e Gram Swaraj App Download | ई ग्राम स्वराज पोर्टल ऐप | e Gram Swaraj Portal Online | egramswaraj.gov.in
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश में 2 नई सरकारी योजनाओं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E Gram Swaraj Portal) और स्वामित्व योजना (pm swamitva yojana) की शुरुआत की है . आइए जाने इस योजनाओं की के बारे में विस्तृत जानकारी हिन्दी भाषा में.
Table of Contents
क्या है E Gram Swaraj Portal
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल यानि (Simplified Work Based Accounting Application for Panchayati Raj), जो की एक प्रकार से ग्राम पंचायतों के संपूर्ण डिजिटलीकरण की तरफ सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है। जिसकी मदद से भविष्य में, ग्राम पंचायत के अलग-अलग कामों का लेखा-जोखा रखने वाला एक सिंगल प्लेटफॉर्म बनेगा। जिसके बाद अलग-अलग विभागों में काम करने के लिए आपको अलग-अलग पोर्टल या एप्लीकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पंचायत के तहत आने वाले सभी कामों को आप सिंगल पोर्टल की मदद से कर सकेंगे .
Overview of E Gram Swaraj Portal 2020
Department | MINISTRY OF PANCHAYATI RAJ |
Name of the Portal | eGramSwaraj |
Launched by | PM Shri Narendra Modi |
Launching Date | 24th April 2020 |
Purpose | Simplified Work-Based Accounting Application for Panchayati Raj |
Official Portal | https://egramswaraj.gov.in/ |
eGramSwaraj पोर्टल की विशेषताएं
इस e-GramSwaraj पोर्टल और इसकी mobile app पर ग्राम पंचायत के विकास कार्य की डिटेल से लेकर सम्बन्धित स्कीम के लिए तय फंड और उसके खर्च से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जायेगी। इस सरकारी वेबसाइट के जरिए अब कोई भी व्यक्ति अपनी ग्राम पंचायत में हो रहे कामकाज की जानकारी रख पाएगा।
जिसके कारण ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेगी, पंचायतों के रिकॉर्ड रखने का काम भी पहले से ज्यादा आसान होगा और Projects Planning से लेकर Completion की प्रक्रिया में तेजी आएगी। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं, e-ग्राम स्वराज के माध्यम से सभी नागरिकों को कितनी बड़ी शक्ति मिलने जा रही है। यानि अब आपकी ग्राम पंचायत में किसी भी सरकारी योजना, विकास कार्य, वर्तमान में पंचायत में क्या काम चल रहा है और क्या नया शुरू होने वाला है, इन सब की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से देख सकेंगे।
पोर्टल विकल्प
- Panchayat Profile
- Planning
- Accounting
- PFMS Dashboard
Supporting Documents
- 20 Common Transaction Scenarios
- CAG Simplified Accounting Formats
- List Of Codes For Functional Programmes and Activities Of PRIs
- Receipt Voucher
- Payment Voucher
- Contra Voucher
- Journal Voucher
- Record Deduction Cut and Deduction Payment Using Payment Voucher
- Refund Amount to State through Receipt Cancellation
- Upload Scanned Copy of Vouchers
- Fund Diversion
- Quick Start guide for Online Payments
- Presentation
- Brochure
- Quick Reference
E-Gram Swaraj Mobile App Download
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 को egramswaraj.gov.in पोर्टल के साथ e Gram Swaraj Mobile App को भी लॉन्च किया गया है . जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है .
- इस e-Gram Swaraj App को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा
- आपको यहाँ eGramSwaraj नाम से सर्च करना है
- अब आपके सामने Ministry of Panchayati Raj द्वारा लॉन्च की गई eGramSwaraj App दिखाई देगी . जैसा की आप उप्पर इमेज में देख pa रहे है .
- अब आपको इस मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है, एप्लीकेशन का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ नीचे दे रखा है . आप इस लिंक पर क्लिक कर इसे अपने फोन में इंस्टाल कर सकते है .
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 (पंचायती राज दिवस) को सुबह 11 बजे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की गई .
ग्राम स्वराज पोर्टल की सरकारी वेबसाइट का लिंक https://egramswaraj.gov.in/ है
ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेगी, पंचायतों के रिकॉर्ड रखने का काम भी पहले से ज्यादा आसान होगा और Projects Planning से लेकर Completion की प्रक्रिया में तेजी आएगी। कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से पंचायत की गतिविधियां, विकास कार्य , योजना का नाम और राशि, चुने गए वित्तीय वर्ष के लिए आमदनी और खर्च संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
दोस्तों उम्मीद करते है की पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल को शुरू की E-Gram Swaraj Portal ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को एक नई दिशा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी . आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी और योजना से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखे आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी .धन्यवाद
Important Link:
E Gram Swaraj Portal Link>> | www.egramswaraj.gov.in |
Download App Link>> | Download Here |
eGram Swaraj Press Information>> | Click Here |
स्वामित्व योजना क्या है ? | Click Here |
[…] अंतर्गत एक कदम और बढ़ाते हुए सरकार ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और स्वामित्व योजना की शुरुआत की है । […]
[…] अंतर्गत एक कदम और बढ़ाते हुए सरकार ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और स्वामित्व योजना की शुरुआत की है । […]