इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे भर्ती 2020 अप्रेंटिस के 1000 पदों की वेकेंसी के लिए आज ही करें आवेदन

Railway Integral Coach Factory (ICF) Chennai Recruitment 2020 for 1000 Apprentice Posts, Apply Online @icf.indianrailways.gov.in, 10th Pass Eligible Get Here Full Information In Hindi

0
Railway ICF Chennai Recruitment 2020
Advertisement

Railway ICF Chennai Recruitment 2020: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे भर्ती 2020 के तहत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चैन्नई के लिए रेल मंत्रालय ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना 1000 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । Apprentice Act.-1961 के माध्यम से फ्रेशर व आईटीआई आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ये आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 12वी क्लास पास व आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है । तथा अलग अलग ट्रेड के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी अगर निर्धारित पात्रताओं में योग्यता रखते है तो 4 सितम्बर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , इस Railway ICF Chennai Recruitment 2020 भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनाकं 25 सितम्बर 2020 है ।

Railway ICF Chennai Recruitment 2020 के तहत कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, MLT रेडियोलॉजी, MLT पैथोलॉजी, PASSA, के 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी हमारे इस आर्टिकल में दी गई समस्त जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें जो की निचे के आर्टिकल में दी गई है ।

यूपी पुलिस में दरोगा के 9534 पदों पर निकली बम्पर भर्तियाँ

Highlights of Railway ICF Chennai Recruitment 2020

विभाग रेल मंत्रालय
विज्ञापन संख्या APP/04/2020
पदनाम ट्रेड अप्रेंटिस
कुल पदों की संख्या 1000
आवेदन दिनाकं 4 सितम्बर 2020 से 25 सितम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in

Railway ICF Chennai Recruitment 2020 का पदवार विवरण

पदनाम फ्रेशर पदों की रिक्तियां Ex. ITI पदों की रिक्तियां
कारपेंटर4040
इलेक्ट्रीशियन80120
फिटर120140
मशीनिस्ट4040
पेंटर4040
वेल्डर160130
MLT रेडियोलॉजी04
MLT पैथोलॉजी04
PASSA02
कुल पदों की संख्या 1000

Railway Recruitment Trade Apprentice 2020 में पदवार वेतनमान

इस भर्ती में सलेक्शन के बाद वेतन ट्रेनिग पीरियड के दोरान क्या रहेगा ये जानकारी निम्नानुसार है –

Advertisement
पदनाम शैक्षणिक योग्यतावेतनमान / माह
फ्रेशर 10th क्लास6000/- रूपये
फ्रेशर12th क्लास7000/- रूपये
पूर्व आईटीआई आवेदक ITI7000/- रूपये

Railway Recruitment Trade Apprentice 2020 में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता –

  • फ्रेशर आवेदकों में फिटर, इलेक्ट्रीशियन,मशीननिस्ट – के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी क्लास न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञानं व गणित सब्जेक्ट साथ उतीर्ण होनी आवश्यक है । तथा 12वी क्लास उतीर्ण होनी चाहिए या इसके समकक्ष क्लास पास होनी चाहिये । तथा जिस ट्रेड में अप्लाई कर रहें है उससे सम्बन्धित स्ट्रीम में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है ।
  • फ्रेशर आवेदकों में कारपेंटर और पेंटर – के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी क्लास न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञानं व गणित सब्जेक्ट साथ उतीर्ण होनी आवश्यक है । तथा 12वी क्लास उतीर्ण होनी चाहिए या इसके समकक्ष क्लास पास होनी आवश्यक है ।
  • वेल्डर पदों पर आवेदन के लिए – के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी क्लास न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिये तथा 12वी क्लास उतीर्ण होनी चाहिए या इसके समकक्ष क्लास पास होनी जरूरी है । तथा जिस ट्रेड में अप्लाई कर रहें है उससे सम्बन्धित स्ट्रीम में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है ।
  • MLT रेडियोलॉजी, MLT पैथोलॉजी पदों के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी क्लास फिजिक्स, केमेस्ट्री , बायोलोजी सब्जेक्ट के साथ पास होनी आवश्यक है ।

Railway Recruitment Trade Apprentice 2020 में निर्धारित आयुसीमा व आवेदन शुल्क –

  • इस भर्ती सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है ।
  • ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट निर्धारित है ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष छुट निर्धारित है ।
  • दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष (PWBD) की छूट की निर्धारित है ।
  • इस Railway Recuirtment Trade Apprentice 2020 भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 100/- रूपये निर्धारित किया गया है ।
  • SC/ST, PWD/ व महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

Railway Recruitment Trade Apprentice 2020 में आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड / वोटर आईडी
  2. आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  3. 10, 12th, की मार्कशीट
  4. ITI सर्टिफिकेट
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साईज फोटो
  8. ईमेल आईडी

Important Link

Railway ICF Chennai Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें –

Railway Recruitment Trade Apprentice 2020 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pbicf.in पर जाना होगा । वहां जाकर आपको अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण होते ही आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उसमे मांगी गई सभी जानकारियां भर दे तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका आवेदन इस भर्ती में हो जायेगा ।

प्रिय दोस्तों हमने इस Railway ICF Chennai Recruitment 2020 भर्ती से सम्बन्धित हर प्रकार की जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है । आप की समस्या के समाधान के लिए हम हर समय प्रतिबद्ध है! धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here