हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना : Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana in Haryana (MMPSY) 2021 ✓Scheme Eligibility,Criteria ✓Beneficiary List ✓Apply Online Application Form✓Documents Required ✓Claims Process & ✓FAQs| Launching Date| Latest Information in Hindi.
खुशखबरी ! हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत अब राज्य के लोगों को मिलेंगे (रु 6000) सालाना जल्दी करे, आज ही अटल सेवा केंद्र, Common Service Centres (CSC) पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये.
Haryana: मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य के किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन को खुशहाल और समृध बनाने के लिए 30 अगस्त 2019 से “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” की शुरुआत कर दी गई है । इस सरकारी योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को राज्य सरकार द्वारा वित्तिय सहायता राशि प्रदान की जायेगी । Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana एक सामाजिक सुरक्षा स्कीम है ।
इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि स्कीम के बारे में समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है ? योजना का लाभ कौन ले सकेगा ? योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें जायेंगे ? तथा योजना के क्या-क्या बेनिफिट्स है इत्यादि तमाम इनफार्मेशन आप यहाँ पर देख सकते है ।
Table of Contents
Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) क्या है ?
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (एमएमपीएसवाई) हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है । यह योजना, जो देश के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक है, हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, समाज के वंचित क्षेत्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और जीवन को सुनिश्चित करके सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक कदम के तहत तैयार की गई है। और हरियाणा के सभी ईडब्ल्यूएस के लिए दुर्घटना बीमा और हरियाणा के किसानों और असंगठित श्रमिक के लिए सुनिश्चित पेंशन और पारिवारिक भविष्य निधि के साथ।
यह योजना सभी ईडब्ल्यूएस(आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) परिवारों को रु .1,80,000 / – तक की आय के साथ और 2 हेक्टेयर तक की भूमि जोत के साथ-साथ 1.5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार वाले छोटे व्यापारियों को भी शामिल करेगी।
इस योजना के तहत आने वाला प्रत्येक परिवार 6000 रुपये प्रति वर्ष के लाभ के लिए पात्र होगा, जिसका उपयोग पेंशन और बीमा के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थी के हिस्से के भुगतान के लिए किया जाएगा। परिवार के खाते में बकाया राशि को एक पारिवारिक भविष्य निधि में निवेश किया जाएगा, जिसके खाते का विवरण ब्याज के विवरण के साथ ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
निम्नलिखित केंद्र प्रायोजित योजनाओं को पहल के तहत कवर किया जाएगा:
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधान मंत्री आवास बीमा योजना
- पीएम किसान योजना
- प्रधान मंत्री लगु व्यपारी मन्थन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
विशेष:
जानकारी के लिए आपको बता दे की देश की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी एक ऐसी ही योजना है, इसमें भी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की वित्तिय सहायता 3 समान किस्तों में प्रदान की जाती है, परन्तुं यह परिवार समृद्धि योजना उस पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अलग होगी, यदि आपको उस योजना का लाभ पहले से मिल रहा है तो राज्य सरकार द्वारा आपको अलग से 6000 रूपये दिये जायेंगे। इस प्रकार आप एक साथ इन दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
Parivar Samridhi Scheme Details:
Name of the Scheme : | Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) |
State: | Haryana |
Launched by: | CM Manohar Lal Khattar |
Announcement Date: | Budget Sessions February 2019-20 |
Implementation Date: | August 30, 2019 |
Target People: | Marginal farmers and labors |
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की प्रमुख विशेषताएं
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना सामाजिक सुरक्षा योजना है।
- योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में सुरक्षित एवं सशक्त परिवारों के निर्माण में योगदान देना है।
- राज्य के गरीब और जरूरत मंद लोगों की आर्थिक सहायता कर उन्हें समाज में ऊपर उठाकर मुख्यधारा में शामिल किया जायेगा ।
- जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है उनकी इस स्कीम के तहत आर्थिक मदद की जाएगी ,साथ ही
- ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य जमीन है उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाएगा ।
- परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत लोगों को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी ।
- मिलने वाली नगद राशि 500 रूपये प्रति माह के हिसाब से प्रदान की जायेगी ।
- यह Haryana Parivar Samridhi Yojana पीएम सम्मान निधि योजना से अलग होगी ।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए पात्रता मानदंड
- योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के मुल-निवासी ही ले सकेंगे।
- प्रदेश के समस्त असंगठित मजदूर और किसान योजना के लिए पात्र होंगे।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 180000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
- प्रदेश के ऐसे किसान जिनके पास 2 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नही है योजना के लिए पात्र है ।
हरियाणा परिवार समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
Required Documents for Mukhya mantri Parivar Samridhi Yojana
- हरियाणा का मुलनिवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए।
- परिवार पहचान पत्र (क्रमांक संख्या) (यूनिक फैमिली आइडी) ∗
- परिवार का आय प्रमाण पत्र जो ये दर्शाता हो की उसके परिवार की वर्षी आय 1.80 लाख से कम है।
- 2 हेक्टेयर से कम भूमि के कागजात की प्रतिलिपि।
- आवेदक के पास 2 पासपोर्ट साइज के फोटो।
जाने : कैसे मिलेगा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ( MMPSY ) का लाभ ?
