ऐसे बदले अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड – पीएम किसान योजना

51
PM Kisan Bank Correction
PM Kisan Bank Correction Information In Hindi
Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022: बैंक खाता और IFSC कोड नंबर बदले (PM Kisan Bank Account Correction Update Information In Hindi ) जी हाँ इस आर्टिकल में हम आपको आज बताने जा रहे है की आप किस प्रकार आपने PM Kisan Yojana में दिए बैंक खाता नंबर और आईएफएससी संख्या को सही कर सकते है । जैसा की हम सभी जानते है केंद्र सरकार द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में किसान अपना पंजीकरण कराते हैं।

जनवरी 2022 तक कुल 12.50 करोड़ से अधिक किसानों ने इस स्कीम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है , लेकिन सब को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसका मुख्य कारण है फॉर्म भरते समय किसानों के आधार कार्ड , बैंक खातों और नामों में हुई गलतियां ।

चेंज बैंक अकाउंट नंबर किसान सम्मान निधि योजना

अगर आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रखा है और आपने अपना बैंक Bank Account Number या IFSC CODE को गलत भर दिया है, जिसके चलते आप इस योजना के तहत सालाना मिलने वाली 6000 की राशि (2-2 हजार की तीन किश्तों) से वंचित है, तो आपको अपनी Bank details को अपडेट करवाना होगा ।

Table of Contents

Advertisement

फॉर्म भरते समय ध्यान रखे :

जब भी कोई किसान इस PM Kisan Yojna के लिए अपना फॉर्म अप्लाई करता है, सबसे पहले उस किसान और CSC ऑपरेटरों को विशेस तौर से यह ध्यान देना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार के विवरण जैसे , आवेदक का नाम , बैंक खाता संख्या , आईएफएससी कोड, आधार कार्ड नंबर में कोई गलती न करें।

अगर आप ऐसा करते है तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा या फिर आपको मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के भुगतान को रोक दिया जाएगा .

PM Kisan Nidhi Bank Correction 2022

यदि आपके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो भी गई हो तो उसे किस प्रकार सही करना है। आइये जाने :PM Kisan Bank account update

PM Kisan Nidhi Correction को सही करने के 2 तरीके है :

  1. Online Form Correction
  2. Offline Form Correction

पहला तरीका ऑनलाइन जिसमे आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से केवल नाम और आधार कार्ड संख्या ही सही कर सकते हैं  ।

दूसरा तरीका ऑफलाइन जिसमे आप अन्य किसी भी प्रकार की कोई गलती जैसे बैंक खाता संख्या , IFSC कोड , भूमि की जानकारी इत्यादि को सही करवा सकते है ।

यहाँ हम आपको दुसरे तरीके के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसके द्वरा आप अपने बैंक सम्बन्धी गलती को सुधार सकते है . इसके लिए आपको क्या करना है ? आइये जाने

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकाउंट (खाता) अपडेट कैसे करें ?

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आप अपने बैंक खाता संख्या या Ifsc code को किसी गलती के चलते अपडेट करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा । इसके लिए आपको अपने एरिये के  लेखपाल/कृषि कार्यालय/नोडल ऑफिसर की मदद लेनी होगी .

pm kisan nidhi bank account correction form
pm kisan nidhi bank account correction form

हम आपको यहाँ एक एप्लीकेशन फॉर्म प्रदान कर रहे है , आप इस फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और उसे अपने लेखपाल या कृषि कल्याण विभाग या नोडल ऑफिसर के कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा ।

नोट :- फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करने के 7 से 14 दिनों बैक खाते सम्बन्धी त्रुटि में सुधारकर दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है ।

उम्मीद करते है की MINISTRY OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE द्वारा जल्द ही एक नया विकल्प www.pmkisan.gov.in में जोड़ दिया जाएगा । ताकि किसान आसानी से अपने बैंक विवरण सम्बन्धी गलतियों में सुधार करने के लिए कर सके।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक देखे :

