राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? ये है सबसे आसान तरीका

0
राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें
Advertisement

क्या आपने भी अभी तक अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक (सीडिंग) नहीं करवाया है ? यदि ऐसा है और आप सरकार से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सस्ती दरों (सब्सिडी) पर दिए जाने वाले राशन (गेहूं, चावल, दाल) और ईधन का लाभ उठा रहे है तो वो आपको आगे से नही मिलेगा। यदि आप चाहते है की आपको आगे भी राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ आगे भी मिलता रहे तो इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना जरुरी है।

आधार से राशन कार्ड लिंक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। यदि आपको नहीं पता की “राशन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें” तो आप यहाँ नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से इस कार्य को पूरा कर सकते है।

इसे भी जाने : आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2021 तक बढाई, ये है तरीका

आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कैसे करें?

आप अपने राशनकार्ड को आधार कार्ड से दो तरीकों (ऑनलाइन और ऑफलाइन) के माध्यम से लिंक करवा सकते है । इन दोनों तरीकों की प्रोसेस यहाँ पर दी जा रही है जिन्हें अपनाकर आप अपने आधार-राशनकार्ड सीडिंग का कार्य करवा सकते है । (how to link ration card with aadhar card online in Hindi)

Advertisement

आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करवाएं?

स्टेप 1st: सबसे पहले अपने नजदीकी PDS केंद्र या राशन वितरण की दुकान पर परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले कर जाएं।

स्टेप 2rd: आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए , यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो इसे लिंक करवा ले या फिर आपको अपने बैंक पासबुक की एक कॉपी भी जमा करवानी होगी।

स्टेप 3th: PDS केंद्र या राशन डीलर दुकान पर उपस्थित प्रतिनिधि को आधार प्रमाणीकरण के लिए अपना फिंगरप्रिंट दे और अपना प्रमाणीकरण करवाए ।

स्टेप 4th: आपको यहाँ उपस्थित कर्मचारी को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी जमा करवानी होगी ।

स्टेप 5th: डाक्यूमेंट्स जमा होने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये सूचना भेज दी जायेगी की आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो गया है ।

जानिये आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें?

अलग-अलग राज्यों द्वारा ONLINE आधार कार्ड को राशन कार्ड से Link करने का ऑप्शन प्रदान किया हैं, इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको PDS पोर्टल के होम पेज पर आधार लिंक अथवा आधार सीडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपसे आपका राशन कार्ड नंबर पूछा जाएगा, अपना राशनकार्ड नंबर दर्ज करें और आगे बढ़े.
  • अब यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर , नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा .
  • जानकारी भरने के बाद next अथवा सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड लिंक के लिए आपके मोबाइल पर आये OTP दर्ज करें.
  • इस प्रकार आपका आधार-राशन कार्ड सीडिंग का आवेदन सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा।

राशनकार्ड को आधार से लिंक करने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी

आपको अपने आधार or राशनकार्ड को आपस में जुड़वाने के लिए जिन-जिन कागजात (Documents) की जरूरत पड़ेगी उसकी लिस्ट यहाँ नीचे दी गई है.

  • परिवार का ऑरिजनल राशन कार्ड और Ration Card की एक फोटोकॉपी
  • सभी सदस्यों के Aadhaar Card की फोटोकॉपी
  • परिवार के मुखिया की Passport Size फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक की कॉपी

नोट : राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा और आपको उचित मूल्य की दूकान से मिलने वाला राशन नही मिल सकेगा . इसलिए अगर आपने अपने आधार कार्ड से राशन कार्ड को अभी तक लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here