(ऑनलाइन आवेदन) प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2021 | किसान मानधन स्कीम ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई | PM Kisan Pension Yojana Online Registration 2021 | PM Kisan Mandhan Yojana Registration @ maandhan.in | Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Application Form In Hindi PDF Download 2021
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021: नमस्कार दोस्तों देश के किसानों के लिए मोदी सरकार एक और बड़ी खुशखबरी दी गई है, जी हाँ केंद्र सरकार द्वारा PM Kisaan Pension Yojana का शुभारंभ कर दिया है ,जानकारी के मुताबिक इस स्कीम से जुड़े सरकारी विभागों ने योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यों को पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार द्वारा किसान मानधन पेंशन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिये जायेंगे ।
इस आर्टिकल में आपके लिए योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारियां जैसे : प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की पात्रता ,जरुरी डाक्यूमेंट्स ,आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और योजना लाभ के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे ।
Table of Contents
जाने ! क्या है पीएम किसान मानधन योजना 2021 ?
मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस योजना के तहत किसानों की 60 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद 3 हजार रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जायेगी।
पीम किसान पेंशन योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें प्रवेश की आयु 18 से 40 वर्ष है। जिसके लिए किसानों को 55 से 200 रूपये प्रति महीने प्रीमियम के रूप में देना होगा और सरकार द्वारा सम्मान राशी का भुगतान किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना विवरण 2021 |
|
योजना का पूरा नाम | प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना |
प्रकार | सेन्टर गवर्मेंट स्कीम |
आवेदन शुरुआत तारीख | 9 अगस्त 2019 |
आयु | 18 से 40 वर्ष |
पेंशन राशी | 3000 रूपये मासिक |
भुगतान | 60 वर्ष उम्र होने के बाद |
रजिस्ट्रेशन शुल्क | पंजीकरण बिलकुल फ्री है |
आधिकारिक वेबसाइट | maandhan.in |
योजना का उद्देश्य:
प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम से देश के किसानों कि आय को दोगुना करने और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के उद्देश्य से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है । प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के शुरूआती चरण में देश के 5 करोड़ किसानों को 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जानी है, 2020-2022 तक इस योजना का विस्तार कर मोदी सरकार ने कुल 14 से 15 करोड़ किसानों को इस स्कीम से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार सरकार देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए एक किसान मान -धन पेंशन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है , क्योंकि छोटे और सीमांत किसान अपने बुढ़ापे के लिए इतनी बचत नहीं कर पाते की वो रिटायर्मेंट के बाद अपना बाकी जीवन आराम से व्यक्त कर सकें। इसके लिए सरकार द्वारा उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का क्रियान्वयन किया गया है ।
Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Benefits-
इस पीम किसान मानधन पेंशन योजना से देश के किसानों को क्या लाभ होगा इसकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है, आइये इसे जानते है….
- लाभार्थी किसान को 60 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद आजीवन 3000 रूपये महीने के पेंशन के रूप में मिलेंगे ।
- अनुमान है कि प्रथम तीन वर्षों में 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का सीधा लाभ होगा।
- भविष्य में योजना से देश के कुल 14 से 15 करोड़ किसानों को इस स्कीम से जोड़े जाने की उम्मीद है।
- पेंशन प्राप्त करते समय ग्राहक की मृत्यु के बाद लाभार्थी के जीवनसाथी को पारिवारिक पेंशन के रूप में पेंशन का 50% राशी प्राप्त करने का हकदार होगा ।
- यदि, अंशदाता की मृत्यु अंशदान की अवधि के दौरान होती है, तो पति या पत्नी के पास नियमित योगदान देकर योजना को जारी रखने का विकल्प होगा।
- किसान सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में अपने मासिक योगदान की अनुमति देने का विकल्प चुन सकते हैं।
PM Kisan Mandhan Pension Yojana Eligibility (पात्रता) ?
- आवेदनकर्ता भारत का स्थाई नागरिक हो.
- आवेदक कृषि कार्य में लगा हो.
- यह पेंशन स्कीम देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए होगी.
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना में पंजीकरण के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ?
- आवेदक की जन्म तिथि.
- आधार कार्ड होना जरुरी है.
- किसान का बैंक में खाता हो.
- बैंक खाते की पासबुक आवेदन के समय साथ रखे.
- पासपोर्ट साइज के 2 फोटो होने चाहिए.
पीएम किसान पेंशन योजना कैसे काम करेगी ?
किसान पेंशन योजना कैसे काम करती है (How the PM farmer pension scheme will work) ,आइये इसे हम एक उदहारण के द्वारा समझते है..For Example..
मान लीजिये की आवेदन के समय आपकी उम्र 29 वर्ष है ,तो आपको इस योजना में बने रहने के लिए प्रति महीने 100 रूपये की राशी योजना के तहत जमा करवानी होगी और केंद्र सरकार भी 100 रूपये की राशी आपके पेंशन फंड में अपनी तरफ से जमा करवाएगी, इस प्रकार आपके पेंशन फंड में कुल 200 रूपये की राशी जमा होगी, यानी के सरकार द्वारा समान राशी आपके खाते में जमा करवाई जायेगी ।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना / प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रकिरिया 9 अगस्त 2019 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शुरू की गई है ,जैसा की आपको पता ही होगा की इस PMKMY योजना के अंतर्गत शुरूआती चरण में देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 3000 रुपये की प्रति माह पेंशन प्रदान की जायेगी ।
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Registration Start :
भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने आज 9 अगस्त 2019 शुक्रवार से पीएम किसान मानधन पेंशन योजना के तहत किसानों के पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है । यह योजना जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित पूरे देश में लागू की गई है । Registration of Prime Minister Kisan Pension Scheme Starts From Today 8th August Will Get 3000 rs.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए फॉर्म कहाँ भरे जायेगे ?
PM Kisan Mandhan Penshan Yojana के लिए अगर आप पात्र (Eligible) है और आवेदन करना चाहते है, तो
- इसके लिए लाभार्थी किसान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा प्रबंधित पेंशन फंड की सदस्यता से योजना का सदस्य बनने का विकल्प चुन सकता है।
- इसके अलावा किसान नामांकन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड) या वैकल्पिक रूप से राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य नोडल अधिकारियों की सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
- या फिर आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है .
योजना की अधिक जानकारी के लिए आप किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सम्पर्क कर सकते है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप घर बैठे खुद से इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते है, तो यहाँ आगे दिए लिंक पर क्लिक करें :- Self Registration For Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana .
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में सदस्य का मासिक योगदान लिस्ट यहाँ पर देखें
आइये जानते है की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से जुड़ने के लिए आपको किस उम्र में कितना भुगतान करना होगा ? यहाँ नीचे प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान की 18 से 40 उम्र तक की सम्पूर्ण लिस्ट प्रदान की गई है ।अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmkmy.gov.in पर देख सकते है ।
PMKMY Entry Age Specific Monthly Contribution |
|
Entry Age (Yrs) | Member’s monthly contribution (Rs) |
18 | 55₹ |
19 | 58₹ |
20 | 61₹ |
21 | 64₹ |
22 | 68₹ |
23 | 72₹ |
24 | 76₹ |
25 | 80₹ |
26 | 85₹ |
27 | 90₹ |
28 | 95₹ |
29 | 100₹ |
30 | 105₹ |
31 | 110₹ |
32 | 120₹ |
33 | 130₹ |
34 | 140₹ |
35 | 150₹ |
36 | 160₹ |
37 | 170₹ |
38 | 180₹ |
39 | 190₹ |
40 | 200₹ |
More Info About PMKMY
If you want any kind of information related to Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana then download the PDF file (Hindi Or English) given here.
Guidelines -Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) PDF Download Here
Congrats! At this point, you should have a pretty solid understanding About Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PM KMY).
Here we have shared information about Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Registration , how did you get this information and if you have any questions related to #PMKMY Scheme, please write it in the comment box. We should answer this. Thank You ..
Ham juda hue Nahin hai
Kitne saal tak jama karna hoga
जब तक 60 वर्ष के होते हो तब तक जमा करना होगा .जैसे अगर आप 40 की उम्र में योजना से जुड़ते हो तो 20 वर्ष और यदि आपकी उम्र 20 वर्ष है तो 40वर्ष जमा करने होंगे .
PM-KMY और PM-SYM ME SE EK KAISE DE-ACTIVE HOGA.
mr shaji joseph,i think you should go with NPS
IF THE AGE OF FARMER IS MORE THAN 40 YEARS, HIS SON IS IN BETWEEN 18 TO 40, BUT LAND OWNER IS HIS FATHER, IS SON ELIGIBLE FOR THIS SCHEME OR NOT, son is also farmer, but not the owner of land till date
I am 52 aged .which scheme I can select?
how is apply this scheme?
kya pm-sym ka hi naam badalkar pk-kym kar diya gaya hai ya dono alag alag hai
dono me antar batawe.
pmsym me koi detail nahi lagta tha per isme bahut chij manga ja raha hai
दोनों अलग अलग स्कीम है .
CSC ME PM-SYM YOJANA AA RAHE HAI PMKMY NAHE AA RAHA HAI KECE FROM BHARE
फॉर्म भरने के लिए आपको https://pmkmy.gov.in/ पर जाना होगा और यहाँ पर आप अपनी CSC ID से लॉग इन कर फॉर्म अप्लाई कर सकते है .धन्यवाद
my relatives make mistake in account no. s what will do to rectify the account number
अगर आपका बैंक खाता नंबर गलत लग गया है तो उसे सही करवाने के लिए आपको अपने PM-KMY नंबर और आधार कार्ड को लेकर CSC पर जाना होगा और उसे आप अपडेट करवा सकते है .
60 vrash ke upr ke kisan ke liye kya yojana hai
Agar papa ki umar 40 ke upar ho gai to kaise karna
My mother age now 60+ she can apply dish scheme
Age eligible between 18 and 40 years.
pmkmy.gov.in
YE WALI WEB SIDE TO OPEN HI NAHI HO RAHI
OR CSC PER BHI OPTION NAHI AA RAHA REGISTRATION KA
https://pmkmy.gov.in/ Website Open Ho Rahi hai.fir se try kro
I am pabitra ray.pmkmy register ed.
पंतप्रधान मंत्री किसान योजनेच्या प्रधानमंत्री किसान योजना किसान आम्हाला लाभ घ्यायचा आहे
पिताजी के नाम जमिन है तो मै आवेदन कर सकता हू क्या , तो कैसै करू (जमीन की खसरा और खतौनी )
अगर आपके पिताजी की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नही है तो आप अप्लाई कर सकते है ,इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा .
Purane account se jod sakte h or dukan se online karana hoga
Mandhan yojna registration
i m a Rajesh kumar yadav my kisan all infarmesan
Pl provide information in English also to facilitate and understand the scheme of intention to educate the farmers of non-Hindi speaking farmers. Hindi language is not universal language except to North Indians to read and understand unlike their local languages.
Check Out Here For Pradhan Mantri Kisan MaanDhan Yojana in English Frequenty Asked Questions
Mandhan yojna registration
Pm kisan mandhan yojna ka website dijiye. Ok .
Pm kisan mandhan yojna के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkmy.gov.in लॉन्च की गई है ..
Dear Sir
Can I apply both pension scheme PM-KMY(Kishan mandhan yojana) & PM-SYM(shram yogi mandhan yojana). Please suggest for it.
Br
Dheerendra
PM-KMY और PM-SYM में से एक ही योजना का लाभ उठा सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सम्पर्क करे .धन्यवाद
Ramsukh Godara Jat
Mer pitaji ek kisan he jo kheti ka Kam kerthe he
JINKA UMAR 18-40 KE BICH HONA CHAHIY