ऐसे देखें पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम -pmkisan.gov.in List

37
PM Kisan Samman Nidhi Portal
Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें ? | How To Check PM Kisan Yojana 2021 Payment Status Online (Full Information Explained in Hindi), pmkisan.gov.in Beneficiary Status 2021

PM Kisan Scheme Overview

PM Kisan Beneficiary Status List 2021 : पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की एक किसान हितेषी सरकारी योजना है , इस योजना की शुरुआत देश के वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 1 फरवरी 2019 को की गई थी . योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको काफी पहले ही दे दी थी ,अगर अभी तक आपको इस योजना के बारे में पता नही है तो आप इसकी जानकारी यहाँ देख सकते है .

जाने: पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

ताजा अपडेट : दिसंबर 2020 तक पीएम किसान योजना के तहत सरकार द्वारा कुल 7 किस्तें जारी की जा चुकी है .

Advertisement

इस लेख में आप जानेगे की पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपनी किश्त या पेमेंट की स्थिति कैसे देखें ?(PM Kisan Beneficiary Status).

पीएम किसान किश्त, पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन देखें

दोस्तो यदि आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया था और जानना चाहते है की इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 2000 रूपये की सहायता राशि, पेमेंट का नगद भुगतान आपके बैंक खाते में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया गया है या नही तो इसे जानना बहुत आसान है .

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक मदद के तौर पर 1 साल में 2-2 हजार रूपये की 3 समान किस्तों में कुल ६००० रूपये की सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है .

PM Kisaan Yojna के अंतर्गत दिसम्बर 2018 से दिसंबर 2020 तक 7 किस्तें (Installment) जारी की जा चुकी है , इस बार 7वीं किस्त की राशि देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है .

प्रधानमंत्री किसान योजना की सातवीं क़िस्त का लाभ आपको मिलेगा या नही इसकी जानकारी आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन https://www.pmkisan.gov.in/ पोर्टल से प्राप्त कर सकते है .

आइये जाने के किस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से PM Kisan Yojana Beneficiary Status को देख सकते है .

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें ?

Time needed: 2 minutes

How To Check PM Kisan Beneficiary Status 2021

  1. पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट

    सबसे पहले PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल जिसका लिंक www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.PM Kisan Samman Nidhi Portal

  2. Farmers Corner पर क्लिक करे

    यहाँ आपको New Farmer Registration, Edit Aadhar Failure Record, Beneficiary Status, Beneficiary List और Status of Self Registered/CSC Farmer के पांच ऑप्शन मिलेगे. जैसा की आप चित्र में देख सकते है . PM Kisan Farmers Corner

  3. Click on Beneficiary Status

    आपको ऊपर दिखाई दे रहे पांच आप्शन में से ” Beneficiary Status” पर क्लिक करना है ,जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. चित्र देखें Kisan Samman Nidhi Portal Beneficiary Status 2020

  4. Know PM Kisan Beneficiary Status

    अब आपको यहाँ PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के 3 आप्शन मिलेंगे जिनमे आप अपने आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number) , बैंक अकाउंट नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number) या फिर फोन नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number) डालकर लाभार्थी की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते है .

इस प्रकार आप ऊपर दिए आसान स्टेप को फॉलो करके PM Kisan Beneficiary Status 2021 की जानकारी प्राप्त कर सकते है . यहाँ आपको आवेदक किसान की समस्त जानकारी जैसे की किसान रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन तारीख, अकाउंट नंबर , पहली किस्त, दूसरी किस्त , तीसरी किस्त और हाल ही में जारी की गई चौथी किश्त की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी .

Important Links

आशा करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा की पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा भेजी गई किश्त, पेमेंट की स्थिति को ऑनलाइन कैसे देखें सकते है . योजना से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है .

प्रधानमंत्री किसान योजना लिस्ट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

क्या पीएम किसान योजना की पेमेंट या किस्त की राशि को ऑनलाइन देख सकते है ?

जी हाँ आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत भेजी गई पेमेंट / किस्त की राशि को ऑनलाइन चेक कर सकते है .

पीएम किसान योजना के अंतर्गत भेजी गई राशि को कहाँ से चेक करे ?

