Table of Contents
राजस्थान में किसानों को 6000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त रबी फसली ऋण
जयपुर: राजस्थान के सहकारिता विभाग (Cooperative Department) द्वारा रबी सीजन 2020-21 की फसलों के लिए राज्य के 25 लाख किसानों (Farmers) को 6000 करोड़ रुपये का का ब्याज मुक्त फसली ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के किसानों को रबी फसल के लिए दिए जाने वाले इस ब्याज मुक्त फसली ऋण (Interest free crop loan for Rabi season to farmers in Rajasthan 2020-21) के वितरण की प्रक्रिया को 1 सितम्बर 2020 से शुरू कर दिया गया है।
देश में किसानों को फसल उत्पादन के लिए दिए जाने वाले फसली ऋणों पर कुछ राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड पर 4% की दर से ब्याज लिया जाता है, तो वही कुछ राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से यह अल्पकालीन फसली ऋण (Short term crop loan) शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा आगामी रबी फसलों के लिए किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से यह फसली ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज दर (ब्याज मुक्त) दिया जा रहा है ।
25 लाख किसानों को दिया जायेगा 6000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण
राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया कि प्रदेश के किसानों को इस साल रबी और खरीफ फसलों के लिए कुल 16 हजार करोड़ रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । इससे प्रदेश के 25 लाख से भी अधिक किसानों को लाभ दिया जा रहा है । रबी सीजन में ब्याज मुक्त फसली ऋण प्राप्ति के इन्छुक किसान सहकारिता विभाग (Sahkarita Vibhag Rajasthan) के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।
जिलेवार रबी सीजन 2020-21 के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की सूची
प्रदेश में रबी सीजन 2020-2021 के लिए दिए जाने वाले इस फसली ऋण को जिलेवार वितरण करने का प्रावधान किया गया है । सहकारिता मंत्री के अनुसार राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर सर्वाधिक 430 करोड़ रूपये और सबसे कम डूंगरपुर 50 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरण किया जाएगा । इसके अलावा राजस्थान के अन्य सभी जिलों में दिए जाने वाले ब्याज मुक्त फसली ऋण की सम्पूर्ण लिस्ट आप यहाँ पर देख सकते है ।
जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक | ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण राशि ₹ में |
जयपुर | 430 करोड़ रुपये |
भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर एवं श्रीगंगानगर | 300 करोड़ रूपये |
जोधपुर | 290 करोड़ रूपये |
हनुमानगढ़ | 260 करोड़ रूपये |
झुंझुनू, जालौर एवं बाड़मेर | 250 करोड़ रूपये |
झालावाड़ एवं नागौर के सीसीबी द्वारा | 240 करोड़ रूपये |
कोटा एवं अलवर | 220 करोड़ रूपये |
पाली एवं बीकानेर | 200 करोड़ रूपये |
उदयपुर, सवाई माधोपुर, एवं अजमेर | 190 करोड़ रूपये |
भरतपुर | 170 करोड़ रूपये |
बूंदी एवं चूरू | 150 करोड़ रूपये |
दौसा | 140 करोड़ रूपये |
बारां | 120 करोड़ रूपये |
टोंक | 110 करोड़ रूपये |
बांसवाड़ा एवं जैसलमेर | 100 करोड़ रूपये |
सिरोही | 90 करोड़ रूपये |
डूंगरपुर | 50 करोड़ रूपये |
कब से कब तक मिलेगा किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण
केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा रबी सीजन 2020-21 के लिए दिए जाने वाले अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण का कार्य 1 सितंबर 2020 से शुरू कर दिया गया जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा ।