किसानों को बिना ब्याज लोन, जारी की ₹800 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि-MP

1
MP Loans to farmers without interest Sabka Sakh Sabka Vikas
Advertisement

भोपाल किसानों के लिए बड़ी खबर : प्रदेश के कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को क्रेडिट कार्डबिना ब्याज (0%) लोन योजनान्तर्गत फसली ऋण (Loan) उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंकों/ समितियों को “सबको साख, सबका विकास” योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा जारी की गई 800 करोड़ की वित्तीय सहायता। प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलाये जा रहे “गरीब किसान कल्याण सप्ताह” कार्यक्रम समारोह के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजन किये गये “सबको साख, सबका विकास” कार्यक्रम का प्रसारण पुरे प्रदेश में किया गया।

मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 22 सितम्बर को ‘‘Sabka Sakh Sabka Vikas‘‘ कार्यक्रम (Program ) का आयोजन किया गया । इस “सबको साख, सबका विकास” कार्यक्रम समारोह में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर (बिना ब्याज लोन) पर फसल ऋण उपलब्ध कराने के लिए सहकारी बैंकों/समितियों को ₹800 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई ।

सबको साख सबका विकास योजना की मुख्य बातें

  • सहकारिता से साकार करेंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना
  • राज्य में 25 सितंबर से शुरू होगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
  • पेक्स स्तर तक सहकारी संस्थाओं का किया जाएगा कंप्यूटराइजेशन
  • किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि गरीब किसान कल्याण सप्ताह अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य, मत्स्य पालक तथा सामान्य दूध उत्पादक प्रश्नों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को 0% ब्याज दर पर ऋण (किसानों को बिना ब्याज लोन) उपलब्ध कराने हेतु 800 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई ।

प्रदेश में हुए इस “सबको साख, सबका विकास” (Sabko Sakh Sabka Vikas) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सहकारी बैंक की सभी कृषि शाखाओं में, सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में, सभी उचित मूल्य की दुकानों पर तथा सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारित किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री पाटनकर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला ने सभी किसानों, पशुपालकों व मत्स्य पालकों से कार्यक्रम स्थल अथवा वेबलिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हुए ।

इसे भी पढ़े : Madhya Pradesh Kharif Crop Claim 2019 list जारी यहाँ देखें

Advertisement
Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here