Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Rajasthan 2019-20 (Prime Minister Rural Housing Scheme For Rajasthan): नमस्कार दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत स्वयं का घर बनाने के सपने को साकार करना चाहते है तो यह खबर ख़ास आपके लिए है . शनिवार 02 सितम्बर 2019 को निकाय और पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY G) से सम्बन्धित बड़ा ऐलान किया है .
जी हाँ राज्य सरकार जल्द ही उन गरीबों को घर देने जा रही है जो पहले स्थाई वरीयता सूची से वंचित रह गये थे |
राजस्थान सरकार तकरीबन 16.43 लाख गरीब परिवारों को घर देगी जो की पिछली स्थाई वरीयता से वंचित रह गये थे .
PMAY के अंतर्गत प्रदेश के गरीबों को अब चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि सरकार अब प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में घोषणा की जा चुकी है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मुख्य बिंदु इस प्रकार है .
- राजस्थान सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 16.43 Lakh गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा |
- योजना के अंदर चुने जाने वाले परिवार को 1.20 लाख रु. दिए जाते है |
- राज्य सरकार ने इस वर्ष के शुरूआत में पत्र लिख कर केंद्र से प्रदेश में वंचित कुल 23.57 Lakh परिवारों को सहायता राशि देने की गुजारिश की थी |
- केंद्र सरकार ने योजना के लिए सशर्त मंजूरी दे दी है.
केंद्र सरकार द्वारा रखी गई शर्तें निम्नलिखित है ..
- राज्य पहले स्थाई वरीयता सूची में शामिल शत-प्रतिशत लोगों को Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के अंतर्गत माकन दे .
- उसके बाद योजना से वंचित पात्र लोगों को इसमें शामिल कर उन्हें मकान उपलब्ध करवाए
अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (राजस्थान) से वंचित परिवारों की कुल संख्या कितनी है ?
Feb. 2019 में सरकार द्वारा कुल 23.57 लाख परिवार चुने थे जो की योजना का लाभ लेने से वंचित थे . सरकार द्वारा 23.57 लाख परिवारों में से 16.43 लाख परिवारों की सूचना केंद्र सरकार के Software पर Upload की गई थी, जिससे कुल पात्र परिवारों में से 7.14 लाख परिवारों की सूचना डाली नहीं जा सकी थी .
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत अगले वर्ष यानि 2020-21 तक कितने परिवारों को लाभ मिलेगा ?
योजना की मुख्य वरीयता सूची के मुताबिक कुल 16.99 लाख परिवारों में से 10.51 लाख परिवारों को सहायता के लिए मंजूरी दी जा चुकी है
और करीब 1.50 लाख परिवारों को सत्यापन प्रकिया में लाभ लेने के लिए अयोग्य ठहराया जा चूका है.
इसके अतिरिक्त सरकार को अब योजना से वंचित करीब 5 Lakh परिवारों को लाभाविंत करना है जो अनुमान के अनुसार 2020-21
के लक्ष्यों में समायोजित हो पायेगी |
Read Also:
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राजस्थान लिस्ट कैसे देखें ?
अगर आपने भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राजस्थान के लिए 2018-19 में फॉर्म अप्लाई किया था और आप पात्रता सूची (list) में अपना नाम देखना चाहते है की आपको मकान मिला है या नही, तो इसके लिए आप हमारे द्वारा पूर्वत लिखे आर्टिकल में जाकर स्टेप By स्टेप इसकी जानकारी हासिल कर सकते है जिसका लिंक हमने यहाँ नीचे दिया है .
How can I check my PMAY G list ?
Check Here Pradhan Mantri Awas Yojana – Gramin (PMAY-G) Rajasthan List
Rajasthan Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की यह जानकारी आपको कैसी लगी और PMAY-G से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमारे इस सरकारी योजना इनफार्मेशन डॉट इन पोर्टल के कमेन्ट बॉक्स में लिखे .धन्यवाद
तहसील नादौती जिला करौली ग्राम पोस्टkunjla
[…] प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राजस… […]