{नई} यूपी राशन कार्ड सूची 2023| FCS UP Ration Card List : fcs.up.gov.in

17
UP Ration Card List 2021
Advertisement

FCS UP Ration Card List 2023 | fcs up gov in Apply New UP Ration Card Form | UP FCS (Food and Civil Supplies Department) Portal | खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ राशन कार्ड की नई सूची देखें  | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड खोजें | उचित मूल्य दुकान | यूपी राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम खोजें | UP APL/BPL Ration Card List In Hindi

FCS UP Ration Card List 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य और रसद विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत यूपी Ration Card की नई लिस्ट जारी की है। उत्तरप्रदेश के जिन जिन लोगों ने अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था ,वो इस नई राशनकार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है ।

UP Ration Card APL-BPL List

दोस्तों अगर आप भी UP से है और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर रखा है और जानना चाहते है की आपका कार्ड बना है या नही, तो आप एकदम सही पोर्टल पर आये हैं। एफसीएस खाद्य रसद विभाग उत्तर प्रदेश एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड की नई जिलेवार ऑनलाइन लिस्ट जारी कर दी गई है..यूपी राशन कार्ड नई सूची 2023 यहाँ देखें

CHECK THE RATION CARD LIST OF THE PUBLIC DISTRIBUTION SCHEME (PDS) BENEFICIARIES IN UP STATE. UTTAR PRADESH ONLINE RATION CARD MANAGEMENT SYSTEM @fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड नई सूची डाउनलोड BPL / APL 

Table of Contents

Advertisement

एफसीएस यूपी राशन कार्ड 2023

योजना का नामयूपी राशन कार्ड
द्वारा लॉन्च किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार
विभागखाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ
राशन कार्ड सूचीउपलब्ध है
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
योजना प्रकारराज्य सरकार योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
कुल अंत्योदय राशन कार्ड / लाभार्थी4076116 / 13030966
कुल पात्र गृहस्थी राशनकार्ड / लाभार्थी31740291 / 133791273
योग (अंत्योदय+गृहस्थी) राशनकार्ड / लाभार्थी35816407 / 146822239

FCS UP Ration Card List 2023

यहाँ ,हमने उत्तर प्रदेश राज्य के “National Food Security Act (NFSA) की पात्रता सूची की जाँच करने के लिए पूर्ण प्रक्रिया को “खाद्य और रसद विभाग” , यूपी के Online Portal से आपके लिए साझा किया है। इस जानकारी के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश के एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड की सूची में अपना नाम आसानी से चैक कर सकते है ।

नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे ?

यहाँ आर्टिकल के इस अनुभाग में दिए गए चरणों का पालन करके आप नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है.तो आइये जाने स्टेप बाई स्टेप यूपी राशन कार्ड 2023 एपीएल/बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रकिरिया के बारे में…

स्टेप-1 : Go to the official website Aapurti UP FCS

प्रथम चरण में आपको खाद्य रसद विभाग (khadya rasad vibhag) उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा . जिसका लिंक हमने यहाँ पर दिया है :-खाद्य एवं रसद विभाग,उत्तर प्रदेश सरकारी पोर्टल लिंक www.fcs.up.gov.in

Department of Food and Logistics, Uattar Pradesh Government Portal fcs up gov in FoodPortal
UP Ration Card Online Portal

स्टेप-2 :Find Eligibility list of NFSA

अब आपके सामने fcs.up.gov.in का होम पेज खुल जाएगा ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार इस पेज पर आपको दाई तरफ एक “एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची” लिखा नज़र आयेगा नीचे इमेज में दिखाए अनुसार आपको उस पर क्लिक करना होगा.

UP New Ration Card List
एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची

स्टेप-3 :Select District For Search Ration Card Details In UP

NFSA eligibility list लिंक खुलने के बाद आपके सामने यूपी के सभी 75 जिलों की एक लिस्ट दिखाई देगी। आपको उस लिस्ट में से अपने जिले या आप जिस जिले की लिस्ट देखना चाहते है उस पर क्लिक करना होगा.जैसा की चित्र में दर्शाया गया है .

search ration card details by district up
Select District For Search Ration Card Details In UP

स्टेप-4 :Select Area Town or Village

यहां, आपको अपने क्षेत्र का चयन करना होगा । नीचे चित्र में दिखाए अनुसार ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग सूची होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप गाँव से है तो आपको ग्रामीण क्षेत्र में दिये अपने ब्लाक का चयन करना है और यदि शहर से है तो नगरीय क्षेत्र में दिये टाउन का चयन करना होगा। जहां आप पंचायत वार /सांख्यिकी दुकान वार का चयन करे .Select Area Town or Village

