मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना हरियाणा 2019-20

1
Haryana Mukhyamantri Vyapari Samuhik Niji Durghatna Beema Yojana
Advertisement

मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना हरियाणा 2019-20 ,बीमा क्लेम फॉर्म, आवेदन पत्र, पात्रता, बीमा राशी कवरेज, प्रीमियम राशि, (Haryana Mukhyamantri Vyapari Samuhik Niji Durghatna Beema Yojana in hindi)  (MVSNDBY) [How to Apply, Life Insurance]

Haryana Mukhyamantri Vyapari Samuhik Niji Durghatna Beema Yojana

मुख्यमंत्री व्यापारी निजी दुर्घटना बीमा योजना हरियाणा 2019-20

हरियाणा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर राज्य के किसानों के बाद व्यापारियों के लिए “मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना” की घोषणा की है । इस व्यापारी बीमा योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपये तक का बीमा कवर किया जाएगा । (Important features and Benefits of CM Vyapari Samuhik Niji Durghatna Bima Yojana Haryana)

Mukhyamantri Vyapari Samuhik Niji Durghatna Beema Yojana 2019

योजना का नाम हरियाणा मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना
लॉन्च की तारीख 11 सितम्बर 2019
लाभार्थी छोटे दुकानदार, खुदरा व्यापारी, स्वरोजगार, खुद का व्यापार
लाभार्थियों की संख्या अब तक पंजीकृत 3.75 लाख
बीमा की राशि के लिए पात्रता आकस्मिक मृत्यु, स्थायी रूप से विकलांगता और शरीर के दो अंगों जैसे एक अंग या एक आंख को नुकसान होने की स्थिति में बीमा का लाभ दिया जाएगा।
बीमा की राशि 5 लाख रुपए
बीमा कम्पनी United India Insurance Company

क्या है ? व्यापारी निजी दुर्घटना बीमा योजना

व्यापारी निजी दुर्घटना बीमा योजना

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में एक नई बीमा योजना (मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना) की शुरुआत की गई है, यह बीमा योजना राज्य के व्यापारी वर्ग के लिए है । इस योजना के अंतर्गत व्यापारियों को सामूहिक रूप से निजी दुर्घटना के समय 5 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जायेगी । हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना 2019 का शुभारंभ 11 सितम्बर को व्यापारियों को कार्ड प्रदान कर किया ।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना 2019

इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा एक अन्य दूसरी योजना “मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना 2019” (Haryana CM Vyapari Kshatipurti Bima Yojana – CMVKBY) भी शुरू की गई है . इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन सभी छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को लाभ दिया जाएगा जो की GST के तहत रजिस्टर्ड है . मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत इन सभी व्यापारियों व दुकानदारों को उनके माल (स्टॉक) के अनुसार 5 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का बीमा प्रदान किया जाएगा

योजना का उद्देश्य :

  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के व्यापारियों व दुकानदारों को बीमा प्रदान उनके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है .

कुल बीमित राशि :

  • हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना 2019 के  तहत व्यापारियों को अधिकतम 5 लाख रूपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा

योजना के लिए कितना प्रीमियम देना होगा ?

  • इसके लिए आपको किसी तरह का कोई प्रीमियम राशि का भुगतान नही करना होगा ,प्रीमियम  का सम्पूर्ण भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा

कुल कितने व्यापारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा?

मुख्यमंत्री द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कराधान विभाग द्वारा बीमा कंपनी को GST के तहत पंजीकृत समस्त व्यापारियों की लिस्ट दे दी गई है ,इस सूची के अनुसार राज्य में कुल 3,13,112 फर्म पंजीकृत हैं तथा 3,86,669 व्यापारी पंजीकृत हैं.

5 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना से हरियाणा के करीब 4 लाख GST रजिस्टर्ड व्यापारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा .

जरुरी दस्तावेज (Required Documents List) :

  • मूल निवासी पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आखिरी टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • मृत्यु होने पर लाभार्थी के परिवार को बीमा राशी मिलेगी, इसके लिए परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा.
  • दिव्यांग होने पर लाभार्थी को डॉक्टर द्वारा प्राप्त दिव्यांग कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.

मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना हरियाणा आवेदन फॉर्म 

अगर आप भी हरियाणा प्रदेश से है और एक व्यापारी अथवा दुकानदार है और जानना चाहते है की इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए  योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया क्या है तो इसकी जानकारी यहाँ दी गई है :आइये जाने Haryana Mukhyamantri Vyapari Samuhik Niji Durghatna Beema Yojana Application Form Online Download Process.

योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या रहने वाली है इस सम्बन्ध में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी प्रदान नही की गई है ,अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक योजना का लाभ समस्त GST पंजीकृत व्यापारियों और दुकानदारों को दिया जाएगा तो इसके लिए क्या रूपरेखा तैयार की जायेगी जैसी ही इस बारे में हमें कोई जानकारी मिलेगी इस आर्टिकल में अपडेट कर दी जायेगी

Haryana CM launches insurance schemes for small traders

हरियाणा में चल रही अन्य महत्वपूर्ण योजनायें यहाँ देखें :
Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here