(रजिस्ट्रेशन) किसान स्वचलित रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना | ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पंजीकरण

0
रीपर सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश
Advertisement

Reaper subsidy Yojana in MP 2021 | MP Agriculture Subsidy | mp govt subsidy schemes for agriculture | e krishi yantra anudan portal mp | रीपर सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश | किसान स्वचालित रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीकरण

रीपर सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश 2021 : आज के आधुनिक युग में जब सब कुछ आधुनिक हो रहा है ,तब कृषि को भी आधुनिकता की आवश्यकता है,ताकि आधुनिक खेती से किसान समृधि के रास्ते खुल सके,और भारतीय किसान वर्ग उन्नति कर सके है | आज के आधुनिक दौर में किसान भाइयो के लिए बिजाई से लेकर फसल की कटाई तक के अलग अलग प्रकार बहुत सारे कृषि यंत्र मोजूद है ,इन आधुनिक कृषि यंत्रो की मदद से किसान भाई कम समय में अधिक कृषि कार्य सम्पन्न कर पाएंगे जिससे उनके कीमती समय की बचत होगी व कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार होगा, लेकिन ऐसे यंत्र लेने के लिए किसानो सामने एक ही चीज कमी आड़े आती है,वो है पेसे की , ऐसी बाते ध्यान में रखते हुए ही सरकार समय समय पर किसानो की सहायता के लिए अनेक योजनाये लेकर आती |

न्यू अपडेट

महत्वपूर्ण सूचना : ई -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत समस्त निर्माताओं को सूचित किया गया था की भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैद्यता क्रमांक 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गयी थी। इस समयावधि उपरांत निर्माताओं को अपनी सामग्री के बैच टेस्टिंग करा कर नवीन टेस्ट रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक जमा कराई जानी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंभ होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता को भारत सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक जारी रखा है। अतः उक्त निर्देश के तारतम्य में सभी टेस्ट रिपोर्ट 31 मार्च 2021 तक मान्य की जावेगी। (Download Letter)

बांस सब्सिडी योजना 2021 मध्यप्रदेश

Advertisement

मध्य प्रदेश के किसानों से स्वचलित रीपर एवं रीपर काम बाइंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है. कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2020 है .

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानो की कमजोर व कृषि यंत्रो की कमी को देखते हुए इसी दिशा में में कार्य करते हुए किसानो के लिए रीपर एंव रीपर कम बाइंडर सब्सिडी योजना ले के आई है | मध्यप्रदेश के किसान जो ये कृषि यंत्र सब्सिडी (अनुदान ) पर लेना चाहते है , वो इस योजना में आवेदन कर सकते है,

रीपर सब्सिडी योजना 2020-21 मध्यप्रदेश के मुख्य बिंदु –

राज्य मध्यप्रदेश
योजना का नाम रीपर मशीन सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश
योजना में मिलने वाला उपकरण रीपर मशीन
आवेदन दिनाक 20 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक
योजना का उदेश्य किसानो को कम लागत में कृषि उपकरण उपलब्ध करवाना

क्या है रीपर एंव रीपर कम बाइंडर मशीन –

इस उपकरण का उपयोग कृषि में फसलो की कटाई के लिए किया जाता है ,इस मशीन से हम गेंहू धान ,तिलहन व दलहन फसलो की कटाई बड़े ही सुगम तरीके से कर सकते है | इस मशीन से फसलो की गठरी भी बनाई जा सकती है , रीपर मशीन से किसानो के समय की भी बचत होती तथा लागत भी कम होती है | आज के समय में कई प्रकार की रीपर मशीन बाजार में मिलती है जेसे कम्बाइन मशीन ,स्ट्रॉ रीपर ,रीपर कम बाइंडर आदि |

Reaper subsidy Yojana in MP 2020-21 मध्यप्रदेश का उदेश्य –

इस योजना का मुख्य उदेश्य है किसानो को कम लागत में बढिया कृषि उपकरण उपलब्ध करवाना ताकि किसानो के समय समय की बचत हो और कार्य की गुणवता बढ़े और किसानो की आय में भी बढ़ोतरी हो ,और ये कृषि उपकरण किसानो को कम लागत में मिले ,इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ये योजना ले के आई है|

Reaper Anudan Yojana 2021 मध्यप्रदेश में आवेदन दिनाक –

Reaper subsidy Yojana in mp 2020

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जिल्लेवार लक्ष्य निर्धारित कर दिए है, इन्ही के तहत किसान आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए दिनाक 20 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है ,आवेदन के इच्छुक किसान इन 10 दिनों के अंदर अंदर आवेदन कर सकते है ,प्राप्त आवेदनों में से किसानो का चयन लोटरी द्वारा किया जायेगा , जिसका आयोजन 31 जुलाई 2020 को किया जायेगा ,इस योजना में चयनित किसान ही रीपर मशीन ले सकते है |

रीपर सब्सिडी योजना 2020-21 मध्यप्रदेश में आवेदन पात्रता –

  1. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता है किसान के पास खुद की भूमि होनी चाहिए
  2. इस योजना में आवेदन किसी भी वर्ग का किसान कर सकता है|

रीपर सब्सिडी योजना 2020-21 मध्यप्रदेश में आवेदन हेतु दस्तावेज-

  • इस योजना में आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड
  • आधार कार्ड लिंक मोबाईल नम्बर
  • बैंक पास बुक

रीपर सब्सिडी योजना 2020-21 मध्यप्रदेश में आवेदन कैसे करें –

इस वर्ष आई कोरोना वायरस महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस योजना के लिए आवेदन हेतु आवश्यक प्रक्रिया में बदलाव किया है , ताकि लोग एक दुसरे के सम्पर्क में आने से बचे, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जगह वन टाइम पासवर्ड (otp ) प्रक्रिया लागू कर दी है |

किसान अब घर बैठे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे | आवेदन के दोरान आवेदक द्वारा भरे गये मोबाईल नम्बर एक otp (one time password) आएगा ,इस otp के माध्यम से आप इस योजना के लिए पंजीकृत हो पाएंगे |

आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको यहाँ दे रहे है –https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here