स्टेप-5 :अपने डिस्ट्रीब्यूटर के नाम का चयन करें 

इस चरण में, आपको अपने राशन वितरक / दुकानदार के नाम की खोज करनी होगी और संबंधित श्रेणी / प्रकार के अपने राशन कार्ड जैसे कि अंत्योदय / पात्र गृहस्थी पर क्लिक करना होगा।Select the names of your distributions

स्टेप-6 :Find your name in the FCS UP Ration Card list and click on the name

अब आपके सामने समस्त राशन कार्डधारकों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहाँ पर आप आपका नाम जांच सकते है की आपका नाम राशन सूची में है या नहीं।

यहाँ पर आपके राशनकार्ड की डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या /धारक का नाम/पिता/पति का नाम/माता का नाम/कुल यूनिट/राशन कार्ड जारी ( डिजिटल हस्ताक्षर ) करने की तिथि दिखाई दे रही होगी, यदि आपका नाम सूची में है, तो यह पुष्टि करता है कि आप एनएफएसए राशन के लिए पात्र हैं। यदि आप अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण जांचना चाहते हैं, तो आप अपने “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड नंबर” पर क्लिक करना हैं।

Find your name in the UP Ration Card list and click on the name

स्टेप-7 :अपने राशन कार्ड विवरण की जाँच करें

अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद नीचे चित्र में दिखाए अनुसार आपको अपने राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर मिल जाएगी। जिसमे डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या ,कार्ड का प्रकार (पात्र गृहस्थी /अन्त्योदय) ,दुकानदार का नाम,दुकान संख्या,धारक का नाम, सदस्यों की कुल संख्या ,सदस्यों का पू्र्ण विवरण इत्यादि जानकारी देख सकते है.

up Ration card Vivran Dekhe
Ration card Vivran Dekhe

इस प्रकार आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम यूपी राशन कार्ड की ताजा सूची 2023 में मौजूद है या नहीं।

यूपी राशन कार्ड नई सूची 2022 में अपना नाम जांचने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।NEW YOJANA UPDATES

महत्वपूर्ण लिंक उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग

FCS UP खाद्य एवं रसद विभागपोर्टल लिंक
✅राशन कार्ड धारक नई सूची डाउनलोड करेंयहां क्लिक करे
✅राशन कार्ड खोजेंयहां क्लिक करे
✅सरकारी वेबसाइटयहां क्लिक करे
✅डाउनलोड फार्म: उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसदयहां क्लिक करे

 

राशन कार्ड टोल फ्री नंबर उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश राज्य का आमजन अगर राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए,अपने राशन वितरण / क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए टोल-फ्री नंबर प्रदान किये गये है जिन पर कॉल कर सकते हैं।
  • ✅1800 1800 150
  • ✅14445
  • ✅1967

Read Also:  (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना शुरू- ऐसे करें आवेदन

राशन वितरण प्रणाली को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाने के लिए सरकार ने उठाया कदम

लेटेस्ट अपडेट 31 जनवरी 2021 : सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और पूरी तरह भ्रष्‍टाचार मुक्‍त करने की दिशा में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है . ताजा जानकारी के मुताबिक राशन वितरण प्रणाली की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटलीकरण करने के साथ ही योजनाओं के संचालन की निगरानी को बढ़ा दिया है .

राशन वितरण प्रणाली यूपी को डिजिटल प्रक्रिया से जोड़ा गया

प्रदेश में संचालित शहरी और ग्रामीण राशन वितरण की प्रक्रिया को ई मशीन से जोड़ दिया गया है , ई मशीन से जोड़े जाने के बाद अब राशन वितरण में आधार और ओटीपी प्रमाणीकरण के जरिये राशन वितरण किया जाएगा जिससे भ्रष्‍टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा . साथ ही कंप्‍यूटरीकृत सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट प्रणाली लागू कर गोदामों से खाद्यान्‍न उठान एवं आवंटन को प्रदेश भर में लागू किया गया है.

