बड़ी खबर! पंजाब शगुन योजना के तहत अब बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपए

0
Download Application Form for Shagun Scheme Punjab for marriage of daughter
Advertisement

पंजाब शादी शगुन योजना 2021: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, गरीब बीपीएल परिवारों तथा श्रमिक परिवारों की बालिकाओं को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना चलाई जा रही है । इस स्कीम के अंतर्गत पात्र परिवारों की बालिकाओं के लिए 21,000 रुपये की राशि मुहैया करवाई जाती है ।

सरकार द्वारा संचालित “Punjab Beti Shadi Shagun Yojana” का मुख्य उद्देश जरूरतमंद गरीब परिवारों को बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है , ताकि उन्हें वो बिना किसी के आगे हाथ फैलाए अपनी बेटी की शादी कर सके।

Sarbat Sehat Bima Yojana-Punjab

Details Of Shagun Scheme Punjab

Scheme NameShagun Scheme Punjab 2021
Article LanguageHindi
BeneficiaryState Girls
AmountOld Amount 21,000 | Now 51,000 (New)
Department Punjab Government
Official Website punjab.gov.in

पंजाब शादी शगुन योजना के लिए पात्रता / Scheme Eligibility

सरकार द्वारा विवाह शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ नियम बनाए गये है ताकि मदद की राशि जरुरतमन्द परिवारों तक पहुंचाई जा सके , आवेदक द्वारा जिन मापदंडो को पूरा करना है उसकी सूची यहाँ प्रकाशित की गई है..

Advertisement
  • इस योजना का लाभ पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक ही उठा सकता है।
  • आवेदक परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन कर रहा हो अथवा उसके परिवार के मुख्य सदस्य के पास लेबर कार्ड (labor card) हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से जुड़ा होना चाहिए।
  • शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी परिवारिक की वार्षिक आय 30,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Documents required for Shadi Shagun Yojana Punjab: आशीर्वाद शादी शगुन योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय आपको जिन-जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उसकी लिस्ट यहाँ नीचे प्रकाशित की गई है।

  • पंजाब राज्य का स्थाई निवास का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र का प्रमाण
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • विवाह योग्य लड़की का आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता का विवरण
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

पंजाब शादी शुगुन योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड करें

Application Form for Shagun Scheme for marriage of daughter:

Name of SchemeTypes of Forms
Shagun Scheme  PDF Form Download
Aashirwad Scheme FormPDF Form Download

नोट : आवेदन फॉर्म शादी के 3 महीने के अन्दर भरा जाना चाहिए।

लेटेस्ट अपडेट: शगुन स्कीम के तहत अब मिलेंगे 51 हजार रुपए

Punjab Budget 2021-22: वित्त मंत्री मनप्रीत सिंब बादल ने आज 08 मार्च 2021 को पंजाब का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया जिसमे सरकार चलाई जा रही शगुन स्कीम की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस योजना के तहत पहले 21,000 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर 51,000 रुपए कर दिया है। बजट में लिए गये इस फैसले से श्रमिक परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here