Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana UP 2021 ✓Benefits ✓Eligibility ✓Documents Required ✓Claims Process ✓Official Notification PDF | Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन फॉर्म PDF 2021 – उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार स्कीम यूपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए इस सरकारी योजना की शुरुआत की गई है । इस स्कीम के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता राशि न्यूनतम ब्याज दरों पर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है । यदि आप भी Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP के तहत स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त करना चाहते है तो इस योजना के लिए सरकार द्वारा जो पात्रता और डाक्यूमेंट्स निर्धारित किये गये है, उसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग आर्टिकल में प्रदान की जा रही है ।
इसे भी जाने : नवीन रोजगार छतरी योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Table of Contents
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है ?
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana up 2021 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 24 अप्रेल 2018 को राज्य में रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल पास लोगों के लिए स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई , इस सरकारी योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र (Industry sector) की इकाई के लिए 25 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र इकाई के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण (Loan) हासिल किया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा परियोजना लागत की कुल राशि की 25 % मार्जिन मनी सब्सिडी (Margin Money Subsidy) भी दी प्रदान की जाती है ।
Highlights Of UP Yuva Swarozgar Yojana 2021 In Hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
Mukhyamantri Swarozgar Yojana UP 2021 के लिए जरूरी पात्रता
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- 18 से 40 वर्ष की आयु के पुरूष/महिला उद्यमी।
- वह कम से कम हाईस्कूल पास हो।
- पहले से किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नही उठा रहा हो ।
- आवेदक किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्था अथवा सरकारी संस्था से डिफाल्टर न हो।
युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आयु की गणना करने के लिए आवेदक का जन्मप्रमाण पत्र जरुरी है
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड आई डी
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (कम से कम हाईस्कूल पास )
- उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि /भवन सम्बन्धी कागजात ( किरायाना )
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 में आवेदन अप्लाई कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक युवा इस योजना के तहत अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है , जिसके लिए यहाँ नीचे दिए गए आसान तरीके को फॉलो करे । (Know Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP Apply Online Application Process)
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निर्देशालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
- ऑफिसियल पोर्टल के Home Page पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। नोट यदि आप पहले से पंजीकृत है तो आपको “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन” पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है ।
- नवीन पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा जैसे योजना , नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी राज्य ,जिला आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है । इस प्रकार आपका पंजीकरण सफलतापुर्वक पूर्ण हो जायेगा।
यूपी युवा स्वरोजगार योजना आवेदन की अंतिम तारीख
युवा स्वरोजगार योजना 2020-21 के लिए नये आवेदन पत्र आमत्रित किये जा रहे है, प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियां अपने जिले के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
Download Yojana form in PDF Format
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना फॉर्म की पीडीएफ फाइल आवेदक यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Form PDF Downlade 2021 | Click Here |
युवा स्वरोजगार उत्तर प्रदेश संपर्क सूचना केंद्र का पता
- उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
- फ़ोन : +91(512) 2218401, 2234956
- ईमेल : dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com
दोस्तों आपको Mukhyamantri Swarozgar Yojana UP की जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रश्न पूछ सकते हैं ।आपको हर सम्भव जानकारी देने का प्रयास करेंगे .धन्यवाद
Please help me life career in study loan
Mughe Rojgaar ki bahot zaroorat hai
Mukhyamantri yuva swarojgar yojna mein subsidy ke liye DIC office mein demand kar rahe hai ki kaam tabhi hoga, warna online application canseal kar denge.
Aap apna aawedn form prstut kren or Demand Krane waale Officer ke khilaaf vibhag men shikayat darj krwa skte hai .
Main bhi garib hun rojgar hun
ab kb niklege ye fome , mujhe bahut jarurat h in paiso ki