राशन कार्ड से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

इस पोस्ट में राशन कार्ड से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आसान भाषा में प्रदान की गई है, यहाँ पर आपके निम्नलिखित सवालों के जवाब दिये गये है .जैसे

  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2022 की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
  • यूपी बीपीएल/एपीएल राशन कार्ड की फुल लिस्ट ?
  • राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें
  • राशन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए
  • नया राशन कार्ड कैसे बनाएं
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या नियम है
  • राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) क्या है?
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) क्या है?
  • एक देश, एक राशन कार्ड योजना क्या है ?
  • डिजिटल राशन कार्ड कैसे बनेगा ?

NEW YOJANA UPDATESइसे भी जाने : “एक देश, एक राशन कार्ड” योजना क्या है ? (One Nation-One Ration Card)

आशा है कि आप FCS UP Ration Card List 2022 से संबंधित सभी जानकारी अच्छे जान गए होंगे। यदि आप राशन कार्ड से सम्बन्धित अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर सकते हैं। हमारी सरकारी योजना इनफार्मेशन की टीम आपके सभी प्रश्नों का जवाब अवश्य देगी . धन्यवाद

Advertisement

17 COMMENTS

  1. मेरा नाम राहुल है… मैं आगरा जिला में रहता हूँ…… Sea news में नौकरी करता था……. Lockdown की वज़ह से मुझे घर बैठना पड़ गया है…….. Salary मिली नहीं है….. 8 महीने से राशन नहीं मिल रहा था ….राशन लेने गया तो कोतेदार बोलता है कार्ड रद्द कर दिया है…….. मैंने दोबारा कार्ड 06 अप्रैल को बनवाया है…… अभी भी राशन देने से मना कर रहा है…… बोलता ऑफिस से लिख वाकर लाओ तब राशन दुँगा…… हमारे वार्ड का DSO office बंद है…… 2 महीने से…….. कोई हमारी मदद नहीं कर रहा……… अभी आप मदद कर सके तो कर दीजिए……. हम तो ग़रीब आदमी हैं……… बड़े अफसर लोगो से बेहस नहीं कर सकते…….. जय हिंद जय भारत

  2. Sir nya rasin card bnvane par ya to kta huaname judvane par kyu thin(3)mhina bad rasin milta hay jada se jada 1mhina ki time le lete tine mhina kyu lete hay

  3. Kya sarkar he koteydaaar ka maan badha diya hai …jane ke baad pura kanoon batne lagta hai…..main gram bhaupur ka ñiwashiiii jila jaunpur machlisahar ka hun kuch karo sarkar warna hum logo ka biswas aaap se uthhh jayega

  4. श्रीमान -सरकार द्वारा राशन वितरण में ,कोरोना महामारी के इस दौर में विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड पर वितरण के संबंध में तथा वितरण में नियमित शुल्क के संबंध में जान
    कारी उपलब्ध कराने की कृपा करेंl

    • Bhai same haal yaha hai 6 month pahle 200/-bhi kha gai aur Ration Card bhi nahi banaya ham jaiso ke liye kya pravdhaan hai koi

  5. श्रीमान जी पहले राशन कार्ड उपलब्ध था, लेकिन नए राशन कार्ड के लिए कोटेदार को चार बार और स्वयं कई बार अप्लाई किया, परंतु हर बार रिजेक्ट कर दिया गया मैंने स्वयं पूर्ति अधिकारी बलरामपुर से इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा जांच करवा कर आपका राशन कार्ड बनवा दूंगा, लेकिन फिर कुछ नहीं किया, ऑनलाइन करवा के सारे कागज मैंने उन्हें दे दिया, आश्वासन देने के 1 महीने बाद भी पात्र गृहस्थी में नाम नहीं है, मैं वित्तविहीन अध्यापक हूं और इस समय लाख डाउन में स्थिति और विपरीत है, इसलिए मेरी सहायता कीजिए, कुछ लोगों ने बताया कि नए राशन कार्ड के लिए पूर्ति अधिकारी महोदय सुविधा शुल्क के नाम पर ₹500 लेते हैं, यदि आप दे देंगे तो बन जाएगा, अन्यथा वह ऐसे ही लटकाते रहेंगे, कृपया इसके संज्ञान में लेकर उचित मार्गदर्शन दीजिए.

  6. Sir mujhe naya ration card apply kena hai uski jankari dei mai online bhi form bhar sakta hu kya kyuki mai rent par rahta hu my city muzaffarnagar uttar pradesh 251001

  7. मै बस्ती जिले से हु लाकडाऊन की वजह से शहर मे ही हू। अपने गाँव नही पहुँच सकता हूँ।अप्रैल माह का राशन कब तक ई पास मशीन पर अंगूठा लगा के ले सकता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here