राजस्थान पंचायत सरपंच चुनाव तारीख 2020, योग्यता, नियम व शर्तें क्या है ? जाने

13
राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
Advertisement

Panchayati Raj Sarpanch Election date in rajasthan 2020 |Rajasthan Panchayat Chunav Date 2020 | राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव कब होंगे तारीख 2020 योग्यता, बच्चे , नियम व शर्तें क्या है ? जाने .. Sarpanch Chunav 2020 Date, Eligibility, Yogyata, Document, Rules, Niyam, Age, Qualification Complete Information In Hindi.

दोस्तों राजस्थान में जल्द ही वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है,इसके बाद वर्ष 2020 में नई पंचायतों का गठन किया जाएगा ,जिसके लिए Rajasthan EC (Election Commission) ने तैयारिया शुरू कर दी है .

अगले वर्ष यानि 2020 में Rajasthan Me Panchayat Chunav होने है , जिसके लिए राजस्थान सरकार पंचायती राज विभाग (चुनाव आयोग) ने तारीखों की घोषणा कर दी है. आइये जाने की राजस्थान में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव किस तारीख को होने है … 

When is the panchayat election in Rajasthan ?

Panchayat elections in Rajasthan are to be held in January 2020, for which the Panchayati Raj Department has completed its preparations and on 20 December, reserved classes (seats) have been announced in all panchayats of the state.

Advertisement

राजस्थान में पंचायत चुनाव जनवरी 2020 में होने है , जिसके लिए पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारिया पूर्ण कर ली है और 20 दिसम्बर को राज्य की समस्त पंचायतों में आरक्षित वर्गों (सीटों) की भी घोषणा कर दी गई है .

Rajasthan Panchayat Chunav 2020 Date

राजस्थान सरपंच पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए EC ने आदेश जारी कर दिये है.

पंचायत के चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खास महत्वपूर्ण होते है ,आने वाले कुछ ही दिनों में अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं की भी सक्रियता बढ़ जायेगी और वो अपने नये सरपंच की जुगत में लग जायेंगे.

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

आइये जाने की राजस्थान की ग्राम पंचायतों में सरपंची के चुनाव कब होंगे ? राजस्थान में कितने पंचायत समिति है ? राजस्थान में सरपंच चुनाव के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? अगला सरपंच का चुनाव कब होगा? सरपंच चुनाव के नियम ?

राजस्थान पंचायती विभाग सक्षिप्त में जानकारी

विभाग  पंचायती राज विभाग, राजस्थान
जिले 33
पंचायत समितियाँ 295
कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 9892
ऑफिसियल वेबसाइट rajpanchayat.rajasthan.gov.in

राजस्थान ग्राम पंचायत पंच और सरपंच पदों के चुनाव तारीख कार्यक्रम लिस्ट :

राजस्थान राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने पत्रकारों को दिये एक इन्टरव्यू में बताया की निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को कार्यक्रम की घोषण करते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य के निर्वाचन आयोग ने राजस्थान पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। इस बार राजस्थान में 9000 से अधिक ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पदों पर 2020 में चुनाव होने वाले है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सरपंची के चुनावों को 3 चरणों में सम्पन्न करवाया जायेगा जिसकी सूची नीचे प्रदान की गई है।

राजस्थान ग्राम पंचायत चुनाव 2020 तारीख यहाँ देखें :

Rajasthan Panchayat Raj Election Schedule Announced For Upcoming Sarpanch Election Date 2020.

Last Update 26-12-2019

राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव डेट

चुनाव  चरण पंच और सरपंच चुनाव तारीख
प्रथम चरण 17 जनवरी 2020
द्वितीय चरण 22 जनवरी 2020
तृतीय चरण 29 जनवरी 2020


जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सरपंची के लिए चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे तथा 7 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा ।

Rajasthan Panchayat Directory PDF Download Here

इसके साथ ही राज्य में 33 जिला परिषदों के लिए जिला प्रमुख के पदों पर भी चुनाव होने हैं। ये चुनाव भी 3 चरणों में करवाये जायेंगे जो इस प्रकार होंगे. 

