राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022: jansoochna.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार ने की Jan Soochna Portal की शुरुआत, अब 30 विभागों की 56 योजनाओं और सर्विसेज की जानकारी उपलब्ध होगी ऑनलाइन jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल पर..

1
Jan Soochna Portal Rajasthan | Jan Suchana (जन सूचना)
Advertisement

Jan Soochna Portal Rajasthan 2022 jansoochna.rajasthan.gov.in | जन सूचना पोर्टल राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | jansuchana online | जन सूचना पोर्टल योजनाओ की सूची |

राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित “Jan Soochna Portal Rajasthan 2022 की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 13 सितम्बर 2019 को बिरला सभागार में आयोजित समारोह में की गई थी । इस jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही समस्त सरकारी योजनाओ , विभागों , प्राधिकरणों, निगमों इत्यादि की क्षेत्रवार व निजी जानकारी को सरल और आसान भाषा में लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

परिवर्तित बजट 2019-2020 के बिंदु संख्या 180 के अनुसार लोकसेवकों की जवाबदेही के लिए “सार्वजनिक जवाबदेही कानून” लाया जाएगा, जो समस्त विभागों, प्राधिकरणों व निगमों पर लागू होगा । राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022 के द्वारा भी उसी कानून के तहत निष्पक्ष सूचनाएं आमजन को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जा रही है।

ऐसे करें एसएसओ आईडी में लॉगिन [SSO ID Rajasthan]

Table of Contents

Advertisement

क्या है Jan Soochna Portal Rajasthan

राजस्थान जन सूचना पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ राज्य का एकमात्र पहला ऐसा पोर्टल है, जिसमें सरकार द्वारा वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध करवाई जा रही है । वर्तमान (मई 2020) में इस पोर्टल पर 30 Departments की 56 Schemes की जानकारियां सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है ।

यह Jansuchana पोर्टल सूचना के अधिकार (RTI) 2005 क धारा 4(2) को क्रियान्वित करता है; कहने का तात्पर्य है की इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक लोक अधिकारी का निरंतर यह प्रयास रहेगा की वो उपधारा 1 के खंड (ख) (RTI) की अपेक्षाओं के अनुसार स्वप्रेरणा से जनता को नियमित अंतराल से सूचना प्रदान के विभिन्न साधनों के माध्यम से जिनके अंतर्गत इंटरनेट भी है, इतनी अधिक सूचना उपलब्ध कराने के लिए उपाय करें, जिससे जनता को सूचना प्राप्त करने में कम से कम समय लगे ।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विभिन्न 30 विभागों की 56 योजनाओं की सूचनाओं को API ( Application Programming Interface) के द्वारा एकीकृत करके Rajasthan JanSoochna Portal के माध्यम से आमजन को उपलब्ध करवाया जा चुका है और अन्य विभागों की सूचनाओं को इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर काम जारी है ।

संक्षिप्त विवरण राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022

पोर्टल का नामRajasthan Jan Soochna Portal
के द्वारा लॉन्च किया गया Chief Minister Ashok Gehlot
विभागRajasthan Government
लाभार्थीCitizen of Rajasthan State
उद्देश्यसूचना के अधिकार, 2005 की धारा 4(2) को क्रियान्वित करना है
स्कीम का प्रकारState Govt. Scheme
स्थितिActive
वेबसाइट लिंकhttp://jansoochna.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jan Soochna Portal Services List

Jan Soochna Portal Rajasthan पर आप जिन -जिन योजनाओं की जानकारी सिंगल लिंक से प्राप्त कर सकते है उसकी सूची और उनके डारेक्ट लिंक यहाँ नीचे प्रदान किये जा रहे है. आपको जिस भी स्कीम के बारे में जानकारी हासिल करनी हो आप योजना नाम के आगे दिए विवरण देखें लिंक पर जाकर चेक कर सकते है:-