हमें उम्मीद है कि सरकारीयोजनाफॉर्मडॉटकॉम वेबसाइट पर किसान के बैंक खाते के विवरण में सुधार (PM Kisan Bank Correction Information In Hindi) के बारे में दी गई यह जानकारी आपकेलिये उपयोगी साबित होगी . योजना से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए निचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखे . धन्यवाद

Web Title: How to change your bank account number and IFSC code – PM Kisan Yojana

Advertisement

51 COMMENTS

  1. Sir mera account number update ho gya aj 31.12.2020 but farmers record has been rejected pfms/Bank abhi bhi so ho raha hai.kab tak ye change ho sakta hai.ye kuch dusra option hai

  2. Sir, mai raghunath mishra,mera ifsc galat ho geya hai ,mera ifsc SBIN0007174 hai,kaise sudhar hoga,pls sir tell me urgent

  3. सर हमारे खाते के बैक के आई एफसी कोड नं चेंज करने के लिए बहुत कोशिश की।मगर ओसियां जोधपुर राजस्थान के कृषि पर्यवेक्षक नहीं है नहीं लेखपाल तो कैसे करें समाधान।नाम केसुराम बिडदाराम जाती जाट निवासी भैरूसागर ओसियां।मेरे बैक राज मरूधरा ग्रामीण बैंक पं की ढाणी के आइ एफसी कोड अब बदल कर RMGB0000314 हो गये।

    • Sir mera name shashi kumar hai mera ifsc code galat ho gya hai mera ifsc code hai IDIB000C135 Or sir mera panjikaran sankhya hai 2381532279821 hai please change kr dijiye sir

  4. सर जी मेरा ifc Code गलत कर दिया हे मेरा ifc Code SBIN0000064 हे

  5. सर जी नमस्कार
    मेरे खाते में आई एफ सी कोड सैनज करना है मोबाइल से हो जाएगा काम

  6. मेरा बैंक अकाउंट नहीं सही हो रहा है क्या करें सभी जगह जा चुके हैं मगर कहीं समाधान नहीं हो रहा है हमारी सहायता करें बैंक अकाउंट गलत होने के कारण हमारी किस्त नहीं आ रही है

  7. किसान सम्मान निधि योजना के तहत मेरे खाते में अभी तक सिर्फ दो कि आई है तीसरी और चौथी पांचवी किस्त नहीं आई है काफी समय हो गया है मैंने किसान हेल्प नंबर पर भी कई बार फोन किया लेकिन वहां फोन नहीं लगता अतः आपसे कृपया है कि मेरी समस्या का समाधान करें मैं आपका किसान भाई नरेंद्र सिंह

  8. नाम गोपाल गांव सादात बाड़ी तहसील चंदौसी जिला संभल ब्लाक बहजोई भाई आधार नंबर 84 3199 32312 मोबाइल नंबर 90688 355 मेरे अकाउंट में अभी प्रधानमंत्री सम्मान निधि की एक भी खेत नहीं आई है कृपया मेरे अकाउंट में संबंधी भेजने की कृपा करें मेरा अकाउंट नंबर 3646 2666 124 है इसका आईएफएससी कोड नंबर SBIN0002516

  9. मेरा नाम सोहन सिंह चौहान है मेरा आधार नंबर 729860907448 और मेरा अकाउंट नंबर 38914752850 एसबीआई का है मेरा पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्टर्ड भी यही आधार नंबर और खाता नंबर है परंतु मेरे रजिस्टर्ड खाते नंबर में पैसा नहीं आ रहा है किसी दूसरे खाते में पैसा जमा दिख रहा है और किसी दूसरे अकाउंट में पैसा जमा हो रहा है श्रीमान निवेदन है कि मेरे सही खाते नंबर में पैसा डलवाने की कृपा करें

  10. Sir Meri 4 baar payment aa gyi lakin phone no galat aur ifsc code galat hone k karn payment a/c me nhi aaya so plz help me Mera shi no 8650487071 hai Jo aadhar card se attached hai 929447853403 hai aur ifsc code _UTIB0000249 shi hai

