राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 | Kisan Karj Mafi Sarkari Yojana in hindi

4
Rajasthan Farmer KCC Loan Mafi Yojana Ki Jankari Hindi Me 2019
Advertisement

Rajasthan Farmers Loan Waiver (Kisan Karj Mafi) 2018-19 Government Scheme Information in Hindi- राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसान कर्ज माफी का वादा किया था। उन्होंने अपने चुनावी वादे में कहा था की अगर राजस्थान की जनता उन्हें इस बार के vidhan sabha election में वोट देकर सत्ता में लाती है तो हमारी सरकार किसानों का सत्ता में आने के बाद 10 दिनों में कर्ज माफ कर देगी ।

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana Information Latest Updates In Hindi 2019

इस आर्टिकल में राजस्थान किसान कर्ज माफी के सभी पहलुओ की विस्तृत जानकारी आपको प्रदान की गई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपके मन में Rajasthan Kisaan Karj Rahat से सम्बन्धित आ रहे सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ पर मिल जायेंगे ।

इसे भी पढ़े  MP Kisan Karj Mafi Yojana 2019-20

 

Advertisement

आप जानना चाहते होंगे की What Farmers Loan Waiver Scheme ? Rajasthan KCC Maaf (Kisan Credit Card) Scheme Hindi ? Rajasthan Kisan Rin Mochan Yojana 2019 Online Apply Kaise Kare ? Kisan Karj Mafi Yojana Avedan Prakriya ? Kisan Karz Mochan Yojana 2019 List Kaise Dekhe ? How to Check Farmer Loan List Online ?  राजस्थान किसान कर्ज माफी एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) , kisano ka loan maaf kab Hoga ?  Rajasthan kisan karz mafi ka taja samachar hindi, इत्यादि सभी जानकारियाँ आपको यहाँ प्रदान की गई है ।

Rajasthan Kisan Karj Mafi Sarkari Yojana

Rajasthan Farmer KCC Loan Mafi Yojana Ki Jankari Hindi Me 2019राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 दिसम्बर 2018 को राज्य के सभी किसानों का कर्ज माफ  (राजस्थान किसान ऋण माफी 2019) करने का आदेश जारी किया था। इस किसान कर्ज माफी योजना से राज्य सरकार पर लगभग 18000 करोड़ रूपयों का अतरिक्त बोझ पड़ा है । किसान मोचन योजना द्वारा किसानों का 31/11/2018 से पहले का 2 लाख रूपये तक का अल्पकालीन ऋण कर्ज माफ किया गया है । योजना में सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों,अनुसूचित बैंकों व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के सभी डिफॉल्टर (Defaulters) किसानों के फसली ऋण माफ किये गये है ।

राजस्थान किसान कर्ज माफी घोषणा पत्र | Rajasthan Kisan Karj Mafi Ghoshna Patra

Rajasthan Kisan Karj Mafi Ghoshna Patra

योजना के मुख्य बिन्दु 

  • योजना से राज्य सरकार पर लगभग 18,000 करोड़ रूपयों का अतरिक्त भार ।
  •  डिफॉल्टर किसानों का 2 लाख तक का अल्पकालीन ऋण कर्ज माफ ।
  • 30 सितम्बर 2018 से पहले तक का कर्ज होगा माफ ।
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों,अनुसूचित बैंकों व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का कर्जा माफ किया जाएगा ।
  • कॉपरेटिव बैंक से लिया हुआ 200000 रूपये तक का कर्ज माफ होगा।
  • सहकारी बैंको से लिया गया सारा कर्जा होगा।
  • पिछली BJP सरकार द्वारा माफ किया गया लोन भी योजना में शामिल है।
  • योजना में फसली ऋण पर माफी मिलेगी यानी खेती के लिए लिया कर्ज ही माफ होगा ।

क्या आपका कर्ज माफ हुआ ? जाने अपने ऋण माफ़ी आवेदन की स्थिति

अगर आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और जानना चाहते है की आपका राजस्थान किसान कर्ज माफी की लिस्ट सुची में नाम आया है या नही यानी के आपका कर्ज माफ हुआ है या नही। अगर हुआ है तो कितना ऋण माफ हुआ है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप अपने आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड और आपने जो फॉर्म भरा था उसकी एप्लिकेंट आईडी की मदद से आसानी से चैक कर सकते है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते है ।

  • Loan Waiver Application Status Using Aadhaar Card
  • Application Status Using Bhamashah Card
  • Kisan Karz Mochan Application Status Using Applicant ID

Hopefully, the information about Rajasthan Kisan Debt Waiver scheme has proved to be useful for you. Please tell us by comment. Share information with your friends so that every farmer can take full advantage of this debt forgiveness plan.

Advertisement

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here