प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी, द्वितीय चरण 22 जनवरी तथा तृतीय चरण 30 जनवरी को मतदान होगा। इन चुनावो की मतगणना का कार्य 5 फरवरी को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा ।

नोट : चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर 2019 में घोषित किया जाएगा।

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 सरपंच पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

Minimum Educational Qualification For Sarpanch : राजस्थान में सरपंच एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए पिछली सरकार द्वारा 2015 में लागू की गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता को वर्तमान अशोक गहलोत सरकार द्वारा 11 फरवरी 2019 को विधानसभा ने राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2019 तथा राजस्थान नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2019 को ध्वनिमत से पारित कर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है।

अब राज्य का कोई भी व्यक्ति चाहे वो पढा-लिखा हो या न हो इन पदों के लिए चुनाव लड़ सकेगा ।

Rajasthan New Gram Panchayat List 2020

अजमेर 26
अलवर 66
बांसवाडा 73
बारां 10
बाड़मेर 196
भरतपुर 29
भीलवाडा 12
बीकानेर 61
बूंदी 1
चित्तौडगढ 8
चुरू 41
दौसा 37
धोलपुर 17
डूंगरपुर 61
श्रीगंगानगर 4
हनुमानगढ़ 17
जयपुर 52
जैसलमेर 28
जालौर 29
झालावाड 2
झुंझुनूं 13
जोधपुर 160
करोली 13
कोटा 3
नागौर 23
पली 19
प्रतापगढ़ 72
राजसमन्द 7
सवाई माधोपुर 27
सीकर 29
सिरोही 6
टोंक 6
उदयपुर 100
झालावाड 2
धौलपुर 14
राजस्थान में  कुल नई ग्राम पंचायते जोड़ी गई   1264

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Q.1 राजस्थान में सरपंच के चुनाव कब है ? बताओ

Ans. राजस्थान की ग्राम पंचायतों में चुनाव साल 2020 के जनवरी और फरवरी महीने में होने है .

Q.2 राजस्थान में इस बार के पंचायत चुनाव कितने चरणों में होंगे ?

Ans. राजस्थान चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में होने वाले पंचायती चुनाव 3 चरणों में सम्पन्न करवाए जायेंगे .

Q.3 राजस्थान में सरपंच बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (2020) ?

Ans. गहलोत सरकार ने राजस्थान में सरपंच पद के लिए पूर्व सरकार द्वारा तय शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान समाप्त कर दिया है . अब पहले की तरह कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है .

Q.4 राजस्थान में सरपंच बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?

Ans. सरपंच बनने के लिए प्रत्याक्षी की उम्र कम से कम 21वर्ष होना अनिवार्य है , क्योकि भारत में 21 वर्ष की आयु के बाद चुनाव लड़ने और मतदान के लिए व्यक्ति को पात्रता मिल जाती है।

Q.4 राजस्थान में सरपंच को कितना वेतन (सैलरी) मिलता है ?

Ans. राजस्थान में ग्राम सरपंच को मासिक 3500 रुपए का मानदेय भत्ता मिलता है।

Read More :

Advertisement

13 COMMENTS

  1. […] 3 चरणों में होंगे जो की इस प्रकार है- राजस्थान पंचायत चुनाव तारीख प्रथम चरण 17 जनवरी 2020 , द्वितीय चरण के 22 […]

  2. तिन सन्तान वाला चुनाव लड़ सकते हैं क्या जरूर बताना सर
    धन्यवाद

    • हाँ जी बाकी पुरे दिशा निर्देश जल्द जारी होने वाले है ,जिनकी सूचना आपको यहाँ दे दी जायेगी ..

  3. sir G अनपड चुनाव लड सकते है पर क्या योग्यता होनी चाहीये बच्चै बची कीतने ओर कीतने साल का हो

  4. जयपुर जिले के पावटा तहसील के ग्राम कारोली पंचायत की सुची चाहिए कौन कौन सा क्षैत्र इस पंचायत में आता है। और 2020 के सरपंच चुनाव मे कौनसी सीट रहेगी।

  5. नागौर जिले की परबतसर पंचायत समिति में नव पुनर्गठित ग्राम पंचायतों की सूची ।
    साथ ही कोन सा ग्राम किस ग्राम पंचायत में शामिल हैं की लिस्ट चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here