Kisan Karj Mafi List Rajasthan 2020 :हाल ही में देश के पांच राज्यों राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव हुए थे । जिसमे 3 राज्यों राजस्थान ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर सत्ता में आई काग्रेस सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की घोषणा की थी।इन तीनों राज्यों में काग्रेस ने किसानों का 2-2 लाख रूपये तक का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया था । इस योजना से तीनों राज्यों के लम्बे समय से कर्ज में डूबे लाखों किसानों का कर्ज माफ किया जिससे किसानों ने राहत की सांस ली ।
इसे भी पढ़े :[लिस्ट] जय किसान फसल ऋण माफी योजना – मध्यप्रदेश
Table of Contents
How to Check Kisan Karj Mafi List in Rajasthan
आप इस आर्टिकल में जानेगे की राजस्थान के किसान किस प्रकार से किसान कर्ज माफी लिस्ट देख सकते है ।साथ ही जानेगे की आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड और एप्लिकेंट आईडी की मदद आप कैसे Rajasthan Karj Mafi list को आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से स्वयं चैक कर सकते है । Kisan Karj Mafi list देखने के लिए आपको पंचायत भवन,सरकारी कार्यालय या ई-मित्र पर जाने की आवश्यकता नही है और ना ही इसके लिए पैसे देने की जरूरत है ।
आज इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Kisan Rin Mochan Yojana से सम्बन्धित इन सभी प्रश्नों के जवाब जैसे की किसान कर्ज माफी योजना क्या है ? लिस्ट ऋण मोचन योजना राजस्थान,लोन माफी स्कीम लिस्ट ,List Rajasthan Loan Waiver scheme,Kisan Karz Mochan List Kaise Dekhe ? Rajasthan KCC Maaf List,kisan karj rahat Suchi,Kisan Karz Mafi Yojana Sarkari Portal lwa.rajasthan.gov.in 2020 ,तथा राज्य के किन-किन किसानों का कितना ऋण माफ किया गया इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान की गई है ।
राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें ?
आइये जानते है की राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 19 दिसम्बर 2018 को जो किसान कर्ज माफ़ी की घोषणा की गई थी। उसके अंतर्गत जिन किसानों ने अपने कर्ज माफ़ी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किये थे उनमे से किन किन किसानों का कितना और कब तक का कर्ज माफ किया है । राजस्थान किसान कर्जमाफी लिस्ट देखने की सम्पूर्ण प्रकिरिया को स्टेप by स्टेप आपको यहाँ समझाया गया है ।
Complete Process to See loan waiver List in Rajasthan
Check Out here Complete Process to See Rajasthan Farmer Loan Waiver Scheme list of beneficiaries at official debt waiver portal at lwa.rajasthan.gov.in, loan waiver List find by Applicant Name/ 12 Digit Aadhaar Number/ 7 Digit Bhamashah Family ID/ Application ID/ 12 online in farm loan waiver beneficiary farmers list 2019 & track application status online for Kisan Karj Mafi Yojana 2019.Rajasthan Farmer Loan Waiver Scheme List of Beneficiaries (District Wise).
- ऋण माफ़ी हेतु आधार आधारित आवेदन एवं अभिप्रमाणन सहकारिता विभाग ,राजस्थान सरकार
- राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- स्टेप-1 Rajasthan Loan Waiver Govt. Portal Link :- http://lwa.rajasthan.gov.in/index.html
- आपके सामने ये सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार की ये वेबसाइट ओपन हो जायेगी जैसा की आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है ।
- अब आपको इसमें (स्टेप-2 ) SEARCH के बटन पर क्लिक करना होगा ।
किसान कर्ज माफी रिपोर्ट राजस्थान 2020
Rajasthan Detail of Loan Disbursement and Outstanding/ राजस्थान किसान ऋण भुगतान एवं बकाया राशि का विवरण (30 नवंबर 2018 तक) ऐसे देखें। यहाँ पर आपको कुछ आसन से Steps को Follow करना होगा जैसा की आपको ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है ।
- स्टेप-3 आपको यहाँ पर योजना वर्ष (Scheme Year) का चुनाव करना होगा ।
(1) 2018-19 (Old Scheme) (2) 2019-20 (New Scheme)
- स्टेप-4 उसके बाद आपको Bank Name/ बैंक का नाम सलेक्ट करना है ।
- आप जिस भी जिले के DCCB (A District Co-operative Central Bank ) के अंतर्गत आते है उसे चुने ।
- स्टेप-5 में आपको Branch Name/ ब्रांच का नाम चयन करना है ।
- स्टेप-6 में आपको PACS Name/ पैक्स का नाम को सलेक्ट करना होगा ।
- स्टेप-7 आखिर में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है ।
- और आपके सामने Rajasthan Loan Waiver Lwa Report 2019 की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम चैक करे ।
आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड ,आवेदक आई.डी. नंबर से कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखे ?
LOAN WAIVER APPLICATION STATUS :-Find loan Waiver Status Using Aadhaar, Bhamashah, Applicant id.जी हाँ दोस्तों आप आपने आधार कार्ड संख्या / 7 की अंक भामाशाह परिवार आईडी/ आवेदक आईडी के द्वारा भी आसानी से अपने कर्ज की वर्तमान स्थिति का विवरण चेक कर सकते है ।Aadhaar Card, Bhamashah Card, Applicant id से Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana list 2020-21 का स्टेट्स जानने के लिए आपको क्या करना होगा ? इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ पर प्रदान की गयी है ।
How To Find Rajasthan Loan Waiver Status Using Aadhaar, Bhamashah, Applicant id
- सबसे पहले आपको Rajasthan Loan Waiver Govt. Portal Link पर जाना है :- http://lwa.rajasthan.gov.in/index.html
- यहाँ पर आपको INFORMATION के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद Loan Waiver Application Status पर क्लिक करना है ।
- Step-1 सबसे पहले योजना वर्ष का चुनाव करे ।
- Step-2 अपना आधार कार्ड नंबर ,भामाशाह कार्ड नंबर या आवेदक आईडी दर्ज करे ।
- अब आपको स्क्रीन में दिखाए अनुसार जो भी केप्चा कोड है उसको सही से भरे (जैसा की यहाँ पर 963983 है)
- अंत में आपको सबमिट बटन पर ओके करना है ।
- आपके सामने अब आपके लोन की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी ।
Read More :
इस प्रकार से आप स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है । उम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुई होगी ।
नोट: Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2020 देखने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आ रही हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो क्रप्या कमेन्ट बॉक्स में अवश्य लिखे हम आपकी पूरी मदद करेंगे । इस आर्टिकल को अपने WhatsApp और Facebook के द्वारा अन्य किसान भाइयो को शेयर करे ताकि हर कोई इसका फायदा उठा सके ।
cooperative loan maaf huwa h
Kcc nahi yr
Karj mafi suchi rajasthan
Karj maap
Kisan karj mafi list Rajasthan alwar
Karj mafi list dekheni he
Kcc mafi k liye koi ghosna kyon nahi karte mera account sbbj bank me h
Mera RMGB bank ka to kcc loan maf nahi hua agar kisi ke koi loan mafi list check karene ki side ho to batao sir or kcc rajsthan mrudhara gramin bank ka loan maf hoga ya nahi koi muje batayega sir
[…] Kisan Karj Mafi Yojana list Rajasthan 2019 […]