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध योजनाओं के नाम की सम्पूर्ण लिस्ट योजना विवरण लिंक
1. महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक जानकारी – MGNREGA Worker Informationविवरण देखें
2. खुले में शौच मुक्त लाभार्थियों की जानकारी ग्रामीण (एस.बी.एम) (शौचालय लाभार्थी) – Swachh Bharat Mission (SBM) Sanitation Beneficiaries (Information of beneficiaries of ODF in rural areas)विवरण देखें
3. पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों की जानकारी (ई-पंचायत e-Panchayat)विवरण देखें
4. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की जानकारी (MNDY / MNJY) – Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojana (CM Free Medicine & Diagnostic Scheme)विवरण देखें
5. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की जानकारी – Information of Beneficiaries of Ayushman Bharat – Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme (AB-MGRSBY)विवरण देखें
6. सूचना का अधिकार की जानकारी – Right To Information (RTI)विवरण देखें
7. सार्वजनिक वितरण प्रणाली | खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की जानकारी विवरण देखें
8. सार्वजनिक वितरण प्रणाली | उचित मूल्य की दुकानों की जानकारी विवरण देखें
9. सार्वजनिक वितरण प्रणाली | राशन कार्ड धारकों की जानकारी – Public Distribution System Ration (Information of Fair Price Shops)विवरण देखें
10. राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के लाभार्थियों की जानकारी – Rajasthan Kisan Loan Waiver Schemeविवरण देखें
11. अल्पकालीन फसली ऋण के विवरण की जानकारी – Short Term Crop Loanविवरण देखें
12. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद की जानकारी – Procurement of Food Grain on Minimum Support Price(MSP)विवरण देखें
13. शाला दर्पण शाला दर्शन सूचनाओं की जानकारी – Information of Shala Darpan & Shala Darshanविवरण देखें
14. विशेष योग्यजनों की जानकारी – Specially-abled Person Informationविवरण देखें
15. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी – Social Security Pension Beneficiary Informationविवरण देखें
16. पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारी – Palanhar Yojana and Beneficiaries Informationविवरण देखें
17. सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति की जानकारी -Social Security Scholarshipविवरण देखें
18. श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी – Labor Cardholder Informationविवरण देखें
19. खनन और डी एम एफ टी – खनन और निकासी रिपोर्ट DMFT (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट)विवरण देखें
20. स्टेट वेजेस एंड डाटा रिपोजिटरी कार्ड धारकों की जानकारी State Resident Data Repository(SRDR) – विवरण देखें
21. ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)विवरण देखें
22. गिरदावरी की नकल – Copy of Girdawariविवरण देखें
23. फॉरेस्ट राइट एक्ट फॉरेस्ट राइट की जानकारी | वन योजना (वन अधिकार अधिनियम – एफआरए, सामुदायिक वन अधिकार)विवरण देखें
24. बिजली उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी – बिजली उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारीविवरण देखें
25. विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान – Electrical Inspectorate Department (EID) Rajasthanविवरण देखें
26. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी – PM Kisan Samman Nidhi Yojanaविवरण देखें
27. मुकदमेबाजी सूचना ट्रैकिंग और मूल्यांकन प्रणाली (LITES)विवरण देखें
28. राजस्व विभाग ( डिजिटल साइन जमाबंदी की जानकारी ) – Revenue Department (Digital Sign Jamabandi)विवरण देखें
29. राजस्व विभाग ( डिजिटल साइन नक्शा की जानकारी ) – Revenue Department (Digital Sign Naksha)विवरण देखें
30. जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग संपर्क पोर्टल की जानकारी – Samparkविवरण देखें
31. शर्म कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग रोजगार की जानकारी | रोज़गार – Employmentविवरण देखें
32. राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली की जानकारी RCMS Revenue Court Management Systemविवरण देखें
33. नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जानकारी – Urban Development & Housing Departmentविवरण देखें
34. राजस्थान पुलिस – Rajasthan Policeविवरण देखें
35. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग-Administrative Reforms and Coordination Departmentविवरण देखें
36. सहकारिता विभाग -सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative)विवरण देखें
37. ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन लाइसेंस एप्लीकेशन की जानकारी – Drug Control Organisation Licenses Application (DCO)विवरण देखें
38. कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना – Artisan Registration Application Informationविवरण देखें
39. बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना – Weaver Registration Application Informationविवरण देखें
40. विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना – Legal Metrology Application Informationविवरण देखें
41. रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना – RIICO Commercial Water Connection Applicationविवरण देखें
42. पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना PHED Commercial Water Connection Applicationविवरण देखें
43. पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना – Tourism Project Approval Applicationविवरण देखें
44. राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना RajUdyogmitra Applicationविवरण देखें
45. साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन – Partnership Firms Registration Applicationविवरण देखें
46. सड़क काटने की अनुमति आवेदन – PWD Road Cutting Permission Application Informationविवरण देखें
47. एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना – MSME 1-6 Licenses Applicationविवरण देखें
48. सिलिकोसिस रोगी सारांश की रिपोर्ट की जानकारी – Silicosis Patient Summary Reportविवरण देखें
49. ई-मित्र प्लस e-Mitra+विवरण देखें
50. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम-Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation(RSLDC)विवरण देखें
51. समेकित बाल विकास सेवाएँ- Integrated Child Development Servicesविवरण देखें
52. निदेशालय महिला अधिकारिता- Directorate of Women Empowermentविवरण देखें
53. ई-वे बिल- E-Way Billविवरण देखें
54. जी.एस.टी – GSTविवरण देखें
55. राजस्थान कर बोर्ड – Rajasthan Tax Boardविवरण देखें
56. जन-आधार – Jan-Aadhaarविवरण देखें
57. सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी – Social Security Pension Beneficiaryविवरण देखें
58. स्कूल शिक्षा विभाग – Department of School Educationविवरण देखें
59. कोविड-19 COVID-19विवरण देखें