  11. सर मेरा मैसेज 11/4/2020 को आया था आपके खाता में 2000 रुपया आ गया है लेकिन अभी तक खाता में पैसा नहीं आया है खाता इंडियन बैंक बक्सर बिहार का है

  12. निवेदन है कि प्रार्थी का किसान सम्मान निधि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और एक साल से प्रार्थी परेशान है सरकार की मुहिम है की प्रत्येक किसान को किसान सम्मान का लाभ मिले परन्तु उसके बाद प्रार्थी को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है कारण प्रार्थी का डाटा हिंदी में फीड हो गया था जिसकी वजह से अभी तक प्रार्थी भटक रहा है कोरोना में सभी इनकम के साधन समाप्त हो गये किसान सम्मान निधि का ही सहारा है उसका भी अभी तक लाभ नहीं मिला है
    प्रार्थी का गलत डाटा Pawan Kumar Saxena पुत्र दिनेश कुमार सक्सेना यह तो है गलत डाटा
    जो सही होना है Pawan Kumar Saxena s/o Dinesh Kumar Saxena हो जाये तो प्रार्थी की समस्या का समाधान हो जायेगा
    Pawan Kumar Saxena
    S/O Dinesh Kumar Saxena
    Village Ajnawar Block Bisauli Jila Budaun Uttar Pradesh

    • सर इसके लिए आपको अपने एरिये के लेखपाल/कृषि कार्यालय/नोडल ऑफिसर की मदद लेनी होगी .वही से आप अपने फॉर्म को अपडेट करवा सकते है क्योकि फिलहाल ऑनलाइन ऐसा करने का ऑप्शन नही है .

  13. प्रधानमंत्री किसान समान निधि में आधार कार्ड सत्यापित कैसे करें

  14. PDC bank account मे पैसा जलदी क्यू नाही ट्रान्सफर होता टाइम जाता है बहुत

  15. Sir mera Registration number (UP231730672) hai Esme Status check karne par (Data rejection reason by the bank as invalid account number) & Aadhar number 985516660678 hai Jo Sahi hai Aur verified hai, aur IFC code sahi hai Mera Sahi khata number 052910100003206 hai Jab ki portal pr darj 0529100100003206 hai Sir Yah galti computer par entry karte samay hue hai, Sir galti sirf Ek Zero ki hai jisase sudhar karne walo ko samjh me nahi Aata aur Aaj tak sahi nahi ho Saka
    Sir mai bahut pareshan ho chuka hu please Sahi kara do please pl…..

  16. सर
    मुझे प्रथम किस्त मिल चुकी है पर जिला पूर्वी सिंहभूम के जगह मे गुमला जिला हो गया है,जिसके चलते राज्य सरकार के व्दारा स्थागित हो गया है ,कैसे सूधार होगा बाताए।

  17. Mera zero balance ka kahta hai hi Jan dhan kahta hai Mera bhi SAR ismein to koi paise nahin aaye sar request hai mere bhi paise lete Jo jo logon ke account mein bhi a rahi hai mera ko munh mein leta hai main bhi bahut Garib aadami hun

  18. सर 1 अप्रैल को बैंकों का विलय हुआ है इस कारण पीएम किसान की पांचवी किस्त आने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी कृपया हमारा मार्गदर्शन कीजिए

  19. ਪ੍ਰਿੰਸਪਾਲ।ਸਿੰਘ ਮੇਰਾ ਬੈਂਕ ਅਕੌਟ ਮੋਬਾਇਲ ਨੰਬਰ ਗਲਤ ਠੀਕ ਨਹੀਂ ਹੋ।ਰਿਹਾ ਪੰਜਾਬ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਬਲਾਕ ਕਲਾਨੌਰ ਪਿੰਡ ਮੁਸਤਫਾਪੁਰ।ਹੱਦ ਬਸਤਾ 427

  20. Aadhar number sahi krna hee Aadhar no 250549708445 Name Shiv Prasad Account number 612940700001606 IFSC Cod BKID0ARYAGB Sahi hee 3 kist aa chuki hee 4 kist nhi mili hee

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here