(रजिस्ट्रेशन फॉर्म) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना शुरू- ऐसे करें आवेदन

46
Shramik Bharan Poshan Yojana
Shramik Bharan Poshan Yojana
Advertisement

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए “श्रमिक (मजदूर) भरण पोषण योजना” (Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana) की शुरुआत की। इस सरकारी स्कीम के तहत युपी प्रदेश के तकरीबन 35 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों के बैंक खातों में 1000 रुपये की पहली किस्त डीबीटी ( Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई।

आइये जाने की युपी श्रमिक भरण पोषण योजना 2020 क्या है? तथा इस योजना का लाभ राज्य के किन-किन मजदूर परिवारों को दिया जा रहा है , साथ ही जानेगे की इस योजना के लिए आप किस प्रकार अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड (पंजीकरण) करवा सकते है ।

New Update Government of UP:

Apr 2, 2020: दैनिक श्रमिकों के भरण-पोषण की समस्या के दृष्टिगत उनकी सहायता के लिए निःशुल्क खाद्यान्न, उनके खातों में ₹1000 डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए ₹450 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है.

इसके अतिरिक्त समस्त जनपदों में काॅमन किचन्स के द्वारा फूड पैकेट्स के लिए प्रथम चरण में ₹115 करोड़ जारी किए गए हैं। धनराशि की कमी नहीं होगी, जिलाधिकारियों द्वारा पुनः धनराशि की मांग पर पुनः धनराशि भेजी जाएगी: ACS, राजस्व विभाग, श्रीमती रेणुका कुमार जी

Advertisement

जाने ! उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना क्या है ?

योजना के बारे में सक्षिप्त जानकारी

स्कीम का नामश्रमिक भरण पोषण योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
लॉन्च की तारीक21 मार्च 2020
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए
कुल लाभार्थियों की संख्या 35 लाख
उद्देश्यराज्य के मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना

मजदूर भत्ता योजना का लाभ किसे दिया जाएगा

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 35 लाख मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब दिहाड़ी मजदूर और निर्माण श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा, इनमे उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख श्रमिकों तथा प्रदेश के अंदर 15 लाख घुमन्तू जैसे खोमचे वाले ,ठेला, रेहड़ी और रिक्शा चलाने वाले ,ई-रिक्शा चालक, पल्लेदारों, फेरी वाले और साप्ताहिक बाजार आदि का कार्य करने वालों को 1000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी।

UP Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • श्रम विभाग, ग्राम , नगर विकास में पंजीकृत होना चाहिए।
  • अगर आपके पास श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभाओं के तहत पंजीकृत नहीं है तो आपको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मजदूर भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए नगर निगम में जाकर आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है , इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगो को पंजीकृत करने के लिए नगर निगम ,नगर पालिका , नगर निकाय द्वारा उक्त प्रपत्र जारी किया गया है, इस प्रपत्र में उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जायेगी ,

  • स्थानीय निकाय क्षेत्र में दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के विषय में सूचना अपलोड करने हेतु प्रपत्र ।
Registration Form of Shramik Bharan Poshan Bhatta yojana
Registration Form of UP Shramik Bharan Poshan Bhatta yojana
  • उक्त प्रपत्र ऐसे व्यक्तियों के विषय में भरा जाएगा जो श्रम विभाग मे अभी तक पंजीकृत नहीं है और ना ही वो मनरेगा कार्ड ( जॉब ) धारक है।
  • पटरी दुकानदार/ वेंडर / रिक्शा/ इक्का/ तांगा चालक, टेम्पो/ ऑटो/ ई रिक्शा चालक, दैनिक दिहाड़ी मजदूर/ मंडियो मे पल्लेदारी करने वाले / ठेलिया चलाने वाले, अन्य दैनिक कार्य करने वाले व्यक्ति आदि इस श्रेणी/वर्गों संबद्ध मे संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध उकतानुसार वंचित संकलित सूचनाए ऑनलाइन फीड करने के लिए प्रत्येक नगर निगम मे नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत मे अधिशासी अधिकारी उत्तरदाई होंगे।
  • उपयुक्त वंचित सूचनाएं अपलोड करने के लिए निर्देशक ,स्थानीय निकाय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जल्दी जारी कर ऑनलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर यूज़र आईडी एवं पासवर्ड जल्दी सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा ।जो नोडल अधिकारीगण को पासवर्ड उपलब्ध करायेगे ।
  • उपरोक्त कार्यवाही प्रत्येक दशा में आगामी 15 दिनों में पूर्ण की जानी है । अत: सूचनाओं का संकलन प्रत्येक दिन के आधार पर किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वरा जारी आदेश प्रपत्र

योजना फॉर्म और सरकारी आदेश प्रपत्र की प्रतिलिपी आप निचे दिए लाल रंग के बटन लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है .

