Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 Apply Online | Rajasthan High Court Vacancy 2020 | High Court Driver Bharti 2020 | Rajasthan High Court Driver Salary | Rajasthan High Court Vacancy 2020 Exam Date
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 : राजस्थान उच्च न्यायालय ( hcraj ) ने कर्मचारी सेवा नियम 2002 के तहत Chauffeur (Driver) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है । Rajasthan Highcourt Recuirtment 2020 के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर , राजस्थान उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों , राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर में वाहन चालक के 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सीनियर सैकेंडरी (10+2 ) निर्धारित की गई है तथा आवेदक के पास हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस होना आवश्यक है । इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाएगा जिसमे सफल अभिर्थियों को प्रोबेशन के दोरान तो 14600 /- रूपये पारिश्रमिक देय होगा तथा 2 साल का प्रोबेशन पूरा होने के बाद पे मेट्रिक लेवल संख्या L-5 के तहत रूपये 20,800-65,900 /- देय होगा ।
यदि आप राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 में निर्धारित योग्यताओ में पात्रता रखते है तो आप 31 जुलाई 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस raj highcort भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क ,आवेदन कैसे करे आदि हमारे निचे के आलेख में वर्णित है इसीलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें ।
सशस्त्र सीमा बल में 1522 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती
Table of Contents
Highlights of Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020
विभाग | राजस्थान उच्च न्यायालय |
विज्ञापन संख्या | रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/वाहन चालक/2020/388 |
पदनाम | Chauffeur/ वाहन चालक |
कुल पदों की संख्या | 72 |
आवेदन दिनाकं | 31 जुलाई 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://hcraj.nic.in/ |
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 पदवार विवरण-
विभाग | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान |
राजस्थान उच्च न्यायालय | 35 | 20800 – 65900/- रूपये |
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर | 03 | 20800 – 65900/- रूपये |
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर | 03 | 20800 – 65900/- रूपये |
राजस्थान जिला न्यायालय | 31 | 20800 – 65900/- रूपये |
कुल पद | 72 | वेतनमान-पे मेट्रिक लेवल संख्या L-5 के तहत |
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता एंव अन्य पात्रता-
- आवेदक द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) उतीर्ण किया हुआ होना चाहिए ।
- आवेदक के पास वेलीड लाइट ( हल्के वाहन) या हेवी ड्राइविंग ( भारी वाहन) लाइसेंस होना चाहिए ।
- आवेदक के पास वेलीड लाइट या हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होने के साथ साथ इन वाहनों को चलाने का 3 साल का अनुभव (आवेदन करने की दिनाकं 31 अगस्त 2020 तक ) भी होना चाहिए ।
- आवेदक की आँखों की द्रष्टि चश्मे के साथ या बिना चश्मे के 6/6 होनी चाहिए ।
- आवेदक वाहन चलाने में दक्ष होना चाहिए तथा रोड साइड मरम्मत में भी पारंगत होना चाहिए ।
- आवेदक आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ,तथा कार्य की कठिनता को देखते हुए दिव्यांग वर्ग को भर्ती में आवेदन की अनुमति नही है ।
- आवेदक की आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है यानि आवेदक 18 साल से निचे नही होना चाहिये तथा 40 वर्ष आयु से उपर (1 जनवरी 2021 तक ) नही होना चाहिए ।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /अन्य राज्य के आवेदक | राजस्थान राज्य की अनुसचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोग |
400 /- रूपये | 250 /- रूपये |
Release Rajasthan HighCourt Driver Recruitment 2020 Notification
राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती 2020 आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड /वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- इमेल आईडी
- 10+2 मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें –
इस भर्ती में पात्रता रखने वाले आवेदकों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ जाना होगा तथा वहां पर अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण करने के बाद आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां पूर्णत सही भरें । भरने के बाद अपना फॉर्म submit कर दे ,इस तरह आपका फॉर्म Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Ans.राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती 2020 में कुल 72 पदों पर और ड्राईवर के पद पर आवेदन मांगे गये है ।
Ans.राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती 2020 में आवेदन दिनाकं 31 जुलाई 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई है ।
Ans. राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती 2020 आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड /वोटर आईडी,आधार लिंक मोबाईल नम्बर,इमेल आईडी,10+2 मार्कशीट,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट साइज फोटो है ।
प्रिय दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Rajasthan High Court Driver Recruitment 2020 से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको उपलब्ध करवाने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी समस्या का हल करने की हरसम्भव कोशिश करेंगे ….धन्यवाद