MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Registration for class 10th & 12th | रुक जाना नहीं योजना 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| MP Ruk Jana Nahi Education Scheme Form last date | exam date 2020 | time table & Admit Card
मध्यप्रदेश राज्य के वे विद्यार्थी जो 10वी बोर्ड या 12वी बोर्ड परीक्षा में फेल हो चुके है ,और वे एक बार फिर से परीक्षा देना चाहते है, उन्ही को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रुक जाना नहीं योजना 2020 मध्यप्रदेश (Ruk Janan Nahi Yojana) लेके आये है ,इस योजना के तहत इन फ़ैल विधार्थियों को अपनी कक्षा पास करने का एक मोका और दिया जायेगा ताकि वे ये परीक्षा को पास कर आगे की कक्षा में प्रवेश ले पाए , रुक जाना नही योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी | परन्तु पूर्ण रूप से लागू इसे अब किया गया है |
इस योजना के तहत बोर्ड परीक्षाओ में फ़ैल हुए विद्यार्थियों को इस परीक्षा को पास करने के साल में दो मोके दिए जायेंगे ताकि विधार्थी अपनी मर्जी के हिसाब से पेपर देकर ये परीक्षा पास कर पाए |
यह भी पढ़े –बाँस सब्सिडी योजना 2020 मध्यप्रदेश – किसानों को 50% अनुदान पर मिलेंगे बाँस के उन्नत पौधे
Table of Contents
Highlight of Ruk Jana Nahi Yojana 2020
योजना का नाम | रुक जाना नहीं योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2016 में |
विभाग | मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड भोपाल |
लाभार्थी | एमपी के 10 वीं और 12 वीं फेल छात्र/छात्राएं |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://mpsos.nic.in/ |
Ruk Jana Nahi Yojana 2020 मध्यप्रदेश विवरण –
इस योजना के तहत रुक जाना नही बोर्ड मध्यप्रदेश इस योजना को साल में दो बार आयोजित करवाता है पहली परीक्षा जून में तथा दूसरी परीक्षा दिसम्बर में आयोजित करवाई जाती है, पर इस बार यह लेट होगी क्योंकि इस बार कोरोना जेसी वैश्विक महामारी फैलने के कारण जून माह की परीक्षा रद्द कर दी गई है तथा दिसम्बर माह की परीक्षा पर भी संशय बना हुआ है | अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर माह में mp stete open school के द्वारा रुक जाना नही बोर्ड की परीक्षा जरुर आयोजित करवाई जाएगी |
हालाकि बोर्ड द्वारा अगस्त माह में भी परीक्षा आयोजित करवाने पर विचार चल रहा है ,इसलिए बोर्ड सरकार के दिशा निर्देश मानते हुए उनकी गाइड लाइन की पालना कर रहा है ,और पूरी सम्भावना है की अगस्त में ही परीक्षा आयोजित करवा दी जाये |इसीलिए अगस्त के हिसाब से ही इस परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है |
रुक जाना नही बोर्ड की परीक्षा प्रणाली –
परीक्षा में फेल हुए विधार्थियों के पास दो मोके होंगे पास होने के, कोई 10वी या 12वी फेल विधार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर जितने भी विषयों में फ़ैल हुए है उनकी परीक्षा एक बार में ही दे सकता है या दोनों अवसरों पर आधे आधे पेपरों की परीक्षा भी दे सकता है इसके लिए उन्हें पंजीयन दुसरे अवसर भी करवाना होगा और दोबारा फ़ीस भी भरवानी होगी |
ध्यान देने योग्य -इस परीक्षा के प्रथम चरण में जो विधार्थी 10 वी की परीक्षा पास करने वे विधार्थी कक्षा 11 में नियमित प्रवेश ले पाएंगे लेकिन जो विधार्थी दुसरे चरण में 10वी कक्षा पास करंगे उन्हें कक्षा 11 में नियमित प्रवेश नही दिया जायेगा , लेकिन वे अगले जून माह में होने वाली इसी बोर्ड की 12वी की परीक्षा में बैठ पाएंगे |
योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का कथन -इस योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने कहा की जीवन में असफलता आती जाती रहती है ,हमे इनसे कभी निराश नही होना चाहिए मध्यप्रदेश सरकार हमेशा उन विद्यार्थियों के साथ खड़ी है जो किन्ही परिस्थितियों वंश इन परीक्षाओ में सफल नही हो पाए है | रुक जाना नही योजना 2020 मध्यप्रदेश ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए चलाई गई योजना है | इसलिए इस योजना का लाभ उठाइये
रुक जाना नहीं योजना 2020 मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण तारीखें –
कक्षा 10 के लिए अंतिम आवेदन दिनाकं -28 जुलाई 2020 | |
कक्षा 12 के लिए अंतिम आवेदन दिनाकं -05 अगस्त 2020 | |
परीक्षा दिनाकं प्रथम चरण -17 अगस्त 2020 | |
परीक्षा दिनाकं द्वितीय चरण – दिसम्बर माह (दिनाकं अभी निर्धारित नही ) |
रुक जाना नहीं योजना 2020 मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण –
इस Ruk jana nahi योजना के तहत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिसकी अवधि 9 दिवस की होगी , और इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिससे उन्हें परीक्षा में कोई परेशानी ना ए तथा परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक पाठ्यक्रम भी समझाया जायेगा | इसकी दिनाकं है 6 अगस्त से 14 अगस्त तक ये प्रशिक्षण दिया जायेगा |
शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल प्रवेश परीक्षा 2020 की क्लास 6th के चयनितों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें
आवेदन हेतु दस्तावेज एवं पात्रता
- योजना में पात्रता हेतु आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- मूल निवास
- 10 वी फ़ैल की अंकतालिका
- 12 वी फ़ैल की अंकतालिका
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- फोटो
रुक जाना नही योजना मध्यप्रदेश 10th ,12th के प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
रुक जाना नही योजना मध्यप्रदेश में आवेदन कैसे करें –
- Apply online: Click Here to fill MPSOS Ruk Jana Nahi application form (for class 10th & 12th) : इस योजना के तहत आवेदन के लिए आपको पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड(mpsos mponline) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in/ पर जाना होगा |
- इस पर क्लिक करने पर इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा इसमें निचे आपको “रुक जाना नही” योजना लिखा आएगा वहां क्लिक कीजिये |
- क्लिक करने पर आगे एक पेज खुलेगा उसमे “सर्विस” लिखा होगा उस क्लिक कीजिये वहां क्लिक करने पर आगे एक पृष्ठ और खुलेगा |
- उस पृष्ठ पर 12वी के विधार्थी Ruk Jana Nahin Yojna (RJNY Part 1) 2020- 12th Exam Form के निचे Application Form पर क्लिक करेंगे उनका फॉर्म खुल जायेगा |
- तथा 10 वी के विधार्थी Ruk Jana Nahin Yojna (RJNY Part 1) 2020- 10th Exam Form के निचे Application Form क्लिक करेंगे तो आगे उनका फॉर्म खुल जायेगा | सहूलियत के लिए फोटो निचे दी गई है
- इन पर क्लिक करते ही आगे पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने फ़ैल मार्कशीट के रोल नम्बर लिखने है तथा अगर बीपीएल कार्डधारी है तो yes पर क्लिक करना है नही है तो noपर क्लिक करना है |
- और अगर विकलांग है तो yes पर अन्यथा no पर क्लिक कीजिये उसके बाद केप्चा भरकर search पर क्लिक कीजिये आगे आपका फॉर्म खुलेगा , उसे भरकर submit कर दीजिये आपका पंजीकरण Ruk Jana Nahi Yojana madhyapradesh में हो जायेगा |
रुक जाना नही योजना मध्यप्रदेश 10th,12th के रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट -हमने इस आलेख में इस योजना से जुडी हर जानकारी आपको देने की कोशिश की है ,फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी समस्या दूर करने की हरसम्भव कोशिश करेंगे …धन्यवाद