10वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी 11,000 रुपयों की छात्रवृति: राजस्थान हितकारी निधि योजनान्तर्गत आवेदन शुरू

0
Hitkari Nidhi Scholarship
Advertisement

Hitkari Nidhi Scholarship Rajasthan Claim Form 2020-21 | माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) हितकारी निधि छात्रवृति योजना | राजस्थान हितकारी निधि योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

नमस्कार दोस्तों- Sarkari Yojana Form द्वारा आज आपको माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) विभागीय कार्मिको के बच्चो (छात्र-छात्राओं) को दी जाने वाली 11,000 रुपयों की एक मुश्त छात्रवृति योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) द्वारा 2020-21 के लिए हितकारी निधि योजनान्तर्गत छात्रवृति (Hitkari Nidhi Scholarship) के आवेदन पत्र (Application Form) की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े ।

इसे भी पढ़े : राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2020-21

राजस्थान हितकारी निधि छात्रवृति योजना क्या है ?

Hitkari Nidhi Scholarship माध्यमिक/ प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान (बीकानेर) के विभागीय कार्मिक जो सेवा में कार्यरत है (संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको को छोड़कर), समस्त वर्ग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के पुत्र/ पुत्री जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अजमेर) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एकमुश्त 11,000/- रूपये की सहायता राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती है।

Advertisement

विभाग द्वारा छात्र/ छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। यह सहायता राशि हितकारी निधि के 2018-19 से नियमित अंशदाता को देय होगी। योजना का लाभ उन आवेदकों को प्रदान किया जायेगा, जिन्होंने सत्र 2020 में परीक्षा उत्तीर्ण (परीक्षा परिणाम जुलाई 2020) की हो ।

Hitkari Nidhi Scholarship Scheme Rajasthan-Overview

विभाग का नामकार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान (बीकानेर)
छात्रवृति का नामहितकारी निधि योजनान्तर्गत
लाभार्थीमाध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के विभागीय कार्मिको के बच्चे
सहायता राशि मिलेगीएक मुश्त 11,000/- रूपये
कक्षा 10वीं में प्राप्तांक70% या अधिक अंक
योजना का लाभ मिलेगासत्र 2020 में परीक्षा उत्तीर्ण की हो (परीक्षा परिणाम जुलाई 2020)
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अक्टूबर 2020
ऑफिसियल नोटिफिकेशनहितकारी निधि योजनान्तर्गत विज्ञापन यहाँ से देखे
अधिकारिक वेबसाइटhttps://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/en/home.html

Hitkari Nidhi Scholarship योजना के लिए जरुरी पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

प्रार्थना -पत्र भरते समय एवं सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अग्रेषित करवाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म को भरा जाए।

  1. योजनान्तर्गत शिक्षा विभागीय कार्मिक के पुत्र/पुत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अजमेर) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा राजकीय विधालय म अध्ययन करते हुए उत्तीर्ण की हो।
  2. विभागीय कार्मिक के पुत्र/ पुत्री द्वारा 70% या अधिक अंक प्राप्त किये हो, पात्र होंगे।
  3. हितकारी निधि योजनान्तर्गत 950 छात्र/ छात्रा कक्षा 10वीं के एवं 50 छात्र/ छात्राएं वरिष्ठ उपाध्याय, संस्कृत के उत्तीर्ण हो को देय है।
  4. प्राप्तांक का आधार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के प्राप्तांक है, तथा टॉप 1000 छात्र/ छात्राओं को यह राशि प्रदान की जावेगी।
  5. सहायता राशि हेतु निर्धारित प्रपत्र जारी किया जा रहा है, तथा प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर मैरिट के आधार पर सूची तैयार कर राशि प्रदान की जावेगी।
  6. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित अधिकारी से अग्रेषित करवाकर भेजना होगा ।
  7. वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में अंशदान कटौती के कटौती शिड्यूल एवं ई.सी.एस. की प्रति आवशयक रूप से सलंग्न की जानी है।
  8. यह सहायता राशि वर्ष जुलाई 2020 में आये परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए है, पर लागु होगी ।
  9. अपूर्ण प्रार्थना-पत्र एवं देरी से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, अतः ऐसी स्थिति में एवं निरस्त प्रार्थना-पत्र के बारे में कोई अलग से सूचना नहीं दी जावेगी।
  10. कार्मिक के पुत्र/पुत्री को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर या अन्य राजकीय स्रोतों से इस प्रकार की कोई छात्रवृति प्राप्त की हो, वे पात्र नहीं होंगे।
  11. हितकारी निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि कार्मिक के खातों में ई.सी.एस. की जरिये जमा की जावेगी, इस बाबत अनावश्यक पत्र व्यवहार नहीं किया जावे।
  12. संस्था प्रधान एवं अग्रेषण करने वाले अधिकारी गण उक्त बिन्दुओ के बारे में आश्वस्त होने के उपरांत प्रार्थना-पत्र अनुशंषा सहित निम्न हताक्षरकर्ता सचिव, हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर के नाम से परषित किया जावे ।

Download Hitkari Nidhi Yojanantargat Scholarship Application Form

Important Dates

EventDates
Starting Date to Apply FormAvailable
Last Date to Apply Form19 October 2020

Important Links

EventLinks
Download Application Form OnlineClick Here
Hitkari Nidhi Scholarship Official NotificationClick Here
Rajasthan Hitkari Nidhi Scholarship 2020Official Website
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here