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए पंजीकरण कैसे करवाएं.. इस योंजना के अंतर्गत जुड़ने (लाभ उठाने) के लिए आपको किस प्रकार तथा कहाँ पर अपना आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसकी जानकारी यहाँ दी जा रही है ।
- परिवार के मुखिया द्वारा फॉर्म भरा जाएगा.
- पात्र परिवारों को ही मिलेगा योजना का लाभ.
- लाभार्थी को अपनी आय और अपने परिवार का सम्पूर्ण विवरण दर्ज करवाना होगा.
- MMPSY योजना फॉर्म भरने के लिए आप राज्य में चल रहे सरल केंद्र,अंत्योदय केंद्र,सांझा सेवा केंद्र पर विजिट करे.
- योजना से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए cm-psy.haryana.gov.in यहाँ क्लिक करें.
तो दोस्तों आपको Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) की जानकारी आपको कैसी लगी और योजना से सम्बन्धित कोई सवाल हो आपके मन में तो आप हमें नचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है ,हम आपके हर सवाल का जवाब देकर आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे .धन्यवाद
FAQs
“मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” हरियाणा के गरीब लोगों के लिए शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली स्कीम है. इस योजना के अंतर्गत सभी ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) परिवारों जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है या जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है उन्हें वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है .
यह योजना हरियाणा राज्य में चलाई जा रही है .
योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर 30 अगस्त 2019 को की गई .
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 6000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है .
योजना का form भरने के लिए आपको cm-psy.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार की फैमेली id डालकर लॉग इन करना है और वहाँ सम्बन्धित फॉर्म को भरना है , इसके अलावा MMPSY फॉर्म को प्रिंट करने की प्रक्रिया अंत्योदय केंद्रों, SARAL Kendras, अटल सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) और गैस एजेंसियों पर भी पूरी की जा सकती है।
योजना का आधिकारिक पोर्टल MMPSY cm-psy.haryana.gov.in है .
Dear sir,
Mmpsy main meri family id bni hui h, Aadhar number se balance check karne pr balance show bhi kar rha h ,but account m nhi aaya kya problem h ye
Parivar samridhi YOJNA me kahin 2 acr or kahin 2 hectare h pls confirm this
Iska adhar Kya hoga sir.jo log PM KISSAN SAMMAN NIDHI YOJNA ka benifit le rahe h unko is scheme ka benifit milega Kya, ya alag se koi form bharne parenge.
Haryana Government ki taraf se privaar samriddhi ke tahat 6000rs waali scheme 30/08/2019 se shuru hogi .
Vo 2 instalment to Central govt. ki taraf se diye Gaye h sir .Agri minister Dhankar ji ne Hr. govt. ki taraf se dene ki ghosna ki thi yani rs.6000 center govt.and rs.6000 state govt.total rs.12000/per year .Thanks
Kissan saman nidhi ki ghosna jo may 2019 me ki thi Kya vo lagu huie h agar hui h to kab milegi sar
kisan samman nidhi yojna ki 2 Installment aa gayi hai or abhi tak Haryana 13 Laakh Kisano Ko iska Benefit Mil Chuka Hai.