इसके लिए आपको पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा , जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इसी पोस्ट में ऊपर प्रदान की गई है .

क्या मोबाइल नंबर से पीएम किसान योजना की पेमेंट या रजिस्ट्रेशन की वर्तमान स्थिति चेक कर सकते है ?

जी हाँ ! आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने पीएम किसान योजना के खाते की पेमेंट या आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है या नही इसकी सम्पूर्ण स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है .

पीएम किसान पोर्टल पर दिखा रहा है की पैसा भेज दिया है, लेकिन अभी बैंक खाते में नही आया तो क्या करें ?

अगर पीएम किसान पोर्टल में आपको पैसा भेजा दिखा रहा है तो आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसमे सम्पर्क करना होगा होगा .

अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कितनी किश्तें भेजी जा चुकी है ?

ताजा अपडेट के मुताबिक पीएम किसान योजना की सात किस्तें भेजी जा चुकी है . सातवीं किश्त 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई, जिसकी राशि आपके खाते में पहुंचाई जा रही है .

क्या पीएम किसान स्कीम की सातवीं क़िस्त जारी हो गई है ?

जी हाँ! 25 दिसंबर 2020 को पीएम किसान योजना की सातवीं किश्त की राशि जारी कर दी है.

Advertisement

37 COMMENTS

  1. Sir ji mere adhar no. 496904011794 abhi tak 2kist October 2019 me aai thi oske bad nahi aai plz chek and reply . Vinod Kumar mob. 9783777211

  2. Sir mera name Raghav Dwivedi kanpur Dehat se hu 5th kisht april mein aani thi abhi tak nahi h pls help kriye
    Mera Adhar No :-478727863434

  3. सर मेरा 5माह हो गया है एक भी किस्त नही आया है अधार-282930546892 है

  4. Sir mere is sal ki ek bhi kissat nhi aai hai April mahine me aani thi nhi aai Mera Aadhar no. Hai 2948 6315 2543

  5. Sir mera naam dheerendra singh hai (u p district mathura mai tahsheel mant mai mera naam ata hai ) mere ko pm kishan samman nidhi yojana mai ek bhi kisat n hi mili hai na pichale shal 2019 mai na 2020 mai Mera adhar card no -845769200137 hai aur aur mera ragistetion no jo mthura ke nodel offficer ne diya hai -845876276526186 yeh registration mera phone no hai 7505354610

  6. sir mera ek bhi kist nhi aai h Abhi tak ….Name….. vishwa tiwari…. Adhar…number 533508752918…. acount nu…35881963048

  7. Namaskar Sar Meri abhi tak 4th and 5th kisth Nahi ayi Hai jabki Sab Logo ki a gai hai kripya karke mujhe bataye ismein kya Kami Hai Mera Aadhaar number 56 59 5 552 5 3 46 hai kripya karke mere ko bataye Kyon Nahin ayi hai

  8. सर मेरा 28/11/2019 1 किस्त आ गया है और अभी तक और कोई किस्त नहीं आया है सर इस लाकडाउन में प्रधानमंत्री कहें मुताबिक किस्त आ जाता लेकिन आया नहीं है अतः आप से नमः निवेदन है कि इस लाकडाउन में किस्त भेजने का कृपा करे धन्यवाद

  9. सर मेरी 2 किस्त आ गई है अब waiting for approval by state लिख कर आ रहा है मुझे पता चला कि 3 किस्त 1 अप्रैल को आ जाएगी लेकिन नहीं आई बहुत लोगो की आ गई सर मुझे बताए कि कब आएगी किस्त

  10. सर मेरा 4 माह पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है पर अभी तक 1 भी किस्त नहीं डली है मेरा आधार नंबर है 7246 2771 4586

  11. Please mera A/c number galat hai usko sudharane ke liye kripa kare Mera Naam Ram karan pal a/c 070*** hai Aadhar number 8513**** hai mobail namber 990***** hai please Sahi kare

    • Ram karan pal जी इसके लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर / किसान सुविधा केंद्र पर जाकर अपने फॉर्म को अपडेट करवाए .धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here