यूपी पीएम स्वनिधि योजना: देश में करोना संकट काल के दौरान लम्बे समय तक चले लॉकडाउन ने देश की पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया. जिसका सबसे अधिक नुकसान रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों को उठाना पड़ा. क्योकि इस लॉकडाउन में उनके पास जो जमा पूंजी थी वो भी पूरी तरह से खत्म हो गई थी ,ऐसे में अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या थी फिर से अपने रोजगार को शुरू करने के लिए पैसा कहाँ से लाये ?
ऐसे कठिन समय में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया गया, इस योजना के तहत छोटे-मोटे धंधे करने वालों रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों को आसान शर्तों पर 10 हजार रुपये का लोन प्रदान किया जा रहा है. इस योजना की घोषणा 14 मई 2020 को की गई थी जिसे 1 मई 2020 को लागु कर दिया गया था .केंद्र सरकार की इस योजना ने देश के लाखों रेहड़ी-पटरी वाले छोटे दुकानदारों के डूब रहे धंधों को फिर से उबार लिया. यूपी के लिए लाखों स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना किसी वरदान से कम नही है जिसकी मदद से इन्हें अपने काम को फिर से शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिल सकी .
यूपी में पीएम स्वनिधि योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी
पीएम मोदी के अनुसार इस योजना के तहत अब तक देश में 25 लाख से भी अधिक स्ट्रीट वेंडर्स अपना आवेदन कर चुके है और इनमे से 12 लाख से अधिक आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है. पीएम मोदी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ अकेले उत्तर प्रदेश से स्वनिधि ऋण योजना 6.50 लाख से ज्यादा आवेदन फॉर्म आये है . जिनमे से करीब 3.75 लाख आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है .
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लोन एग्रीमेंट को स्टेम्प ड्यूटी से भी मुक्त कर दिया गया है . इसके अलावा UP में 6 लाख से भी अधिक रेहड़ी ठेले वालों को हज़ारों रूपये की आर्थिक मदद भी पहुंचाई जा चुकी है .
जानिए आप कैसे उठा सकते है पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
यदि आप भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस पीएम स्वनिधि स्कीम का लाभ उठाना चाहते है और इस अपनी आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए सस्ती दर पर रोजगार शुरू करने के लिए loan प्राप्त करना चाहते है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है . इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप By स्टेप विस्तृत जानकारी आप यहाँ नीचे दिए लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते है .



![[पंजीकरण] मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश 2021 Kanya Sumangala UP (MKSY) Kanya Sumangala Yojana](https://sarkariyojanaform.com/wp-content/uploads/2019/10/Kanya-Sumangala-Yojana-218x150.jpg)



![[PDF] SBI Bank RTGS/NEFT Application Form Download 2024 SBI RTGS NEFT Form PDF Download](https://sarkariyojanaform.com/wp-content/uploads/2021/02/SBI-Form-download-150x150.jpg)


Bhai mai 3month ho gya apply Karka abhi tak loan nhi Mila