमारी सरकार की प्राथमिकता इस बढती बेरोजगारी की समस्या को कारगर तरीके से दूर करने की रहेगी। इसके लिए उन्होंने राजस्थान में इस वर्ष विभिन्न विभागों में लगभग 75,000 नये पदों पर भर्तियाँ करने की भी घोषणा की है जिसकी लिस्ट नीचे प्रदान की गई है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2019 Recruitment

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana 2019 Rajasthan Highlights & Benefits In HindiCM Youth Employment Scheme 2019 के तहत सीएम अशोक गहलोत ने जिन नई 75,000 Vacancies की बात कही है उनकी सम्पूर्ण लिस्ट विभाग के अनुसार,कुल पदों की सख्या (No. of Vacancies Under Mukhya mantri Yuva Rojgar Scheme 2019) के आधार  पर यहाँ प्रस्तुत की गई है, आइये जाने की मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत राजस्थान के किस विभाग में कितने पदों पर नई भर्तिया 2019-20 के लिए होनी है:

मुख्यमंत्री राजस्थान युवा रोजगार योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मुलनिवासी ही उठा सकते है.
  • आवेदन कर्ता की आयु 18-45 वर्षों के मध्य होनी चाहिए.
  • राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो बेरोजगार है.

योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची

अगर आप भी Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस योजना में फॉर्म अप्लाई करने के लिए जिन मुख्य कागजात की आवश्यता होगी उसकी जानकारी निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • जिस व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त करना चाहते है उसका विवरण
  • अगर जरूरी हो तो GST रजिस्ट्रेशन नंबर
  • PAN कार्ड नंबर
  • अपने बैंक अकाउंट की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना के क्या फायदें है ?

  • राजस्थान सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नये व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण मुहैया करवायेगी.
  • राज्य में इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी.
  • सरकार इस योजना के तहत सरकारी विभागों में 75,000 खाली पदों के लिए नई भर्तिया करेगी. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है .

Rajasthan New Recruitment list For Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana 2019

क्रम संख्या विभाग का नाम  (Department) भर्तियों की संख्या (No. of Vacancies)
1. राजस्व (Revenue Department) 4,646
2. एग्रीकल्चर (Agriculture Department) 4,000
3. एजुकेशन (Education Department) 21,600
4. कॉपरेटिव (Cooperative Department) 750
5. डीओआईटी (Department Of Information Technology) 800
6. होम (Home Department) 4,000
7. एनर्जी (Energy Department) 9,000
8. पीएचईडी (Public Health Engineering Department ) 1,400
9. पीडब्ल्यूडी / (जेईएन के 200 पद भी) (Public Works Department) 1,341
10. डब्ल्यूआरडी (Water Resources Department) 2,000
11. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (Rural Development and Panchayat Raj) 5,160
12. ट्रांसपोर्ट (Transport Department) 104
13. मेडिकल (Medical Department) 15,000
14. उच्च शिक्षा (Higher Education Department) 1,000
15. स्किल एंड एम्प्लायमेंट (Skill Development) 1,500
16. फॉरेस्ट (Forest Department) 1,474
17. सोशल जस्टिस एवं एम्पॉवरमेंट (Social Justice & Empowerment) 250
18. वीमेन एम्पॉवरमेंट (Women Empowerment) 300
19. मेडिकल एजुकेशन (Medical Education Department) 269

How To Apply Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना अभी अपने शुरूआती चरण में जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा आधिकारिक घोषणा की गई है ,इसके ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फॉर्म पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है,जैसे ही इसके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग द्वारा योजना से सम्बन्धित दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे इस आर्टिकल में जानकारी अपडेट कर दी जायेगी.

इसके अलावा भी राजस्थान सरकार द्वारा Yuva Rojgar के तहत अनेकों  प्रकार की सरकारी और गैर -सरकारी योजनाओं का कियान्वयन किया जा रहा है जिनकी जानकारी हम आपको हमारे आगे के आर्टिकलस में प्रदान करेंगे ।

Read Also:

उम्मीद करते है की आपको राजस्थान गवर्नमेंट की यह नई स्कीम Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana अवश्य पसंद आई होगी,सीएम यूथ एम्प्लॉयमेंट स्कीम 2019 योजना से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो हमें लिखे ,सरकारी योजना की टीम आपके सवालों का जवाब देकर आपकी पूरी मदद करेगी । धन्यवाद 

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here