हरियाणा में शुरू हुआ विवाह पंजीकरण पोर्टल ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Haryana shaadi.edisha.gov.in रजिस्ट्रेशन

0
Haryana Marriage Registration Portal
Advertisement

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज चंडीगढ़ में डिजिटल माध्यम से ‘हरियाणा विवाह पंजीकरण’ पोर्टल shaadi.edisha.gov.in का शुभारम्भ किया। इस हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल के तहत अब आप ऑनलाइन अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । भारत सरकार द्वारा हर राज्य में शादी का पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है , ताकि लाभार्थी व्यक्ति राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और उसकी शादी कानूनी रूप से रजिस्टर्ड है इसकी जानकारी देने के लिए अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सके, जिससे उसकी आगे की जिंदगी सुरक्षित हो हो सके।

इसे भी देखें : हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल

Details Of Haryana Online Marriage Registration

NameHaryana Marriage Registration
Launched byHaryana Government
BeneficiariesRecently married couple
ObjectiveRegistering marriage online in Haryana
Official Websiteshaadi.edisha.gov.in

विवाह प्रमाण पत्र क्यों जरूरी हैं?

भारत सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण को काफी महत्व दिया गया है, इसके लिए हिन्दू विवाह अधिनियम भारत की संसद द्वारा सन् 1955 में पारित एक कानून बनाया गया है ( Hindu Marriage Act, 1955 ) । इसके तहत शादी करने वाले वर-वधु को उनके विवाह का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भी विवाह पंजीकरण को आवश्यक माना गया है।

अक्सर देखा जाता है की लोग अपनी शादी का पंजीकरण करवाना जरुरी नही समझाते जिसके चलते उन्हें कई बार बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। यह परेशानी उन्हें उस वक्त आती है जब वो किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते है, विदेश जाने के लिए अपना पासपोर्ट अप्लाई करते है या बैंक में शादी के बाद संयुक्त खाता खुलवाना चाहते है। ऐसे में इन सब कार्यों को पूरा करने के लिए आपको अपनी शादी के विवाह रजिस्ट्रेशन प्रमाण पात्र की आवश्यकता पड़ती है।

Advertisement

हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप हरियाणा के निवासी हैं, तो आपको अपने विवाह का पंजीकरण ऑनलाइन करवाना बहुत जरूरी है। शादी पंजीकरण के लिए आपको जिन-जिन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी उसकी सूची आप यहाँ नीचे देख सकते है।

Required Documents List for Haryana Marriage Registration

  1. पति और पत्नी का आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
  2. आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. मतदाता पहचान पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. दो गवाह, जिनके पास आधार कार्ड उपलब्ध हो
  6. पति पत्नी द्वारा हस्तांतरित आवेदन पत्र
  7. दोनों पक्षों के दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें और एक विवाह की तस्वीर
  8. विवाह निमंत्रण पत्र

विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क

हरियाणा मैरिज पंजीकरण शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • अगर आवेदन विवाह की तारीख से 90 दिनों के भीतर अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुतकरता है तो उसे 150 रूपये का शुल्क देना होगा ।
  • यदि आवेदन 90 दिनों के बाद लेकिन विवाह की तारीख से एक वर्ष के भीतर अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करता है तो उसे 350 रूपये का भुगतान करना होगा ।
  • यदि आवेदन 1 वर्ष के बाद अपना विवाह पंजीकरण के लिए अप्लाई करता है तो उसे 300 रूपये का शुल्क देना होगा ।

हरियाणा शादी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज चंडीगढ़ में डिजिटल माध्यम से ‘हरियाणा विवाह पंजीकरण’ पोर्टल का शुभारम्भ किया। जिसकी सहायता से अब अपने विवाह का पंजीकरण ऑनलाइन कर सकेगें. इस पोर्टल का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा उसकी स्टेप by स्टेप जानकारी यहाँ प्रदान की जा रही है .

  • LOGIN TO PORTAL : https://shaadi.edisha.gov.in/
  • and click on the ‘Account’ tab then select ‘Register’ tab for user registration.
  • Fill in the Registration details
  • A link shall be sent on the Email ID for activation of Login credentials.
  • LOGIN TO PORTAL FOR MARRIAGE REGISTRATION
  • Login using registered credential for marriage registration.
  • Fill in the marriage registration details and upload documents as required.
  • Family ID is compulsory for Bride and Groom if they are from Haryana State.
  • Attach the photos required of Groom, Bride, Couple and wedding.
  • After filling all the details submit the application of Marriage Registration.
  • Marriage registration payment shall be done by clicking on ‘My Registration’ tab and then click on ‘View’ tab of application. Citizen can do multiple registrations through single login.
  • Here citizen has to select from different payment options from which he/she wants to pay the Registration Fees.
  • After completing the payment procedure citizen shall be redirected to the below page. Citizen shall go to ‘My Registrations’ for Scheduling the appointment for verification.
  • Marriage registration scheduling of appointment shall be done by clicking on ‘My Registration’ tab and then click on ‘View’ tab of application.

विवाह पंजीकरण पोर्टल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर

Helpline: 1800-2000-023 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here