Advertisement
Home UP Govt Scheme ₹2250 मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार...

₹2250 मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने

यूपी सरकार ने मनरेगा खातों में भेजे 611 करोड़ रुपये, राज्य के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के बैंक अकाउंट में भेजे जायेंगे पैसे , हर खाते में 2250 रूपये का भुगतान किया जाएगा .

3
Today UP Nrega Job Card Payment Details
Today UP Nrega Job Card Payment Details
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 30 मार्च को राज्य के MGNREGA मजदूरों के लिए बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया । इस पैकेज के जरिये CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये की एकमुश्त धनराशि का हस्तांतरण किया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज लखनऊ से 1 क्लिक कर ये रूपये मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए है ।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 75 जिलों के 75 मनरेगा मजदूरों से लाइव बात भी की हैं।

यूपी मनरेगा योजना की लेटेस्ट जानकारी

यूपी सरकार ने मनरेगा खातों में भेजे रुपये : 30 मार्च 2020 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) स्कीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 611 करोड़ रुपये की धनराशि मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से नगद भुगतान किया है . यह राशि UP के 27.5 लाख Mgnrega Job Card धारकों के खाते में भेजी गई है .

UP Nrega Job Card Payment Details

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी की गई 611 करोड़ रुपये की धनराशि से हर एक मनरेगा कार्ड धारक के बैंक खातों में 2250 रूपये का भुगतान किया जा रहा है , यह धनराशि राज्य के कुल 27 लाख 50 हजार लोगों को भेजी जायेगी .

मनरेगा खातों में कितने रुपये भेजे योगी सरकार ने ?
Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 27.50 लाख नरेगा खातों में कुल 611 करोड़ रूपये की एकमुश्त धनराशि का हस्तांतरण किया है .

प्रत्येक मनरेगा खाता धारक ( जॉब कार्ड) के अकाउंट में कितने रूपये आयेंगे ?

हर एक मनरेगा मजदूर के खाते में 2250 रूपये दिए जायेंगे .

मनरेगा के तहत मिलने वाली किस्त की राशि कब आएगी ?

योगी सरकार 27.50 लाख नरेगा खातों में भेजी गई 611 करोड़ रूपये की एकमुश्त धनराशि 30 मार्च से मिलनी शुरू हो चुकी है .

मनरेगा जॉब कार्ड सूची उत्तर प्रदेश कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड की 2020-21 लिस्ट देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट mnregaweb2.nic.in पर जाकर State UTTAR PRADESH / Financial Year / District / Block / Panchayat का चयन कर Proceed पर क्लिक करना है और जॉब कार्ड लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी .

अन्य महत्वपूर्ण योजना लिंक :

Web Title : cm yogi sends rs 611 crore to bank account of 27.5 lakh up mnrega scheme laborers of uttar pradesh

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here