सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’ लॉन्च : देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी Sonalika ने 23 दिसंबर को “किसान दिवस” के ख़ास अवसर पर देश का पहला फील्ड रेडी E-Tractor ‘टाइगर’ को लॉन्च किया। देश में सोनालिका का यह पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जो की बैटरी से चलेगा। सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने अपने इस ई-ट्रैक्टर की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आइये जाने ! सोनालिका के इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर टाइगर की कीमत (Price) , स्पेसिफिकेशन और खूबियों के बारें में..
Sonalika Electric Tractor Price : सोनालिका कम्पनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’ की एक्स-शोरूम (ex-showroom) कीमत 5.99 लाख रूपये रखी है और इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Sonalika Electric Tractor Tiger Specification
अगर बात करें सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर के स्पेसिफिकेशन और खासियत की तो उसकी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते है..
सोनालिका इलेक्ट्रॉनिक (बिजली) ट्रैक्टर की क्या खासियत है? जाने
Brand | Sonalika Tractors |
Engine HP | 35 HP |
मीटर | डिजिटल मीटर |
बैटरी | अत्याधुनिक IP 67 अनुरूप 25.5 kW नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी द्वारा संचालित है । |
कार्यक्षमता | एक बार चार्ज होने के बाद दमदार तरीके से खेत में 8 घंटे तक काम करेगा। |
चार्जिंग समय | सोनालिका टाइगर electric tractor की बैटरी को आप घर के चार्जिंग प्वाइंट से 10 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है इसके अलावा ट्रैक्टर में आपको एक फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प प्रदान किया गया है जिसके जरिये आप बैटरी को 4 घंटे में चार्ज कर सकते है । |
खर्चा | इस ट्रेक्टर का खर्च किसान को डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले एक चौथाई ही आएगा । |
स्पीड | फील्ड रेडी टाइगर इलेक्ट्रिक 24.93 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 2 टन ट्रॉली के साथ काम करते हुए 8 घंटे तक कार्य कर सकता है। |
कीमत | एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रूपये |
वारंटी | 5000 Hours / 5 Year |
प्री बुकिंग | https://www.sonalika.com/tiger-electric/ |
भारत का पहला बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च वीडियों में देखें सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर की विशेषताओं के बारें में..
इसे भी देखें : प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?