Samarth Yojana of Textile Sector @samarth-textiles.gov.in [ समर्थ योजना 2020 ]

7
Samarth Yojana in Textile Sector
Advertisement

About Samarth Yojana : Scheme for Capacity Building in Textile Sector Ministry of Textile, Government of India. Samarth Yojana of Textile Sector In Hindi Information [जाने क्या है समर्थ योजना 2020 ] समर्थ योजना 2020 के अंतर्गत 4 लाख लोगों को मिलेगा वस्त्र मंत्रालय द्वारा फ्री प्रशिक्षण.

What Is Samarth Yojana in Textile Sector Hindi Information

केंद्र सरकार (Central Government Schemes – Samarth Yojana in Textile Sector ) द्वारा देश के वस्त्र उद्योग (हथकरघा, हस्तशिल्प, रेशम उत्पादन तथा बुनाई जैसे पारंपरिक उद्योग ) से जुड़े लोगों को अधिक समर्थ (Capable) बनाने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक कौशल विकास योजना है । 14 अगस्त 2019 को समर्थ योजना के तहत देश के चुने गये 18 राज्यों में से 16 राज्यों ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं। इस दौरान , केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहीं। इस सरकारी योजना के तहत तकरीबन 4 लाख लोगों को वस्त्र मंत्रालय देगा फ्री प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान किया जाएगा ।

समर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य:

  • वस्त्र उद्योग, हस्तशिल्प,हथकरघा,रेशम उत्पादन तथा बुनाई जैसे पारंपरिक उद्योग धंधों में कौशल विकास तथा अप-ग्रेडेशन को बढ़ावा देना।
  • देश भर में कपड़ा उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक समर्थ (Capable) बनाना ।
  • लोगों को टेक्सटाइल सेक्टर में फ्री कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाना ।
  • इस योजना से 2020 तक  10.00 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य (9 लाख संगठित और 1 लाख पारंपरिक क्षेत्र में) रखा गया है।

Read More Government Scheme :

समर्थ योजना 2019-20 के अंतर्गत 4 लाख लोगों को मिलेगा वस्त्र मंत्रालय द्वारा फ्री प्रशिक्षण

समर्थ स्कीम के तहत देश के 18 राज्यों के 4 लाख से अधिक लोगों को फ्री में ट्रेनिग (Free training Scheme under Samarth Yojana) प्रदान कर उन्हें सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा । इस Samarth Yojana के तहत कपड़ा क्षेत्र (Textile Sector)  में लोगों को कौशल प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों को वस्त्र उद्योग से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों  में नौकरियां दी जाएंगी। इस स्कीम में परिधान, बुने हुए कपड़े, धातु हस्तकला, हथकरघा, हस्तकला और कालीन इत्यादि क्षेत्रों को शामिल किया गया हैं।

Advertisement

योजना मोटे तौर पर निम्नलिखित रणनीति अपनाएगी:

  1. आधार ने मूल्यांकन के लिए न्यूनतम 80% उपस्थिति के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सक्षम किया
  2. RSA/SSCs द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा
  3. संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम और मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जाएगी ।
  4. RSA द्वारा मूल्यांकन किए गए मूल्यांकन एजेंसियों द्वारा तीसरे पक्ष का मूल्यांकन और प्रमाणन
  5. संगठित क्षेत्र (70%) और पारंपरिक क्षेत्र (50%) में अनिवार्य मजदूरी रोजगार के साथ प्लेसमेंट जुड़ा हुआ कार्यक्रम और हर साल के लिए पोस्ट प्लेसमेंट
  6. सक्रिय प्रशिक्षण केंद्रों का यादृच्छिक भौतिक सत्यापन
  7. NSQF ने पाठ्यक्रमों को संरेखित किया
  8. वास्तविक समय की योजना की जानकारी कपड़ा मंत्रालय की वेबसाइट में प्रचारित की गई।
  9. फीडबैक लेने के लिए कॉल सेंटर (हेल्पलाइन) स्थापित किये जायेंगे
  10. निगरानी और कार्यान्वयन तंत्र को आसान बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के लिए मोबाइल ऐप।
  11. कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन (निवारण, निषेध, निवारण) अधिनियम, 2013
  12. स्व-सशक्तिकरण के लिए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत रियायती ऋण लाभार्थियों के लिए प्रदान किया जाएगा।

किन-किन राज्यों में यह योजना लागू होगी ?

समर्थ योजना के अंतर्गत जिन 18 राज्यों का चयन किया गया था उनकी सम्पूर्ण लिस्ट यहाँ दी गई है :- अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश,मणिपुर, हरियाणा, मेघालय,केरल, त्रिपुरा, कर्नाटक,मिजोरम, तमिलनाडु, तेलंगाना,  असम, मध्य प्रदेश,  उत्तर प्रदेश,  झारखण्ड तथा उत्तराखंड।

नोट:  जम्मू-कश्मीर व ओडिशा ने भी पहले सहमती प्रकट की थी, परन्तु अभी इन दो राज्यों ने MoU पर हस्ताक्षर नही किये हैं।

इसके अलावा आप Samarth Yojana in Textile Sector की किसी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक samarth-textiles.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं या दिशा-निर्देश (Guidelines of Samarth Scheme) देख सकते हैं।

Advertisement

7 COMMENTS

  1. I am textile graduate in textile technology in Rajasthan. I have total experience 15 year in spinning. May I take part in this yojana. I now am working in mp zone.

  2. I m textile graduate and have 20years experience in fabrics, yarn, dyeing and printing, I can be part of training program if something is related to my profile I would be interested.

    Thanks
    Karan Singh

  3. I’m interested,I’m doing three years diploma in textile from jodhpur I.I.H.T, have any opportunities for me please reply

    • फिलहाल यह स्कीम राजस्थान के लिए नही है जैसे ही कोई न्यू अपडेट आयेगा आपको जानकारी डे दी जायेगी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here