किसान बीज उत्पादक बनने के लिए 20 अगस्त से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

0
किसान बीज उत्पादक बनने के लिए 20 अगस्त से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
Advertisement

किसान बीज उत्पादक योजना 2020 (Farmer Seed Grower) : कृषि में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है बीज, जिसका उत्पादन किसान खुद कर सकता है पर बिहार राज्य का किसान बीज उत्पादन में काफी पिछड़ा हुआ , बिहार के किसानो को ज्यादातर बाजार में उपलब्ध फसलो के बीज पर निर्भर रहना पड़ता है. जिसके लिए उन्हें अपनी कृषि से प्राप्त आमदनी में से अधिकतर राशी खर्च करनी पडती है | और खर्च करने बाद भी कई बार उन्हें सही कृषि बीज भी नही मिलता है , इसीलिए बिहार सरकार बीज उत्पादकता के क्षेत्र में बिहार के किसानो को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.

इसी क्षेत्र में कार्य करते हुए बिहार सरकार ने किसानो को बीज उत्पादन करने के लिए लाइसेंस दे रही है , ये लाइसेंस मिलने के बाद किसान बीज उत्पादित कर पाएंगे तथा सरकार उन्हें खरीदेगी ,बिहार में बीज उत्पादन सिर्फ 25 प्रतिशत ही होता है, बाकि बीज बाहर से ही खरीदना पड़ता है. बीज के क्षेत्र में बिहार के किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह योजना (Farmers Schemes) बिहार सरकार द्वारा शुरू की जा रही है |

यह भी पढ़ेबिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020

किसान बीज उत्पादक योजना बिहार में जिलो का चयन –

इस Farmer Seed Grower Scheme की शुरुआत में बिहार के 11 जिलो का चयन किया गया है जिनके नाम क्रमश है – आरा ,नवादा ,अरवल ,ओरंगाबाद ,जहानाबाद ,बक्सर, गया,रोहतास ,नालंदा ,पटना ,कैमूर ,ये सभी जिले मगध एंव पटना प्रमंडल के जिले है , इन जिलो में से किसानो को चयनित कर उन्हें प्रमाणित करके लाइसेंस दिए जायेंगे | बीज उत्पादन के बाद सरकार इन किसानो से बीज खरीदेगी |

Advertisement

बीज उत्पादक किसान योजना बिहार की गाइडलाइन-

Kishan Beej Utpadak में आवेदन के इच्छुक किसानो के लिए राज्य सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसके आधार पर ही किसानो को बीज उत्पादकता के लाइसेंस मिलेंगे,उस गाइडलाइन की जानकारी निचे के आलेख में दी जा रही है –

  • यह योजना बिहार के सिर्फ 11 जिलो के लिए है |इसीलिए उपर बताये गये जिलो के ही किसान आवेदन करे |
  • बीज उत्पादक किसानो को बीज उत्पादन के लिए भुगतान केन्द्रीय प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबन्धन प्रभारी द्वारा आधार बीज मूल्य का भुगतान लेकर उपलब्ध कराया जायेगा |
  • उसी समय बिहार राज्य और जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी (बसोका) निबंधन व सत्यापन हेतु आवेदकों को प्रति किसान निबंधन मूल्य 50 रुपये व प्रमाणन मूल्य 100 रूपये (स्व परागित ) तथा 150 रूपये शुल्क (पर परागित ) फसल पर मिलेगा |
  • प्रमाणन शुल्क (Certification fee) के रूप में 250 रूपये की राशी प्रति हेक्टेयर निगम द्वारा किसान भाइयो की रबी फसल 2020 -21 में प्रोत्साहन राशी के रूप में खर्च की जाएगी |

बीज उत्पादक योजना बिहार में बीज खरीद प्रक्रिया केसे होगी –

राज्य सरकार किसानो के बीज खरीदने के लिए बाजार उपलब्ध करवाएगी ,बीज खरीदने का मूल्य सरकार द्वारा पहले ही टी किया जायेगा , फसलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price ) पर सरकार द्वारा 20 प्रतिशत राशी जोड़ कर प्रसंस्करण बीज (Processing seed) के आधार पर क्रय मूल्य का निर्धारण बिहार स्टेट सीड कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेगा | और रबी की फसल 2020-21 में रबी बीजो का खेतो से संग्रहन बिहार स्टेट सीड कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ही क्या जायेगा |

इन बीजो का संग्रहन करने बाद इनको जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जायेगा वंहा से अंकुरण की जाँच सही मिलने पर निगम द्वारा फसल के न्यूनतम समर्थन (Minimum Support Price) मूल्य के बराबर राशी की पहली क़िस्त किसान के बैंक खाते में RTGS भुगतान कर दिया जायेगा | शेष राशी का भुगतान भी RTGS के द्वारा ही होगा |

बीज उत्पादक किसान योजना बिहार में आवेदन पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के नाम कम से कम एक रकबा जमीन होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाला किसान उपर बताये गये 11 जिलो में से किसी एक का निवासी होना आवश्यक है अन्य जिलो के किसान आवेदन नही कर पाएंगे |
  • आवेदन करने के इच्छुक किसान 20 जुलाई 2020 से आवेदन कर सकते है इसकी अंतिम दिनाक 20 अगस्त 2020 रखी गई है |
  • सरकार द्वारा आवेदन के लिए एक dbt पोर्टल बनाया गया है, जिस पर मौजूदा लिंक से आप बीज उत्पादक किसान योजना में आवेदन कर सकते है

बिहार बीज उत्पादक आवेदन 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राज्य के किसान इस बीज अनुदान योजना के अंतर्गत बीज उत्पादक बानने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी यहाँ देखें.. (Bihar farmer seed producer registration)

  • सबसे पहले किसानों को बिहार एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट DBTAgriculture.Bihar.gov.in पर जाना है .
  • उसके बाद आपको बीज अनुदान आवेदन पर क्लिक करना है .
  • अब यहाँ आपके सामने Bihar Rajya Beej Nigam Limited (BRBN) का पोर्टल खुल जाएगा . जिसमे आपको बीज उत्पादक आवेदन और बीज आवेदक के 2 विकल्प दिखाई देंगे .
  • बने बीज निगम के बीज उत्पादक अभियान का हिस्सा बनने के लिए आपको बीज उत्पादक आवेदन पर क्लिक करना होगा .
  • आपके सामने योजना सम्बन्धी आवश्यक नियम व शर्तो का एक बॉक्स खुल जाएगा .जैसा की आप नीचे चित्र में देख पा रहे है .
bihar farmer seed producer registration
  • आप उपरोक्त दिए गये इन नियम व शर्तो को अच्छे से पढ़ ले और उसके बाद I Accept पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Seed Producer Farmer Scheme Bihar Application Form दिखाई देगा.
Seed Producer Farmer Scheme Bihar Application Form
  • आपको इस बीज उत्पादक आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारियों को सही से भरकर अंत में submit कर दे ,
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपना farmer seed producer का ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूर्ण कर सकते है .

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here