Punjab Anaaj Kharid Portal Online Deptt. of Food ,Civil Supplies & Consumer Affairs, Govt of Punjab www.anaajkharid.in | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | Aarthiya / Atta Chakki Miller Registration & Login, Application Form PDF Download, Beneficiary List, Payment/ Amount Status, Features, Benefits and Check Online Application Status at Official Website
पंजाब सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसलों को बेचने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में “पंजाब अनाज खरीद पोर्टल” की शुरुआत की गई है । इस Punjab Anaaj Kharid Portal का संचालन राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किया जा रहा है। पंजाब के किसान इस ऑनलाइन सरकारी पोर्टल के माध्यम से अपने अनाज को बेच सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से New Rice Mill (Miller Registration) और आढ़तिया (Aarthiya Registration) का भी ऑनलाइन पंजीकरण किया जायेगा। इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करना, स्टॉक की निगरानी करना आदि भी इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।
Table of Contents
Highlights of Punjab Anaaj Kharid Portal
About Scheme | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल |
State | पंजाब सरकार |
Department | Deptt. of Food ,Civil Supplies & Consumer Affairs, Govt of Punjab |
Beneficiary | पंजाब के नागरिक |
Type | Online |
launched | 2020 |
Official Portal | https://www.anaajkharid.in |
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता पंजाब का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- वे सभी किसान जिनके पास आय तथा फसल उत्पादन का विवरण है ।
- Punjab Anaaj Kharid Portal पर सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को पूरा करना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/ डाक्यूमेंट्स
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड कॉपी
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- राशन
- आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी
- भूमि के कागजात
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आढ़तिया पंजीकरण की प्रक्रिया
यदि आप ऑनलाइन पोर्टल पर Aarthiya Registration करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Aarthiya Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
- आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आएगा जिसे बॉक्स में दर्ज करें और आगे बढ़े ।
- अब आपके सामने एक Registration Form खुल जाएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी जैसे कि पैन नंबर, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि को सही से भरना होगा।
- उसके बाद अपना कैंसिल चेक, लाइसेंस कॉपी फोटो, पेन कार्ड कॉपी को पोर्टल में अपलोड करनी होगी।
- अब आपको अपने बैंक का विवरण भरना होगा और प्रोपराइटर की डिटेल्स भरनी।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका एक्नॉलेजमेंट ( acknowledgement) नंबर जनरेट हो जाएगा।
- इस प्रकार पोर्टल पर आपका आढ़तिये के रूप में सफलतापुर्वक पंजीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा ।
मिलर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पंजाब अनाज खरीद पोर्टल
यदि आप मिलर के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको पंजाब अनाज खरीद ऑनलाइन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको मिलर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ना है ।
- आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
- 1. अप्लाई फॉर प्रोविजनल परमिशन / 2. फाइनल रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू राइस मिल है।
- अपनी जरूरत अनुसार विकल्प का चयन करें ।
- चयन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसमें नाम, पता, Mill PAN No., GST No., Email , Mobile नंबर इत्यादि को सही से भरें ।
- समस्त जानकारियों को भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Important Links
Event | Links |
Punjab Anaaj Kharid Portal 2020 | Official Website |
Aarthiya Registration (For AnnajKharid) | Registration| Login |
Miller Registration (For AnnajKharid) | Registration| Login |
Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab | Click Here |
Contact Information
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Punjab Anaaj Kharid Portal से सम्बन्धित सभी अहम जानकारी प्रदान कर दी है। उम्मीद करते है की यहाँ प्रदान की गई ये सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी । इसके अलावा आपको इस सरकारी पोर्टल पर अन्य किसी प्रकार की किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसके समाधान के लिए आप विभाग द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस के माध्यम से अपना सम्पर्क स्थापित कर जानकारी हासिल कर सकते है । हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी यहाँ दिए जा रहे है।
- Helpline Number- 7743011156, 7743011157
- Email Id- [email protected]