(रजिस्ट्रेशन) राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

0
Rajasthan Shubh Sakti Yojana
Advertisement

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 | Shubh Sakti Yojana क्या है ? | राजस्थान शुभ शक्ति आवेदन फॉर्म भरे  | राजस्थान शुभ शक्ति योजना अप्लाई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | शुभ शक्ति योजना की लिस्ट | shubh shakti Scheme 2021 Check application status.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको राजस्थान में शुरू की गई नई योजना के बारे में बताएंगे जिसका नाम है ” राजस्थान शुभ शक्ति योजना ” (Rajasthan Shubh Sakti Scheme ) । योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 1 January 2016 को की गई थी।

इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य के श्रमिक परिवार की अविवाहित बेटियों और महिला हिताधिकारी को 55,000 रूपये की प्रोत्साहन/ आर्थिक मदद प्रदान की जाती है । इस सहायता राशि को लड़की की शिक्षा ,स्वयं का व्यवसाय शुरू करने ,कौशल विकास अथवा शादी के लिए उपयोग में लिया जा सकता है ।

योजना का क्रियान्वयन (Shubh Sakti Scheme Implementation) “श्रमिक कल्याण मंडल” ( Labour Department – Government of Rajasthan)राजस्थान द्वारा किया जा रहा है। समाज में गरीब परिवारों की लकड़ियों की स्थिति अच्छी नही है और माँ बाप अपनी गरीबी के कारण उन्हें बोझ समझते है।  गरीबी के चलते वो उन्हें ना तो अच्छी शिक्षा दिला पाते है और ना ही अपनी बेटियों की शादी कर पाते है । सरकार द्वारा ऐसे श्रमिक परिवारों की इस हालत को सुधारने के लिए इस Shubh Sakti Yojana की शुरुआत की गई है ।

Table of Contents

Advertisement

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021

आइये जानते है सरकारी योजना इनफार्मेशन पर शुभ शक्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हिंदी में..  

Rajasthan Shubh Sakti Yojana

योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य:

Shubh Sakti Yojana को शुरू करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब श्रमिको परिवारों की बेटियों का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जा सके। उनके आने वाले भविष्य को सुधार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके और समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा हासिल हो ।

Shubh Sakti Yojana में दी जाने वाली सहायता राशि :

राज्य सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के लाभार्थी परिवारों की बेटियों को 55,000 रु. तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है ।
लाभार्थी इस योजना में दी जाने वाली सहायता राशि का उपयोग अपनी जरुरतो जैसे : अपनी शिक्षा पूर्ण करने , अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए , आजीविका चलाने , कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने और खुद के विवाह के लिए भी उपयोग में ले सकती है ।

योजना के लिए पात्रता :

  1.  लड़की के माता व पिता दोनों में से किसी एक का कम से 1 वर्ष का लेबर कार्ड (निर्माण श्रमिक) पंजीयन होना जरुरी है ।
  2. इस योजना का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो पुत्रियो को मिल सकता है ।
  3. महिला हिताधिकारी की पुत्री विवाहित नही होनी चाहिये ।
  4. पुत्री की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  5. हिताधिकारी की पुत्री शिक्षित होनी चाहिए ( कम से कम 8 वीं Pass) ।
  6. बैंक में बचत खाता होना भी आवश्यक है ।
  7. हिताधिकारी का अपना स्वयं का आवास स्थान होना चाहिये वह किसी किराये के मकान में न रहती हो एक और महत्वपूर्ण बात आवास में शोचालय होना बहुत जरूरी है।
  8. शुभ शक्ति योजना का आवेदन करते समय लेबर कार्ड (निर्माण श्रमिक)  Active होना चाहिये ।
  9. लाभार्थी एक साल में कम से कम 90 दिनों के लिए निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हो ।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 के लिए जरुरी दस्तावेज :

  1. आवेदक के पास राजस्थान का स्थायी पता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
  2. राजस्थान के नागरिक होने का (मुलनिवास) प्रमाण पत्र ।
  3. कक्षा 8वीं की मार्कशीट ।
  4. आय प्रमाण पत्र ।
  5. श्रमिक के रूप में Registration Card ।
  6. बीपीएल ( BPL) Card की प्रतिलिपि ।
  7. जाति प्रमाण पत्र ।
  8. आधार कार्ड ।
  9. भामाशाह कार्ड की प्रतिलिपि ।
  10. बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रतिलिपि ।

आवेदन की समय सीमा :

इस योजना की कुछ सीमा भी निर्धारित की गई है जैसे :

  • योजना का आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीयन की तिथि से 1 वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात् प्रस्तुत कर सकते है
  • अविवाहिता पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात 6 माह की अवधि में या फिर योजना लागू होने की तिथि से 6 माह की अवधि में.
  • अगर लाभार्थी को शादी के लिए पैसे लेने है तो शादी से पूर्व इस योजना का आवेदन करे ।
  • उपरोक्त में से जो भी लागू हो..

राजस्थान सरकार की युवा रोजगार योजना के बारे में भी जाने..

शुभ शक्ति योजना के लाभ :

योजना से श्रमिक परिवार को होने वाले लाभ इस प्रकार है..

  1. योजना से मिली धनराशी से लड़कियां अपना स्वयं का व्यवसाय ,अपनी शिक्षा , कौशल प्रशिक्षण अथवा अपने विवाह में भी खर्च कर सकती है।
  2. इसमे दी जाने वाली धनराशी से गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।
  3. लड़कियों में अपना कार्य शुरू करने की प्रेणना मिलेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  4. इससे लड़कियों की शिक्षा व लिंगानुपात की दर को बढ़ावा मिलेगा और परिवार में आने वाली परेशानी कम होगी।
  5. इसके साथ ही लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने घर में शोचालय बनवाएंगे और सरकार की हर घर शोचालय योजना को
    बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना का फॉर्म ऑनलाइन /ऑफलाइन कैसे भरे ?

आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से Form Download करना है। आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर उसमे निहित सभी सम्बन्धित जानकारी को सही से भरकर सम्बन्धित कार्यालय में जमा करवाना होगा।

आवेदन सम्बन्धी समस्त जानकारी आपको इस आर्टिकल में ऊपर प्रदान की गई है जिसे आप अच्छे से पढ़ ले । सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि Form के साथ में लगाकर अपने स्थानिय श्रम कार्यालय के अधिकारी को जमा करवा दे ।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें..

Shubh Sakti Yojana Form PDF File Download Here

Shubh Sakti Yojana की ओर अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल अथवा ईमेल कर सकते है  :

  • टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर ( Free Help Line No.) : 1800-1800-999
  • Email- id : [email protected]

Conclusion :-

दोस्तों उम्मीद करते है की Rajasthan Shubh Sakti Yojana Implementation By Labour Department – Government of Rajasthan की ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी .और इस सरकारी योजना से सम्बन्धित आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है .. आपकी हरसम्भव सहायता की जायेगी. धन्यवाद …

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here