नोट: राजस्थान के आईटी विभाग ने यह पहला ऐसा सार्वजनिक सूचना पोर्टल (Jansuchana) बनाया है, जिसमें 30 सरकारी विभागों की 56 योजनाओं की 154 स्कीमों की जानकारी का विवरण राज्य की जनता ऑनलाइन देख सकती है ।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल से जुड़े 24 विभागों के नाम :

राजस्थान के सभी गवर्मेन्ट विभागों की की सूची जिनकी जानकारी आप इस Jan Suchna Portal Rajasthan पर प्राप्त कर सकते है , नीचे दी गई है: –

SR.NO.Names Of List All Government Departments
1.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
2.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
3.प्रशासनिक सुधार विभाग
4.खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
5.सहकारिता विभाग
6.प्रारंभिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग
7.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
8.श्रम एवं रोजगार विभाग
9.खान एवं भू-विज्ञान विभाग
10.आयोजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
11.राजस्व विभाग
12.जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
13.ऊर्जा विभाग
14.न्याय विभाग
15.श्रम, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
16.राजस्व मंडल
17.नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
18.राजस्थान पुलिस
19.उद्योग विभाग
20.उपभोक्ता मामले विभाग
21.राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको)
22.जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी)
23.पर्यटन विभाग
24.सार्वजनिक निर्माण विभाग

More details for Jan Suchna Portal Rajasthan, visit the official website at https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/

Important FAQs Jansuchana

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है ?

सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत राजस्थान प्रदेश के आमजन को उनके द्वारा चाही गई सरकारी विभागों एवम योजनाओं के सन्दर्भ में पारदर्शी रूप से जानकारी उपलब्ध करवाने के प्रयास स्वरूप लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन सरकारी पोर्टल है ।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

इस सरकारी पोर्टल की आधिकारी वेबसाइट का URL http://jansoochna.rajasthan.gov.in है ।

जन सूचना पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करवाएं ?

राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने के लिए आप सिटिजन कॉल सेंटर नंबर 181 सम्पर्क करे या E-mail : [email protected] और [email protected] पर निशुल्क दर्ज करा सकते है । अधिक जानकरी के लिए http://sampark.rajasthan.gov.in पर जाये ।

जनसूचना पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आमजन को कम से कम विकल्प का चयन और पारदर्शी रूप से सूचना प्रदान करना है ।

जनसूचना पोर्टल आमजन के लिए किस प्रकार सहायक है ?

