[डाउनलोड] मेरा राशन मोबाइल ऐप 2021: राशन कार्डधारकों को मिलेगी ये सुविधाएं

0
Govt Launches Mera Ratio Mobile App
Advertisement

Mera Ration App Download: केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों राशन कार्ड धारकों के लिए पिछले वर्ष “वन नेशन वन राशन कार्ड” (ONORC) योजना की शुरुआत की गई थी, ताकि राशन कार्डधारकों को राशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। One Nation One Ration Card Scheme के तहत लाभार्थी देश के किसी भी कोने में अपने राशन कार्ड से उचित मूल्य पर राशन खरीद सके। इसी कड़ी में अब 12 मार्च को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के विभाग द्वारा ‘मेरा राशन’ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए राशनकार्ड उपभोगताओं को अनेक महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

जानकारी के लिए आपको बताते चले की सरकार द्वारा लॉन्च किये गये इस Mera Ration Mobile App को राशनकार्ड लाभार्थी Android Smartphone में google play store से अपने फोन में Download और Install कर सकते है। इस लेख में, आप जानेगें कि Mera Ration App क्या है? इस ऐप के जरिये आप कौन-कौन सी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करने का डायरेक्ट लिंक का भी उल्लेख यहाँ किया गया है।

Key Features of Mera Ration Mobile App

Govt Launches Mera Ratio Mobile App: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Information Center) द्वारा विकसित की गई “मेरा राशन” (Mera Ration) मोबाइल ऐप वर्तमान में सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में है। आने वाले समय में इसे 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। ऐप के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते है।

ऐप का नाममेरा राशन (Mera Ration)
लॉन्चकेंद्र सरकार द्वारा
रिलीज डेट30 सितम्बर 2020
आखरी अपडेट12 मार्च 2021
ऐप का साइज24 एमबी
इंस्टॉल10,000+
वर्तमान संस्करण (Version)2.8
के द्वारा दिया गयासेंट्रल AEPDS टीम
डेवलपरराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, आंध्र प्रदेश राज्य केंद्र, ए-ब्लॉक, बीआरकेआर भवन, टैंक बंड रोड, हैदराबाद -500 063
ऐप डाउनलोड लिंकMera Ration app Download

मेरा राशन मोबाइल ऐप के लाभ

  • राशनकार्ड धारक आसानी से अपने निकटतम उचित मूल्य की दूका का पता लगा सकते है .
  • लाभार्थी खाद्यान्न की पात्रता और हाल के लेनदेन का विवरण देख सकते है .
  • अपने आधार सीडिंग की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे.
  • प्रवासी लाभार्थी ऐप के जरिये आसानी से प्रवासन विवरण की जानकारी दर्ज कर सकते हैं
  • उपभोक्ता अपने सुझाव या प्रतिक्रिया ऐप के जरिये दर्ज करवा सकते है.
  • वन नेशन-वन राशन कार्ड प्रणाली के कार्यान्वयन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत, खासतौर से प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार को देशभर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित मिल सकेगी.

Mera Ration Mobile App Google Play Store से डाउनलोड करें

दोस्तों यदि आप भी एक देश एक राशन कार्ड (ONORC) योजना के लाभार्थी है और आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में मेरा राशन ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने का लिंक यहाँ नीचे दिया गया है।

Advertisement

Mera Ration App Download Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard

उचित मूल्य की दुकान से एक देश एक राशन कार्ड  (ONORC) योजना के लाभार्थी फ्री में  राशन पाने के लिए Mera Ration Mobile App डाउनलोड करें

ऐसे करें लॉग इन ‘मेरा राशन’ ऐप में

‘मेरा राशन’ ऐप को फोन में इंस्टाल करने के बाद उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा । लॉग इन के लिए लाभार्थी को अपने राशन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। अतं रजिस्ट्रेशन के वक्त अपना राशन कार्ड नंबर अपने पास रखें.

  • सबसे पहले Mera Ration App को फोन में इंस्टाल करने के बाद उसे खोले.
  • ऐप को खोलने पर आपको उसका डेशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें आपको अलग-अलग विकल्प नज़र आयेंगे.
mera ration app registration
  • अब आपको सबसे पहले यहाँ पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा, जैसा की आप नीचे चित्र में देख पा रहे है. 
Enter Your Ration Card Number
  • अब यहाँ पर आप अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज कर submit पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद आगे की प्रोसेस को फॉलो करना होगा। जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूर्ण हो जायेगी .
  • अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से इसमें लॉग इन कर पाएंगे और इस ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here