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

दोस्तों उम्मीद करते है की हमारे द्वारा प्रदान की गई UP Shramik Bharan Poshan Yojana 2020 के सम्बन्ध में जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी . इस योजना से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे ,आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी . धन्यवाद

Advertisement

46 COMMENTS

  1. सर मैं निर्माण कार्य करता हूं। क्या इस योजना का लाभ हमे मिल सकता है।और मैं प्रवासी मजदूर भी हु।

    • यदि आपने श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करवा रखा है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है .

  2. SIR MUJHE UTTAR PRADESH ME NOIDA SE BASTI AANA HAI USKE LIYE KAUN SA FORM BHARA JA RHA HAI KRIPYA USKA LINK DENE KA KST KRE..

  3. सर नमस्कार, मैंने यह फार्म भर कर नगर निगम में दें दिया है लेकिन अभी तक कोई 1000 रूपए कि मदद नहीं हो पाई है प्लीज़ सर कुछ बताये धन्यवाद

    • सर नमस्कार, मैंने यह फार्म भर कर नगर निगम में दें दिया है लेकिन अभी तक कोई 1000 रूपए कि मदद नहीं हो पाई है प्लीज़ सर कुछ बताये धन्यवाद

  4. Sir
    Mera name Govind hai aur Mai uttar Pradesh ka hu Mai Mumbai me majduri ka kam karta hu koi online byavastha bataiye jisase ham aasani se kar sake Mera mobile no. 7667789760
    AC n. 28178100025801 bank of Baroda

  5. सर नमस्कार यह रजिस्टर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो सकता है या फार्म ही भरना पड़ेगा फार्म कौन देगा कहां मिलेगा पूरी प्रक्रिया बताएं ना हम लोगों को पता ही नहीं चला

  6. सर मेरा kam नयी का he me up ke लखनऊ me का करता था लोकडाउन ki वजह se गांव आ गया tha यहां पर कोई kam नहीं he me इसका लाभ कैसे मिलेगा

  7. सर मैं फील्ड वर्क करता हूं दिल्ली में अमेजॉन पे कंपनी में काम करता हूं क्या मैं इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं और मुझे कंपनी द्वारा कोई सैलरी नहीं दी गई है और मेरी टाई अप कंपनी स्टाफ कौन है उसके अंतर्गत में काम कर रहा था लॉक डाउन होने की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया जिससे स्टाफ कौन वालों ने मेरी सैलरी मेरे काम के आधार पर नहीं दी है

  8. मेरा नाम अवधेश कुमार यादव में जौनपुर शहर का रहने वाला हूं मैं मजदूरी करता हूं तुम मुझे कैसे अकाउंट में मिलेगा पैसे ₹1000 भत्ता मैं गरीब आदमी हूं मुझे मालूम नहीं पड़ा आदमी अपना मोबाइल नंबर दे रहा हूं उसके बाद बताता फ्री सकता है वरना कहां मिलेगा मोबाइल नंबर 9580869095

  9. Hamare ghar me mere parents jo ki kaafi aged hai aur meri wife aur 2year ki daughter ko milakar 5 person hai aur Ration Card bhi cancell pada hai mai kisi tarah se roj kaam karke ghar chalata thaa ab haalat bahut khasta hai kya karu Ration bhi bina card ke nahi mil raha hai

  10. SujitKumar gond ?Manrega ke tahat registeration majdoor ke account me ab tak paisha nhi aaya ji ..hamara village Banjariptti Motipakd post-siswa maniraj black Khadda distric kushingar utter Pradesh pin code 274802….hamara phone no. 9580437060 hai ji…. Yogi sarkar jinda bad ,jinda bad

  11. Tulsiram
    Manrega ke tahat registration majdooro
    Ke account me paisa ab tak Nahi Aya ji
    Hamare poore village and post chhitarpara utraula balrampur up 271604
    Mob no 7860574709

  12. मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं और रोज का दिनचर्या काम करती हूं बाहर जाकर मजदूरी होता है और लाकडाउन की वजह से घर में है जिससे की दिनचर्या का मजदूरी नहीं हो पा रहा है तो सरकार से निवेदन है कि हमें कुछ मदद अवश्य करें जिससे मैं अपने परिवार की मदद कर सकूं

  13. Manrega ke tahat registration majdooro
    Ke account me paisa ab tak Nahi Aya ji
    Hamare poore village me village:shreenagar
    Antu pratapgarh
    Pin 230501

  14. मैं बहुत गरीब परिवार से हु।मेरे बहुत मुश्किल से घर का भरण पोषण कर पा रहे है उसके फलसवरूप मेरा पढ़ाई का खर्चा उठाना असम्भव है ।अतः श्रीमान से अनुरोध है कि हमे कोई स्कॉलरशिप देने का किरपा करे।

  15. majdur Akash Sharma makan number 1 b new Azad nagar kanpur ward 46 account number 30688100001743 branch shyam nagar Bank of Baroda

  16. सर नमस्कार
    में इलेक्ट्रिशन हूं दिहाड़ी मजदूरी पर कार्य करता हूं क्या मेरा रजिस्ट्रेशन हो सकता है।

    • हाँ जी अवश्य , आप भी इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here