कोरोना वायरस क्या है ? जाने वायरस के लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी

5
कोरोना वायरस लक्षण और इलाज
कोरोना वायरस लक्षण और इलाज
Advertisement

कोरोना वायरस (Corona Virus) एक प्रकार का विषाणु है ,जो की दुनिया के सामने पहली बार दिसम्बर 2019 में चीन के वूहान शहर में सामने आया । वर्तमान में यह वायरस भारत सहित दुनिया के लगभग 193 देशों में फ़ैल चुका है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसका नाम COVID-19 रखा है और इसे महामारी घोषित कर दिया है । इस आर्टिकल में हम जानेगे की कोरोना वायरस क्या है ? और इस वायरस के लक्षण और इलाज के बारे में..

चीन के वुहान शहर से फैली कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 358,743 लोग संक्रमित हो चुके है, जिनमे से 15,433 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है ।

कोरोना वायरस के लक्षण और इलाज बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब यहां देखें

कोरोना वायरस क्या है ?

कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक बीमारी है । इस वायरस का संक्रमण दुनिया में पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था, उससे पहले इसे कभी नही देखा गया । डब्ल्यूएचओ के मुताबिक coronavirus के चलते व्यक्ति को बुखार, खांसी और सांस ( श्वास ) लेने में तकलीफ होने लगती है ।

क्या है कोरोना वायरस के लक्षण?

COVID-19 वायरस के लोगों में उम्र के अनुसार अलग-अलग लक्षण देखने को मिल सकते है । मुख्यतय इसके सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:-1. बुखार 2. थकान 3. सूखी खाँसी और कफ 4. सांस लेने में तकलीफ 5. गले में खराश 6.दर्द एवं पीड़ा और बहुत कम लोगों को दस्त या बहती नाक भी इसके लक्षणों में शामिल हो सकता है corona virus ke lakshan

Advertisement
कोरोना वायरस से बचने के उपाय क्या है ?

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) और mohfw ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिनके मुताबिक़ आपको निम्नलिखित उपाय करने है:-
1. अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोते रहे ,या अल्कोहल-आधारित हैंड रब से रगड़कर साफ करें।
2. हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार करें।
2. खांसने या छींकने वाले लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
3. अपने चेहरे को छूने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।
4. खांसते या छींकते समय अपना मुंह और नाक ढक लें।
5. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से अपना चेकअप करवाएं।
6. धूम्रपान और फेफड़ों को कमजोर करने वाली अन्य गतिविधियों से बचना चाहिए।
7. अनावश्यक यात्रा से बचे और
8. भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे। corona virus se bachne ke upay

भारत में कितने लोगों को कोरोना वायरस हो गया है?

worldometers के मुताबिक भारत में (24 मार्च ) अब तक 504 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये है, इनमे से 10 लोगों की मौत हो चुकी है ।

क्या कोरोना वायरस का कोई इलाज या दवा है?

जी नही! अभी तक कोरोना वायरस रोग (COVID-19) के इलाज के लिए किसी प्रकार की दवा/टीका नहीं बना है . इस बिमारी का एकमात्र इलाज फिलहाल सेल्फ केयर है .

अभी तक जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है उनमे मुख्य लक्षण क्या पाए गये है ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में 88% में बुखार, 68% को खांसी और कफ, 38% को थकान, 18% को सांस लेने में दिक्कत, 14 % लोगों में सिर और शरीर में दर्द, 11% को ठंड और 4 फीसदी लोगों में डायरिया के लक्षण देखने को मिले है .

What is Coronavirus in Hindi Video

विडियो स्त्रोत: Apollo Hospitals

अपने आप को कोरोना वायरस से बचाने के लिए WHO द्वारा सुझाये गये 7 स्टेप्स

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुद को कोरोना इंफेक्शन से बचाने के लिए सात आसान स्टेप्स बताए हैं, जिनका पालन करके आप इस वायरस को फैलने से रोक सकते है.

COVID-19 रोगियों की आयु के अनुसार मृत्युदर

आयु वर्ग समूहमृत्यु दर मामलों की पुष्टि कीसभी मामलों में मौत
80+ साल उम्र वाले लोग21.9%14.8%
70-79 वर्ष की आयु 8.0%
60-69 वर्ष की आयु 3.6%
50-59 वर्ष की आयु1.3%
40-49 वर्ष की आयु 0.4%
30-39 वर्ष की आयु 0.2%
20-29 वर्ष की आयु 0.2%
10-19 वर्ष की आयु 0.2%
0-9 तक के बच्चों में0 प्रतिशत

नोट: ऊपर दी गई Death Rate by Age and Sex of COVID-19 Patients की सूची 100% सही नही माने यह आकड़ा जोखिम का प्रतिनिधित्व करता है । इस जानकारी का Source: worldometers.info है .

कोरोना वायरस से जुड़े महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक

  • भारत सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) से अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
  • अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल

Helpline Number Toll free Number: 1075
+91-11-23978046

Helpline Email ID : [email protected] OR
[email protected]

Web: corona virus kya hai is virus ke lakshan or ilaj hindi me

दोस्तों आपको कोरोना वायरस लक्षण और इलाज के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी और इस महामारी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे निचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखे . धन्यवाद

Advertisement

5 COMMENTS

  1. […] हो जाएगी ऑनलाइन वाहन परमिशन की सेवा, कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here