आमजन को सरकारी विभागों से जुड़ी जानकारी के लिए पहले जहां RTI लगानी पड़ती थी और उसके बाद उन्हें सम्बन्धित विभाग या योजना की जानकारी मिलती थी ,वो सभी अब इस पोर्टल की सहायता से बिना RTI के ही देखि जा सकती है . राज्य के निवासी 30 सरकारी विभागों की 56 योजनाओं की सूचना एक ही प्लेटफोर्म पर प्राप्त कर सकते है ।

जन सूचना पोर्टल पर जानकारी कैसे ले सकते है ?

इसके लिए आपको सरकारी पोर्टल जिसका लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ है पर जाना होगा या फिर आप इसके टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते है ।

क्या जन सूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन या SSO ID की आवश्यकता होती है ?

नहीं आपको जन सूचना पोर्टल से जानकारी लेने के लिए किसी भी प्रकार की SSO ID या रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही है ।

जन सूचना पोर्टल पर किस प्रकार की जानकारी उपलब्ध है ?

इस पोर्टल पर राज्य का कोई भी नागरिक अपनी स्वयं की , ग्राम पंचायत की और जिले की जानकारी हासिल कर सकता है ।

ई-मित्र के द्वारा जन सूचना पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क देना होगा क्या ?

नहीं E-Mitra के माध्यम से जनसूचना पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही देना, यह बिलकुल फ्री सुविधा है ।

ई- ग्राम पंचायत से सम्बन्धित किस प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है ?

अपनी ग्राम पंचायत / वार्ड में चल रहे कार्य और प्रगति के बारे में ,अपने स्वयं के कार्य , पंचायत के बजट की जानकारी और अपनी पंचायत की सम्पूर्ण वार्षिक प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

अपने गांव की पंचायत के विकास कार्य की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें ?

अपनी ग्राम पंचायत के विकास की जानकारी आप जन सूचना पोर्टल अथवा https://panchayat.rajasthan.gov.in/new/DashboardGuest/View/index.html पर जाकर प्राप्त कर सकते है ।

पोर्टल पर राजस्थान के कितने सरकारी विभागों की जानकारी सांझा की गई है ?

वर्तमान पर इस पोर्टल पर 30 विभागों की जानकारी प्रदान की गई है जिसकी सूची इसी आर्टिकल में ऊपर प्रदान की गई है ।

पोर्टल पर कितनी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई है ?

राजस्थान में चल रही 154 सरकारी योजनाओं की जानकारी वर्तमान में इस पोर्टल पर प्रदान की जा चुकी है ।

किन-किन योजनाओं की जानकारी जन सूचना पोर्टल से प्राप्त कर सकते है ?

नरेगा ,शौचालय लाभार्थी , ई-पंचायत, मुख्यमंत्री नि:शुल्क उपचार , आयुष्मान भारत, RTI, राशन प्रणाली, किसान कर्ज माफी, किसान ऋण, MSP ,शाला दर्पण, पेंशन योजना ,छात्रवृत्ति, श्रमिक कार्ड ,ई-मित्र, गिरदावरी की नकल ,बिजली ,रोजगार सहित 154 सरकारी योजनाओं की जानकारी आप इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है ।

निष्कर्ष | Conclusion

राजस्थान प्रदेश की सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जन सूचना पोर्टल एक अभूतपूर्व पहल है, जिसके द्वारा राज्य के नागरिकों को प्रदेश में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं और विभागों की निष्पक्ष सूचनाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना है । अब प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग पोर्टल को याद रखने या इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है ,वो सभी सम्बन्धित जानकारियां अब एक सिंगल पोर्टल पर सिंगल क्लिक से प्राप्त करसकते है, जो कि राज्य सरकार का एक सराहनीय कदम है ।

दोस्तों राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए Jan Soochna Portal Rajasthan 2022 की यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया हमें कमेंट में अवश्य बताएं । इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, साथ ही हमारे फेसबुक पेज सरकारी योजना इन्फो को भी ज्वाइन करें ताकि आप हमसे सीधे संवाद कर सकें । धन्यवाद…

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here