विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 | Shadi Anudan Yojana UP ऑनलाइन पंजीकरण

2
UP Shadi Anudan Yojana
Advertisement

Shadi Anudan Yojana 2021 Apply Online Form | Marriage Anudan | उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा लड़की के विवाह (Marriage) हेतु एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है Shadi Anudan Yojana UP 2021 । इस योजना के अंतर्गत गरीब तबके के परिवारों में महिलाओं की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना (Scheme) के माध्यम से UP सरकार शादी-विवाह और बिमारी के लिए अनुदान राशी प्रदान करती है। इस योजना को पहले शादी -बिमारी योजना के नाम से शुरू किया गया था। जिसे 2014 में बंद कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2016-17 के बजट में इस योजना को पुन: शादी अनुदान योजना 2021 के नाम से शुरू किया ।

UP Shadi Anudan Yojana 2021 का उद्देश्य

भारतीय परिवारों में शादी को विशेष महत्व दिया जाता है इस मौके पर हर माँ-बाप अपनी लाडली बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से करना चाहता है । जिसमे वो अपनी लाडली बेटी को अनेक कीमती उपहार और अन्य वस्तुए प्रदान करता है जिस कारण बेटी की शादी पर काफी खर्च आता है। ऐसे में गरीब परिवार पर इससे आर्थिक बोझ बढ़ जाता है और वो कर्ज के बोझ तले दब जाता है । कई बार तो स्थिति इतनी अधिक खराब हो जाती है की,  एक पिता को अपनी बेटी के ब्याह के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ जाती है ।

इस योजना को भी देखें : [रजिस्ट्रेशन] भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Advertisement

इस स्थिति से गरीब परिवारों को बचाने के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने विवाह अनुदान योजना शुरू की है। जिसमे सरकार द्वारा बेटी की शादी के लिए आर्थिक रूप से सहायता राशी प्रदान की जाती है । योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीब परिवार को 40,000 रूपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है ।

विवाह अनुदान योजना 2021 के लिए पात्रता क्या है ?

  1. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. ग्रामीण इलाकों में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय प्रति वर्ष 46,080 रुपये तक होनी चाहिए।
  3. शहरी क्षेत्रों में इस योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय प्रति वर्ष 56,460 रुपये प्रति वर्ष से नीचे होनी चाहिए।
  4. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार (बीपीएल) इस योजना के लिए पात्र हैं।
  5. सभी जाति श्रेणी के लोग (एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक) इस योजना के लिए पात्र हैं।

कौन-कौन से दस्तावेज (कागजात) जरूरी होंगे ?

  • आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी अनिवार्य है।
  • सामान्य जाति को छोडकर अन्य सभी के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय प्रमाणपत्र होना चाहिए जिसमे परिवार की वार्षिक आय को दर्शाया गया हो।
  • फॉर्म भरने के लिए आवेदक और पुत्री की पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
  • बेटी का आयु प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
  • बेटी की शादी के प्रमाण पत्र/कार्ड जरूरी है ।
  • बैंक में खाता होना आवश्यक है तथा बैंक पासबुक की फ़ोटोकॉपी साथ ले ।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है । इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल लाँच कर रखा है। इस वेबसाइट पर जाकर आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।जिसकी जानकारी आपको नीचे प्रदान की गई है ।आइये जाने की किस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है  ।

नवीन रोजगार छतरी योजना उत्तर प्रदेश

विवाह हेतु अनुदान के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र प्रकिरिया

  • शादी अनुदान फॉर्म : आवेदन (Shadi Anudan Online Registration) के लिए सबसे पहले आपको http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने नीचे दिखाई वेबसाइट खुल जिसमें आप पंजीकरण कर सकते है ।
 UP Shadi Anudan Yojana
  • श्रेणी-जाति का चयन करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। नीचे दर्शाए अनुसार.
shadi anudan yojana online registration form for up
shadi anudan form up
  • अब इस फॉर्म में आपको दिखाई दे रहे सभी बिन्दुओ को एक एक करके सही से विवरण भरने होंगे. जैसे आधार कार्ड नंबर, पता, बैंक खाता, शादी की तारीख इत्यादि।
  • फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद जमा करे( सब्मिट) बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप मिल जायेगी ।
  • इस रजिस्ट्रेशन स्लिप के प्रिंटआउट को सम्भाल कर रखे ताकि बाद में आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सके ।

Shadi Anudan Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखे 

इस वेबसाइट पर फॉर्म भरकर जमा करने के बाद आप अपने अगर अपने आवेदन पत्र की स्थिति चैक करना चाहते है तो वो कभी भी कर सकते है । तथा अपने आवेदन पत्र खोने की स्थिति में अपने Registration number की सहायता से फिर से प्रिंट निकाल सकते है ।

नोट: फॉर्म भरने के बाद आपको जो Registration number मिलता है उसे कही लिख ले ताकि अगर आपके फॉर्म अगर गुम भी हो जाए तो आप Registration number की मदद से फिर से प्रिंटआउट निकाल सके ।

हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना

आपको अगर इस योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आती है तो आप नीचे दिए गए सम्पर्क केंद्र से सहायता प्राप्त कर सकते है ।

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र

Help Line Numbers:
Shri Narendra Kumar (Office Assistant) Mob. No. 9452817708
Toll Free Number: 1800 419 0001

अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Deputy Director 0522-2288861
Toll Free Number :1800 180 5131

अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Deputy Director 0522-2286199

Here You Will Read about shadi anudan yojana uttar pradesh 2020 Online Registration in Hindi.We hope this information will be useful to you.

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here