Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) 2021 : देश की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी प्रधानमंत्री योजना है जिसके तहत भारत की गरीब और निर्धन जनता के रहने के लिए पक्के घरों का निर्माण करवाया जाता है,आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना ? PMAY योजना की शुरुआत कब की गई थी ? PM आवास योजना का लाभ कौन उठा सकता है ? अब तक इस योजना से कितने लोगों को लाभ मिल चूका है? PMAY योजना के तहत मकान बनवाने के लिए क्या करना होगा ? योजना पात्रता,जरुरी दिशा -निर्देश और पंजीकरण फॉर्म की सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल में हिन्दी भाषा में प्राप्त कर सकते है .
Center Government Scheme & Pradhan Mantri Awas Yojana Full Information In Hindi, About Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Housing for All Urban & Rural, Ministry of Housing and Urban Affairs Government of India
Table of Contents
Pradhan Mantri Awas Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) |
शुरुआत | 25 जून,2015 |
देश | भारत |
मन्त्रालय | Ministry of Housing and Urban Affairs |
Launched by | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | 2022 तक सभी को रहने के लिए घर उपलब्ध करना है। |
योजना में कुल घरों का निर्माण 2015-2022 तक | 20 मिलियन घर |
वर्तमान स्थिति | Active |
Official website | pmaymis.gov.in |
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है ?
पीम आवास योजना के Beneficiary के बारे में जानकारी आर्टिकल के इस भाग में देखें ,यहाँ पर आप जानेगे की योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को मुख्य रूप से सरकार द्वारा उल्लेखित किन नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा.
निम्नलिखित व्यक्ति और परिवार पीम आवास योजना के लिए पात्र हैं:
- परिवार से तात्पर्य यहाँ: एक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे शामिल होंगे।
- लाभार्थी परिवार के पास पहले से खुद का पक्का मकान नहीं होने चाहिए
- व्यक्ति को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – ऐसे परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक की है ।
- निम्न आय समूह (LIG) – ऐसे परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपये तक की है।
- मध्य आय समूह I (MIG I) – 6 से 12 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार।
- निष्क्रिय आय समूह II (MIG II) – 6 से 12 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार।
- EWS और LIG श्रेणियों से संबंधित महिलाएं योजना के लिए पात्र है ।
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)।
उपरोक्त सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करके वाला परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? जाने
अगर आप भी उपरोक्त सभी पात्रता और मानदंडों को पूरा करते है और इस योजना का लाभ उठा कर अपना स्वयं का पक्का मकान प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित माध्यम से PMAY के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं:
- Online form Apply for PMAY
- offline form Apply for PMAY
मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता / सकती हूँ ?
Apply for PMAY using Online Application form. Check Documents Required. Process to Check Application Status online & Download the Form.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन के तहत भी दो तरीके से फॉर्म अप्लाई कर सकता है.
- पहला तरीका : इसके तहत वो अपने नजदीकी किसी CSS (कॉमन सर्विस सेंटर या जन सुविधा केंद्र) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इन केन्द्रों पर आपको 25/- रूपये (वस्तु एवं सेवा कर अतिरिक्त) के रूप में देने होंगे .
- दुसरे तरीका : इसके तहत आप PMKY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं के द्वारा भी आवेदन कर सकते है
यहाँ हम आपको दुसरे तरीके के बारे में विस्तार से बता रहे है की किस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से अपना फॉर्म पंजीकरण करवा सकते है.
Check Out Here Complete Process for How can I Apply for PMAY scheme online ?
- PMKY ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यहाँ दिया है : pmaymis.gov.in पर क्लिक करे.
- अब आपको Citizen Assessment में दिये मेनू में For slum dwellers (झुग्गीयों में रहने वाले ) अथवा Benefit under other 3 components का चयन करे .इसके अलावा यहाँ से आप अपने फॉर्म में बदलाव (Edit Assessment Form) भी कर सकते है , और उसका प्रिंट भी निकल सकते है कभी भी (Print Assessment) और साथ ही साथ आप अपने पंजीकरण फॉर्म की स्तिथि भी कभी चैक कर सकते है.
Track Your Assessment Status - For slum dwellers / Benefit under other 3 components का चयन करने के बाद आपके सामने नीचे चित्र में दिखाए अनुसार Aadhaar or Virtual ID/ Name as per Aadhaar का Option आयेगा आपके सामने उसमे आपको अपना आधार कार्ड के 12 अंकों वाले नंबर और आधार कार्ड पर दिया नाम सही से भरना है.
- अब आपके सामने Pradhan Mantri Awas Yojana का फॉर्म खुल जाएगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है ,इस फॉर्म में आपको आपकी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक सही से भरनी होगी.
Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application in Hindi
फॉर्म में आपको जो जानकारियां भरनी है वो इस प्रकार है जैसे : अपना राज्य ,जिला का नाम ,शहर का नाम, योजना क्षेत्र, PHAY-HFA(u) प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास के तहत लाभार्थी को जिसके तहत सहायता की आवश्यकता हैं (1) Credit Linked Subsidy (2) Affordable Housing in Partnership (3) Beneficiary Led Construction or Enhancement का चयन ,मुखिया का नाम ,पता ,आयु,मौजूदा मकान का मालिकाना ब्यौरा ,बैंक खाता इत्यादि की जानकारी भरनी होगी.
इस फॉर्म को सही से भरने के बाद अंत में आपको कैप्चा कोड भर कर Save बटन पर Ok कर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है .इस प्रकार आप स्वयं के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .
अन्य प्रधानमंत्री योजनओं की सूची यहाँ देखें :
- Ayushman Bharat Yojana
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2019-20
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- Pradhan Mantri Karam Yogi Maan Dhan Yojana 2019
- Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana
Recommended For –
PMAY Scheme Online Application Form 2020-2021 in Hindi, Download Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Form In Hindi,फ्री प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ,प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ (PDF) ,इंदिरा गांधी आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 2020,बीपीएल प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन फॉर्म ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची,Pradhan Mantri Awas Yojana Wikipedia in Hindi
CET Bikaner Bikaner ki Niwas aap kam Yojana bata do
[…] फोन ,कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की सूची देख सकते है […]
[…] [आवेदन] प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) | Pradhan… […]
Labour category ke Hain kirae per
All Modi Sarkar Yojna in One app of current and Upcoming years. मोदी सरकार योजना २०१९-२०/Modi Sarkar Yojna 2019-20 Download app Here
Jhi mai NAME KAMAL KANT MEENA JAIPUR RAJASTHAN INDIA
[…] be easily availed by the eligible household by showing their Parivar Pehchan Patra for example: 1. Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme. 2. Medical benefit/facility: – Ayushman Bharat Scheme etc. 3. Issuance of […]
[…] लिस्ट 2019 : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर […]