गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन UP 2020 : खेतों में रबी की फसलें पक कर तैयार हो गई है, ऐसे में देश के अनेक राज्यों में इस समय फसलों की कटाई-बढ़ाई का कार्य किया जा रहा है । अनेक जगहों पर किसानों ने गेहूं की फसल को निकाल लिया है और अब उसे बेचने की बाजार में बेचने की तैयारियां की जा रही है , परन्तुं इस समय देश में कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर रखा था ।
जिसे आज 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाइव जनता को सम्बोधित का 03 मई तक बढ़ा दिया है । ऐसे में UP के किसान अपनी गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (सरकारी मूल्य ) पर बाजार में कब से और कैसे बेच सकेंगे इसकी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है ।
Table of Contents
गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 2020 UP
यूपी में 15 अप्रैल से 5500 सरकारी खरीद केंद्रों के माध्यम से MSP मूल्य पर गेहूं की खरीद होगी शुरू
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही रविवार को ट्विट कर इसके बारे में किसानों को जानकारी प्रदान करते हुए अपने ट्विट में लिखा की..
“किसान ना हो परेशान,
सरकार निकाल रही हर समस्या का समाधान
प्रदेश सरकार 15 अप्रैल से 5500 खरीद केंद्रों के माध्यम से #MSP 1925 रुपए प्रति कुंतल पर गेहूं खरीद करेगी
किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
गेहूं खरीद का लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन रखा गया”
गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) ई-क्रय प्रणाली 2020- उत्तर प्रदेश
यूपी के जो किसान अपनी गेहूं (कनक) की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जो की १९२५ रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है पर बेचना चाहते है. उन्हें खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली पोर्टल की सहायता से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी है . जिन किसानों ने अभी तक अपना गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण नही करवाया है वो अभी अपना रजिस्ट्रेशन https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाकर करवा सकते है.
UP Gehu Kharid Registration 2020
उत्तर प्रदेश के किसानों को गेहूं फसल किसान पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप 1 से स्टेप 6 तक पालन करना अनिवार्य है । जो इस प्रकार से है :
यह भी पढ़े : राजस्थान रबी फसलों सरसों-गेहूं-चना 2020 की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू
- स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप
- स्टेप 2. पंजीकरण प्रपत्र
- स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट
- स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन
- स्टेप 5. पंजीकरण लॉक
- स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट
आप उपरोक्त दिए गये स्टेप की विस्तृत जानकरी और फॉर्म अप्लाई करने के लिए https://eproc.up.gov.in/wheat/Uparjan/farmerreg_home.aspx पर जाएं .
किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :-
किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान गेहूं फसल के पंजीकरण करने /करवाने के समय निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज अपने साथ रखें ताकि फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो ।
- आवेदक किसान का आधार कार्ड ।
- बैंक पास बुक ।
- राजस्व अभिलेख का विवरण भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या ।
- प्लाट/खसरा संख्या , भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं
- फसल (गेहूँ) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है ।
इसे भी पढ़े : हरियाणा 15 अप्रैल से सरसों खरीद केंद्रों की लिस्ट जारी, देखिये पूरी लिस्ट
नोट : जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2019 -20 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके है , उन्हे गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यता नहीं है , संशोधन कर या बिना संशोधन के पुनः लॉक कराना होगा ।
गेहूं खरीदी संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर
किसानों को यूपी में गेहूं की सरकारी खरीद के समय अगर किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वो किसान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-0150 पर कॉल करके अपनी गेहूं खरीद सम्बन्धी जानकारी या मदद प्राप्त कर सकते है ।
किसानों द्वारा पूछे जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण सवाल-जवाब
उत्तर प्रदेश में साल 2020-21 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा 1925 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है .
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बुधवार 15 अप्रैल 2020 से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की जायेगी .
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा वर्ष 2020 में किसानों से गेहूं खरीद का लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन रखा गया है .
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए 5500 खरीद केंद्रों को अनुमति प्रदान की गई है .
Web Title: Purchase of wheat in Uttar Pradesh will start from April 15, the minimum support price of wheat is Rs 1925 per quintal