केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 5 जुलाई को पेश किये गये केंद्रीय बजट 2019 में राष्ट्रीय परिवहन कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। इस National Transport Card का उपयोग देश में विभिन्न प्रकार की रेलवे ,रोडवेज और पार्किंग जैसी परिवहन सेवाओं के भुगतान के लिए किया जा सकेगा।यह कार्ड देश के उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो हर रोज अपनी यात्रा करने के लिए अनेकों परिवहन साधनों का उपयोग करते है।
Check out here What Is National Transport Card NTC Announced in Union Budget And How to Used its. Full Information In Hindi
Table of Contents
Government To Launch Of National Transport Card Yojana
जाने क्या है नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (एनटीसी) योजना ? वन नेशन वन ट्रांसपोर्ट कार्ड
Narendra Modi सरकार ने अपने दुसरे कार्यकाल के प्रथम बजट 2019-20 नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (एनटीसी) योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इस कार्ड का इस्तेमाल पूरे भारत में बस टिकट ,रेल टिकट,मेट्रो टिकट ,पार्किंग , टोल टैक्स इत्यादि का भुगतान करने के लिए किया जा सकेगा।इस योजना को National Common Mobility Card के तहत जल्द ही लॉन्च कर किया जाएगा।
योजना का पूरा नाम | नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) |
घोषणा | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2019 में |
घोषणा तिथि | 05 जुलाई 2019 |
मन्त्रालय | Ministry of Road Transport and Highways |
लॉन्चिंग डेट | Coming Soon |
वर्तमान स्थिति | ** |
आधिकारिक Transport Website | Coming Soon |
जाने एनटीसी कार्ड कैसे और कहाँ मिलेगा ?
अगर आप भी एनटीसी कार्ड लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा । ये कार्ड आपको Rupay One Nation One Card or National Common Mobility Card के सपोर्ट के साथ देश के तकरीबन 25 बैंकों में उपलब्ध होगा ।
नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड भुगतान कैसे होगा ?
उपभोक्ता नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) को RuPay Card के माध्यम से परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम होंगे और वे इस कार्ड का उपयोग करके Parking fees, Bus Tickets, Railway Tickets, Metro Tickets and Toll Tax का भुगतान कर सकेंगे।
Benefit of National Transport Card Scheme
- इस योजना का फायदा यह होगा कि एक कार्ड के जरिये ही लोग पूरे देश में यात्रा खर्च की राशि का भुगतान कर सकेंगे ।
- इस कार्ड के जरिये बस टिकट ,रेल टिकट,मेट्रो टिकट ,पार्किंग , टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा।
- NTC को RuPay Card द्वारा Access किया जाएगा ।
- देश में तेजी से बढ़ती आबादी के बीच यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी ।
- नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड में MRO (Manufacturing, Repair and Operator) की सुविधा देने की बात भी कही गई है ।
- National Transport Card के द्वारा e.g. monthly passes, season tickets का भी प्रावधान किया जाएगा ।
ये भी पढ़े :
आने वाले समय में भारतीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय की और से ये योजना देश की जनता को यात्रा को अधिक सरल और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है .
भारत सरकार की National Transport Card स्कीम आपको कैसी लगी अपने कीमती सुझाव द्वारा हमे अवश्य बतलाये .इसके लिए निचे दिये कमेंट बॉक्स में लिखे साथ ही इस योजना से सम्बन्धित आपके कोई प्रश्न हो तो वो भी लिखे . धन्यवाद
[…] National Transport Card Yojana […]
[…] National Transport Card Yojana […]