UKSSSC Recruitment 2020: लिपिक और पर्सनल असिस्टेंट के 300 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें फॉर्म अप्लाई

0
UKSSSC Recruitment 2020
Advertisement

UKSSSC Recruitment 2020 Apply Online Form | Government Jobs in Uttarakhand 2020 | uksssc vacancy 2020| UKSSSC 10+2 Group C Notification 2020 Out: Apply Online For 300 Vacancies Of PA & Account Clerk | 12th Pass Govt Jobs 2020

UKSSSC Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लिपिक और पर्सनल असिस्टेंट के 300 पदों के लिए 27 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई है। ग्रुप सी के लिए जारी इस गवर्मेन्ट जॉब नोटिफिकेशन के तहत सभी इन्छुक उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना आवश्यक है । यदि आप UK SSSC द्वारा जारी इस भर्ती अधिसूचना में दी गई पात्रता को पूरा करते है, तो आप इसके लिए 31 जुलाई से 14 सितम्बर 2020 तक अपना आवेदन फॉर्म विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सबमिट कर सकते है ।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती (uksssc) 300 पदों पर निकाली गई, इस भर्ती में 142 अकाउंट क्लर्क और 158 स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। यदि आप भी इस सरकारी नौकरी को पाने के इच्छुक हैं, तो आप आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 से पहले अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। भर्ती योग्यता, वेतन/सैलरी, आवेदन कैसे करें, और अन्य सभी जरुरी दिशा-निर्देश यहाँ नीचे दिए गए हैं।

new KPSC PWD Recruitment 2020

Table of Contents

Advertisement

 Highlights of UKSSSC Group C Recruitment 2020

विभागउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
विज्ञापन संख्या:26/उ0अ0से0च0आ0/2020
27/उ0अ0से0च0आ0/2020
पद का नाम अकाउंट क्लर्क -142
स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट- 158
कुल पदों की संख्या300
आवेदन करने की तारीख31st Jul से 14th Sep 2020
अधिसूचना जारी करने की तारीख27th July 2020
आवेदन प्रक्रियाOnline
CategoryUttrakhand Govt. Job
चयन प्रक्रियाcomputer-based test (CBT) || Skill Test
Official Websitewww.sssc.uk.gov.in
Exam DateDecember 2020

पद / वेतनमान

पद का नामरिक्तियों की संख्यावेतनमान (सैलरी) /माह
अकाउंट क्लर्क142 पद21700 – 69100/-
स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट158 पद29200 – 92300/-

शैक्षिक योग्यता / आयु सीमा

Educational Qualificationभारत में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा Commerce विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो तथा टाइपिंग आनी चाहिए.
Age Limit18 से 42 वर्ष

 स्टेनोग्राफर और अकाउंट क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य: रु 300 / –
  • उत्तराखंड अधिवास के एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी: रु 150 / –

UKSSSC New Recruitment Jobs 2020-21 Official Notification PDF

How to Apply For UKSSSC Recruitment 2020

UKSSSC परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कैसे करें? आइये जाने
uksssc apply online application form 2020
  • ✅ उसके बाद UKSSSC Online Form Apply करने के लिए login करें।
  • ✅ पोर्टल पर login करने के बाद अपना आवेदन फॉर्म भरने के लिए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
  • ✅ आवेदन फॉर्म में निहित समस्त आवश्यक विवरण सही से भरें और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • ✅ अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन पत्र और शुल्क रसीद दोनों का प्रिंट आउट लें।

नोट: यदि आपने अभी तक Online OTR and Application Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक कर अपना one time पंजीकरण का कार्य पूरा कर लें ।

uksssc helpline no

आवेदनकर्ता फॉर्म भरने सम्बन्धी हो रही समस्या का समाधन पाने के लिए नीचे दिए गये आयोग की मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है।

FAQs for UKSSSC Jobs 2020

UKSSSC फुल फॉर्म क्या है?

UKSSSC का Full फॉर्म Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) है।

ग्रुप सी भर्ती 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

भारत में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा Commerce विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो तथा टाइपिंग आनी चाहिए।

यूकेएसएसएससी भर्ती 2020 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

अकाउंट क्लर्क के 142 पदों और स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट 158 पदों के लिए भर्ती की जायेगी ।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?

सभी इच्छुक अभियार्थियों के लिए यूकेएसएसएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 है ।

निवेदन – प्यारे दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि आप इस सरकारी जॉब लिंक UKSSSC Recruitment 2020 को अपने दोस्तों के साथ सभी whatsapp ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आप उनकी रोजगार पाने में मदद कर सकें। धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here