पीएम किसान FPO योजना 2022 : सरकार देगी किसानों को 15 लाख, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

3
PM Kisan FPO Yojana
Advertisement

PM Kisan FPO Yojana 2022 Apply | PM kisan FPO Yojana Registration | पीएम किसान एफपीओ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पीएम किसान FPO योजना 2022 एप्लीकेशन फॉर्म | Farmers will get benefits of 15 lakhs Rupees PM Kisan FPOS Yojana know details In Hindi

नई दिल्ली : खुशखबरी ! केंद्र सरकार द्वारा देश के कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाने एवं किसानों को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Yojana 2022) की शुरुआत की गई है । इस सरकारी योजना के अंतर्गत देश में संचालित FPO (Farmer Producer Organisations) संगठनों द्वारा किसानों को 15-15 लाख रूपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

इस किसान हितेषी योजना ( Farmers Scheme ) से देश के किसानों को अत्यधिक लाभ मिले सकेगा, जानकारी के लिए आपको बता दे की कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ( Central Government ) द्वारा लॉन्च की गई इस PM Kisan FPO Scheme के तहत कुल 4,496 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

PM Kisan FPO Yojana 2022 Highlights In Hindi

योजना का नामपीएम किसान एफपीओ योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीकिसान उत्पादक संगठन
उद्देश्यदेश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://sfacindia.com/FPOS.aspx

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana

Advertisement

FPO का क्या मतलब है ?  (What is FPO)

आइये सबसे पहले बात करते है की एफपीओ (FPO) की फुल फॉर्म क्या है ? तो जानकारी के लिए आपको बता दे की यहाँ एफपीओ की फुल फॉर्म  “Farmer Producer Organization” है, जिसे हिंदी भाषा में हम “किसान उत्पादक संगठन” कहते है ।

अब बात करते है एफपीओ (FPO) संगठन की , इसके तहत कृषि व्यवसाय का कार्य करने वाले कई किसान या कई गाँवों के किसान मिलकर एक किसानों का समूह बना लेते है , यह सभी किसान कंपनी अधिनियम (एक्ट) के तहत उत्पादक कम्पनी के तौर पर स्वयं को रजिस्टर्ड करवाकर कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाते है। एफपीओ संगठन का निर्माण करने और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन का पंजीकरण करवाना होता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

कैसे मिलेंगे पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत 15 लाख रूपये

Farmers will get benefits of 15 lakhs Rupees in PM Kisan FPO Scheme know Full details

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान वर्ग के लिए हाल ही में शुरू की गई, इस PM Kisan FPO Yojana के तहत मिलने वाली 15 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर कंपनी अधिनियम (ACT) के तहत उत्पादक कम्पनी के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । उसके बाद सम्बन्धित विभाग द्वारा इस संगठन (कम्पनी) का काम देखा जाएगा और नियमों के मुताबिक सही पाए जाने पर 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर दी जायेगी । जानकारी के लिए आपको बता दे की एफपीओ संगठन को यह रकम (Amount) तीन सालों में मिलेगी।

महत्वपूर्ण शर्तें जिन्हें आपको पूरा करना होगा

  • योजना के अंतर्गत न्यूनतम 11 किसानों को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन बनाना होगा।
  • पहाड़ी क्षेत्र में संगठन का निर्माण करने के लिए कम से कम 100 किसान जुड़े होने जरूरी हैं।
  • वहीं मैदानी क्षेत्र में संगठन में न्यूनतम 300 किसान जुड़े होने जरूरी हैं।
  • नाबार्ड कंस्ल्टेंसी सर्विसेज संगठन द्वारा आपका काम देखा जाएगा और उसी आधार पर रेटिंग मिलेगी।

नोट : उपरोक्त शर्तों के अलवा और भी कुछ जरूरी शर्तें हैं, जिनका पूरा किया जाना जरूरी है। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए इसे देखें : FPO Scheme Complete Guidelines in Hindi or English

PM Kisan FPO Yojana 2022 के लाभ

  • देश में कृषि क्षेत्र का विस्तार होगा और किसानों के आर्थिक हालात सुधरेंगे।
  • किसानों की प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी।
  • छोटे और सीमांत किसानों के समूह बनाकर उन्हें लाभ दिया जा सकेगा।
  • FPO योजना के अंतर्गत किसान उत्पादक संगठनो को केंद्र सरकार द्वारा 15 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • एक और बड़ा लाभ यह होगा कि किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल जायेगी।
  • एफपीओ सिस्टम में किसानों को उनकी फसलों का अच्छा भाव (रेट) मिल सकेगा ।
  • किसानों के लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा जरूरी सामान खरीदना बेहद आसान होगा।
  •  केंद्र सरकार ने देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन यानी एफपीओ के गठन की तैयारी शुरू कर दी है।

पीएम किसान एफपीओ योजना 2022 में आवेदन कैसे करें ?

किसान उत्पादक संगठन पंजीकरण की प्रक्रिया : देश के जो इच्छुक किसान लाभार्थी इस Pradhanmantri Kisan FPO Scheme 2022 के अंतर्गत अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते है। वो राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, लघु कृषक कृषि व्यापार संघ या राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान FPO (किसान उत्पादक संगठन) बनाने के लिए सबसे पहले किसानों को एक समूह बनाना होगा। इस किसान उत्पादक संगठन में कम से कम 11 सदस्य होने चाहिए। इसके बाद आप कंपनी एक्ट के तहत अपने PM Kisan FPO Yojana संगठन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here