यूपी ग्राम पंचायत प्रधान/सरपंच चुनाव कब होंगे? UP Panchayat Chunav Election Date 2021

0
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 कब होंगे
Advertisement

UP Panchayat Elections Date 2021 : दोस्तों उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल इसी साल यानि 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया है । राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh State Election Commission) द्वारा यूपी में होने वाले इन पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही प्रदेश की सभी 58,758 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाए जाने है।

आज के इस लेख में हम आपके साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले इन ग्राम पंचायत चुनावों के बारें में विस्तृत चर्चा करेंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेगें उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत चुनाव (UP Gram Panchayat Chunav Date 2021) की तारीखों के बारे में की आखिर यूपी के पंचायत चुनाव कब होंगे? up panchayat chunav kab honge

new लेटेस्ट अपडेट 15 मार्च 2021

यूपी पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण को लेकर दर्ज याजिका का फैसले सुनते हुए आज लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच ने अपना फैसला सुनते हुए स्पष्ट किया की “वर्ष 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए।” साथ ही न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने यूपी पंचायत चुनाव 25 मई 2021 तक संपन्न कराने के आदेश दिए है। इससे यह मालूम होता है की उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई में करवाए जायेंगे.

इसे भी जाने : सरपंच और पंच पद नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए ?

Advertisement

उत्तर प्रदेश प्रधान/सरपंच चुनाव 2021

यूपी की ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव 2021 से सम्बन्धित ताज़ा खबरें (Latest News) और अपडेट यहाँ देखें !

uttar pradesh mein gram panchayat chunav kab hai
uttar pradesh mein gram panchayat chunav kab hai
  • यूपी ग्राम पंचायत इलेक्शन कब होंगे : उत्तर प्रदेश में पंचायत स्तर के चुनाव साल 2020 में होने थे, परन्तु कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव नही करवाए जा सके। उत्तर प्रदेश की स्टेट इलेक्शन कमीशन ने चुनाव वर्ष 2021 में करवाने का फैसला लिया ।
  • UP में पंचायत के चुनाव साल 2021 में होने है, चुनाव आयोग द्वारा जिसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। जानकारी के मुताबिक़ up gram pradhan election अप्रैल या मई 2021 में करवाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
  • गौरमतलब है की यूपी में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था ।
  • राज्य निर्वाचन आयोग यूपी (Uttar Pradesh State Election Commission) द्वारा वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है।
  • त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के वृहद् पुनरीक्षण की अधिसूचना
  • 2 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के वृहद् पुनरीक्षण की अधिसूचना
  • Notification of comprehensive revision of UP Panchayat General Election 2020.
  • उत्तरप्रदेश में (सितम्बर 2020) कुल 58,758 ग्राम पंचायतें, 821 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं।
  • यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।
  • र्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रकिरिया के समाप्त होने के पश्च्यात चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 2020 को किया गया ।

इसे भी देखें : सरपंच चुनाव संतान सम्बन्धी नियम क्या है ? जाने

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम की सूची 2020

क्र. सं.कार्यक्रमसमय अवधि
1.बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्रों का आवंटन 15 से 30 सितंबर तक तक
2.B.L.O. द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक
3.ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक
4.ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि6 नवंबर से 12 नवंबर तक
5.वोटर लिस्ट का कंप्यूटराइज्ड ड्राफ्ट तैयार करने की अवधि13 नवंबर से 5 दिसंबर तक
6.ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन6 दिसंबर तक
7.ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का निरीक्षण6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक
8.दावे व आपत्तियों प्राप्त करना 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक
9.दावे व आपत्तियों का निपटारा करना 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक
10.दावे व आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों को मूल सूची में समाहित करना20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक
11.वोटर लिस्ट का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन29 दिसंबर को

यहाँ देखें : यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2021 यहाँ देखें.

FAQs About UP Gram Panchayat Chunav

उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव कब होंगे ?

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तारीखों की अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नही की है। परन्तु सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में प्रधान/सरपंच पद के लिए आगामी चुनाव अप्रैल या मई 2021 में करवाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के वृहद पुनरीक्षण की अधिसूचना कब जारी की जायेगी ।

यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों के वृहद पुनरीक्षण की अधिसूचना 15-09-2020 को जारी कर दी गई है ।

यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी ?

देश में फैले कोरोना वायरस का असर अब यूपी के ग्राम पंचायत चुनावों पर भी देखने को मिल रहा है , क्योकि ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल इस साल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त होने जा रहा है और अभी तक चुनावों की अधिसूचना जारी नही की जा सकी है । खैर उम्मीद करते है की जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा ।

ग्राम प्रधान का चुनाव कब होगा 2021 ?

पंचायत ग्राम प्रधान का चुनाव संभवतः अप्रैल -मई 2021 में होने की सम्भावना है . राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए अभी तारीखों की घोषणा नही की गई है.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here